Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आर्टिकल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आर्टिकल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutआर्टिकल 15 क्या है, धारा और आर्टिकल में डिफरेंट, आर्टिकल का हिंदी मीनिंग, आर्टिकल किसे कहते हैं, व्हाट इस थे आर्टिकल ३७०,

  • 5 Followers
  • 50 Stories

Ankit Trivedi

#आर्टिकल next page second page #treanding #Fantastic #selfhate

read more
कहां लोग अपना घर - बार छोड़ - छाड़ कर, हताश होकर पलायन कर रहे, जहां लोग अपनी पुरखो कि जामिन छोड़कर दूसरे देशों की तरफ चल पड़े है, जहां इतनी मुसीबत है, जहां लोग ईश आस मैं हर पल रो रहे है की वह वहां से कब निकलेंगे, आजाद होंगे। वही दूसरे तरफ लोगो को मजा आ राहा हैं। तभी मेरे हाथो पर झाऊलाल जी के छूने का इष्पर्श हुआ,(शायद वह काफी देर से मुझे पुकार रहे थे)। उन्होंने मुझसे कहा क्या अंकित भाई किधर चले गए। मैं हड़बड़ी में बोला कही... कही... कही तो नही झाऊलाल भाई, उन्होंने बात को आगे बड़ाते हुए बोले लगता है रूस जीत जायेगा। मैं भी उनके हां मे हां मिलता चला गया। वो  कब अपनी बात कह कर चले गए मुझे पता ही नही चला जब मैं अपने सोच से निकला तो पता चला की यहां मेरे व चिड़ियों के कलरव की अलावा और दूजा कोई भी नहीं था। बात सिर्फ झाऊलाल जी की नहीं है यह बात उन तमाम लोगों की है जो अपनी दिन दशा न देखकर दूसरे के दिन दशा पर हंसते हैं'....। गलती तो इनकी भी नहीं है, जिस प्रकार न्यूज़ एंकर न्यूज़ दिखाते हैं उससे तो कोई भी प्रभावित होगा। वह चाहे मैं हूं या कोई भी हो। ये युद्ध के दिन उनके लिए तो स्वास का काम कर रही है वह टेबल ठोक - ठोक कर बड़ी - बड़ी आंखें ऐसी बात बोलते जैसे अभी अभी युद्ध स्थल से चले आ रहे हो। वह ऐसे ऐसे बातें करते हैं जिसको सुन कर कोई भी विश्वास कर ले कि हां इस देश में है घटना घटित हुआ है। कुछ न्यूज़ एंकर ऐसे बोलते हैं कि वह अभी-अभी पुतिन से मिलकर आ रहे है। बोलेंगे आज की सबसे बड़ी खबर, सबसे पहले हमारी खबर में' वह कुछ बातें ऐसे बोलते हैं जैसे लगता है कि वह अभी अभी पुतिन से मिलकर चले आ रहे हो। वह बोलेंगे देखिए देखिए देखिए  "सबसे पहले क्या चल रहा है पुतिन के दिमाग क्या चल रहा है  सबसे पहले हमारी न्यूज़" जिस तरह वह रूस की रणनीतियां बताते हैं अगर जो सरकार देख ले तो बेहोश हो जाएगी कि जो रणनीति हम बनाये ही नहीं वह इन्हे कैसे पता चल जाता है।। आज तो असली युद्ध यह न्यूज़ एंकर वाले लड़ रहे हैं। वह अपने-अपने न्यूज़ चैनल इस तरह बढ़ा चढ़ा कर न्यूज दिखाते हैं कि आम जनता उस पर आसानी से विश्वास कर ले, और उन्हीं का चैनल देखें। मुझे तो समझ में ही नहीं आता यह लोग लड़ते ही क्यों है।

