Find the Best झट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutझटा meaning in hindi, झटकना meaning in hindi, दिल भी मारे झटके सॉन्ग, rangeela के झटके, नसों में झटके लगना,
Pankaj
#झट पिछा नेहि छोड़ता Puja choudhary22 offcial komal bishnoi Official_star‼️ DIL..JALE. sweety mishra Anshu writer ram singh yadav Bhavesh kalasva kajal saini Richa Rai ( गूंज )
read more#CTK -Funny 0r Die
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया दोनों के दो दो बच्चे थे एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा तो कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए In Caption 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया । दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है । ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे । बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए । दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया । दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है । ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे । बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए । दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब
read moreSambhav jain
तेरे मेरे बीच गुस्ताखियाँ हैं, मेरे तेरे बीच बेईमानियां हैं। तेरे मेरे बीच परेशानियां हैं, मेरे तेरे बीच परछाइयां हैं। हर ख़्वाब मेरा ही तू है, हर घड़ी मेरा हिस्सा भी तू है। तुझसे ही वजूद है, इसलिए तेरा मेरा हर किस्सा भी तू है। तू मुझे पास बुलाती है, मैं झट से चला आता हूँ। मैं तुझे पास बुलाता हूँ, तू झट से चली जाती है। तुझसे इच्छा भी रखता हूँ, तेरे संग से ही जीता हूँ। तेरे इस कोमल चरित्र का, हर पल मैं घूंट पीता हूँ। दिखा दे आज मुझे वो राह, जहाँ सब मेरे अपने हों। बता दे मुझे वो पता, जहाँ मेरे तेरे नहीं गिले शिकबे हों। अक़्सर हार जाता हूँ, इस दर्द ए तन्हाई से भी। बस तू पास बुलाती है, कुछ सितम ए रिहाई से भी। यूँ तो जाम तेरे ही, ऐ ज़िन्दगी आज भी लेता हूँ। तू है ही इतनी अनमोल, तेरे लिये ही मैं जीता हूँ। तो बताइए कैसी लगी ज़िन्दगी से आरजू? #tourdelhi #DearZindagi #life #wod #ctl #nojotopoetry #nojotians #nojotohindi #love Satyaprem Internet Jockey krisha Shivangi Mishra shreshtha Priyanka
तो बताइए कैसी लगी ज़िन्दगी से आरजू? #tourdelhi #DearZindagi #Life wod #CTL #nojotopoetry #nojotians #nojotohindi #Love Satyaprem Internet Jockey krisha Shivangi Mishra shreshtha Priyanka
read moreKK Mishra
आज का ज्ञान कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई,यह किसी दिव्या शर्मा के नाम से थी, एक्सेप्ट करने से पहले सभी प्रोफाईल चेक की कहीं कुछ नहीं मिला,न मानते हुए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया फिर हर स्टेटस पर लाईक कामेन्ट मिलने शुरू हो गये, मैं अपने इस कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ.. सिलसिला आगे बढ़ा रोमांटिक शायरी आने लगी, एक दिन मोहतरमा ने पूछा:-बीवी से प्यार करते हो, मैंने झट कहा_हां, वो चुप हो गई,अगले दिन उसने पूछा:क्या आपकी मैडम सुन्दर है?इस बार भी जबाव दिया: बहुत सुंदर है। अगले दिन:क्या आपकी बीवी अच्छा खाना बनाती है?झट कहा: बहुत ही स्वादिष्ट। कुछ दिन बाद अचानक मैसेज बॉक्स में लिखा"मैं आपके शहर में आईं हूं.. क्या आप मुझसे मिलना चाहोगे?? मैंने कहा: जरूर..तो ठीक है*सिने गार्डन में मिले और मू्वी भी देख लेंगे*! मैंने कहा:मैडम आप आ जाईये मेरे घर पर मेरे बीवी-बच्चो से मिल लेंगे बीवी के हाथ का खाना भी खा कर देखिए। बोली: नहीं मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आएगी,आपको आना है तो आ जाओ। मैंने अपने यहां बुलाने की बहुत कोशिश की पर वो अपनी पसंद की जगह बुलाने पर अड़ी थी..झुझंला कर बोली: ठीक है मै वापिस जा रही हूं। तुम डरपोक अपने घर बैठे रहो।वो आफ लाईन हो गई।..शाम को घर पहुंचा, तो डायनिंग टेबल पर लजीज खाना सजा हुआ था मैंने पत्नी से पूछा कोई आ रहा है क्या खाने पर?? वो बोली.. हां*दिव्या शर्मा*आ रही है। मैंने कहा:क्या ?? वो तुम्हें कहां मिली, तुम उसे कैसे जानती हो?? तसल्ली रखिए साहब वो*में*ही थी..आप मेरी जासूसी मिशन के दौरान पास हुए...आओ मेरे सच्चे हमसफर खाना खाओ.. टाईम रहते मैंने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक नहीं किया होता...तोआज मैं यह पोस्ट करने लायक ना होता...!!
वक्त का मुसाफ़िर
झट से सूरज डूब जाता है समंदर मे, झट से दिख जाता है चाँद आसमान मे , क्या है इन दोनों के खफ़ा होने का मसला कोई दिखता है दिन मे तो कोई दिखता है रात मे....
अजय 'निलय'
...एक तुम्हारा यूँ रूठ जाना... ...रूठ के फिर झट से मुस्काना... ...मुस्काकर नजदीक आकर,झट से हमको गले लगाना... ...गीत निलय के तुमको गाते,गाते हर इक याद में... ...ऐसे तुम रहते हो दिलबर,मेरे हर जज़्बात में... ...अजय 'निलय... ...गीत - मेरे हर जज़्बात में... ...गीत लेखक - अजय 'निलय'...
...गीत - मेरे हर जज़्बात में... ...गीत लेखक - अजय 'निलय'...
read moreAnil Siwach
।।श्री हरिः।। 35 - क्या करेगा? 'कनूँ ! तू खो जाय तो क्या करेगा?' तोक दौड़ा-दौडा आया और कन्हाई का दक्षिण कर पकड़कर पूछ बैठा। आपको यह प्रश्न बहुत अटपटा-असंगत लग सकता है। यह तो ऐसा ही प्रश्न है जैसे कोई पूछे कि 'सूर्य आकाश में खो जाय तो क्या करे?' भला यह व्रजराजकुमार वृन्दावन में खो कैसे सकता है? लेकिन तोक तो गोपकुमारों में सबसे छोटा है। उसके लिए कोई प्रश्न अटपटा नहीं है। कृष्ण के समान ही इन्दीवर सुन्दर, वैसी ही घुंघराली अलकों में मयूर-पिच्छ लगाये, पीताम्बर की कछनी-उत्तरीयधारी वनमाली तोक केवल, आ
read moreKavi Karauli
आहिस्ता आहिस्ता वो पास आई मेरे... झट से उठाई पलकें मेरी... ख्यावो से किताबी सायरा बन गयी... झट से बनाईं उसने गजले मेरी... कवि करौली
Mayank Chunnu Singh
नालायक. ✍🏻 नालायक देर रात अचानक ही पिता जी की तबियत बिगड़ गयी। आहट पाते ही उनका नालायक बेटा उनके सामने था। माँ ड्राईवर बुलाने की बात कह रही थी, पर उसने सोचा अब इतनी रात को इतना जल्दी ड्राईवर कहाँ आ पायेगा ????? यह कहते हुये उसने सहज जिद और अपने मजबूत कंधो के सहारे बाऊजी को कार में बिठाया और तेज़ी से हॉस्पिटल की ओर भागा।
✍🏻 नालायक देर रात अचानक ही पिता जी की तबियत बिगड़ गयी। आहट पाते ही उनका नालायक बेटा उनके सामने था। माँ ड्राईवर बुलाने की बात कह रही थी, पर उसने सोचा अब इतनी रात को इतना जल्दी ड्राईवर कहाँ आ पायेगा ????? यह कहते हुये उसने सहज जिद और अपने मजबूत कंधो के सहारे बाऊजी को कार में बिठाया और तेज़ी से हॉस्पिटल की ओर भागा।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 52 - उपहार 'दादा! बता तो मैं क्या लाया हूँ?' पीताम्बर के भीतर कोई गोल वस्तु छिपाये यह श्यामसुंदर दौड़ा-दौड़ा हंसता-हंसता आया और दाऊ के सामने बैठ गया। किसी गोपकुमार को - कहना यह चाहिए कि व्रज में किसी को, स्वयं दाऊ को भी कोई सुंदर स्वादिष्ट या आकर्षक वस्तु मिले तो वह उसी समय कृष्णचंद्र के लिए सुरक्षित हो जायगी। उसे पाने वाला झटपट श्याम के पास उसे पहुंचाना चाहेगा। और यह श्याम - कोई रत्न, कोई बड़ा - सा पुष्प - गुच्छ, कोई सुंदर फल, कोई लुभावना फूल, कोई भी वस्तु जो इसे पसंद आ जाय,
read more