"जब सारे युद्ध समाप्त हो जाएंगे
तब भी तितली इतनी ही सुंदर रहेगी"।।

©Expoler Ankit Trivedi #आर्टिकल  next page second page #treanding #Fantastic 

#selfhate

Ek villain

#आर्टिकल ओं के बिना जीना बेकार #KashmiriFiles

read more
चुनाव परिणाम के संदर्भ में अब आर्टिकल केवल चौराहे पान की दुकान और गांव के चौपाल के पूर्व साथी लोगों को तक ही सिमट रही है अब तो आर्टिकल एसएमएस फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और यूट्यूब के माध्यम से चुटकियों में जिओ की खुशबू की तरह सभी देशों में फैल जाती हैं इस वजह से देखो वही आर्टिकल लगाने में मशगूल है फिर भले क्रिकेट का मैच हो या चुनाव के बीच मैदान हो या मतदाता का परिणाम बॉलीवुड के सितारे की शादी हो जाएगी बर्बादी हो या आर्टिकल आर्टिकल लगाने से मतलब होता है आर्टिकल लगाने का काम हमारे घर परिवारों में खूब होता है परिवार वाले आर्टिकल लगाते हैं कि हमारा बच्चा पड़ेगा लिखेगा बनेगा शाम लेकिन वह बच्चा बड़ा होकर कोई ना कोई ऐसी हरकत ना जान दे देता है जिससे माहौल एजेंडा में बदला जाता है याद करे जब आप 50 साल से राज करने के बाद 2 डिजिट पर अटकी देश की सबसे पुरानी पार्टी के अंदर आपने अपनी कार्रवाइयों को चलाते अपनी जीत को भेजा अनुमान लगाते हुए 8 साल पहले चुनाव में बिना गठबंधन के अकेले उतारने का निर्णय लिया था जिसके चलते उसकी आया है आना है तो फिर हमारे 24 * 7 ओ दिन चलने वाले 1760 चैनल वाले भी पीछे क्यों रहें वह भी आर्टिकल लगाने के बाजार के पीछे छुपे ना फिर नुकसान को देखते हुए आप भी हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव परिणामों पर अपनी आर्टिकल ओं की एजेंडा पोल लेकर तैयार खड़े हैं

©Ek villain #आर्टिकल ओं के बिना जीना बेकार

#KashmiriFiles

Bipin Sen

गुस्सा आने से कैसे रोके ? How to control anger ? गुस्सा या क्रोध को रोकने या कण्ट्रोल करने के तरीके जानने से पहले हमे ये जान लेना जरूरी है की गुस्सा क्यों और कैसे आता है. आप पूछेंगे की अरे ये भी कोई जानने वाली बात है की गुस्सा क्यों आता है, ये तो हमे पता ही है की अगर कोई कुछ गलत करता है तो उसपर हमें गुस्सा आता है. या फिर कोई चीज अगर हमारे मुताबिक नहीं होता है तो भी हमें गुस्सा आता है. ये बात तो बिलकुल क्लियर ही है. हाँ ये बात सही है लेकिन ये सिर्फ ऊपर ऊपर का सच है गुस्सा आने का प्रमुख कारन कुछ

read more
गुस्सा आने से कैसे रोके ? How to control anger ?

गुस्सा या क्रोध को रोकने या कण्ट्रोल करने के तरीके जानने से पहले हमे ये जान लेना जरूरी है की गुस्सा क्यों और कैसे आता है. आप पूछेंगे की अरे ये भी कोई जानने वाली बात है की गुस्सा क्यों आता है, ये तो हमे पता ही है की अगर कोई कुछ गलत करता है तो उसपर हमें गुस्सा आता है. या फिर कोई चीज अगर हमारे मुताबिक नहीं होता है तो भी हमें गुस्सा आता है. ये बात तो बिलकुल क्लियर ही है.

हाँ ये बात सही है लेकिन ये सिर्फ ऊपर ऊपर का सच है गुस्सा आने का प्रमुख कारन कुछ

Sachin Om Gupta

"नोंक-झोंक" कुछ भूंख सी लग रही है कुछ बना दो खाने को | टाई की नॉट ढीली करते हुए करन ने कहा | निशा "अरे खुद बना लो कुछ | मैं कुछ आर्टिकल लिख रही हूँ | आज एक अख़बार को भेजना है , "अभी- अभी कुछ देर पहले अख़बार के एडिटर रहमत भाई का फ़ोन आया था ,की जल्दी भेजो " करन ने निशा से कहा की एक कप चाय बना दो फिर लिखती रहना | बहुत थक गया हूँ आज !! निशा गुस्से में बोली आप कब नहीं थकते , जब देखो थके हुए से रहते हो !!

read more
  "नोंक-झोंक"

कुछ भूंख सी लग रही है कुछ बना दो खाने को | टाई की नॉट ढीली करते हुए करन ने कहा |
निशा "अरे खुद बना लो कुछ | मैं कुछ आर्टिकल लिख रही हूँ | 
आज एक अख़बार को भेजना है , "अभी- अभी कुछ देर पहले अख़बार के एडिटर रहमत भाई का फ़ोन आया था ,की जल्दी भेजो "
करन ने निशा से कहा की एक कप चाय बना दो फिर लिखती रहना |
बहुत थक गया हूँ आज !!
निशा गुस्से में बोली आप कब नहीं थकते , जब देखो थके हुए से रहते हो !!


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile