Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कैंसर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कैंसर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकैंसर कितने प्रकार का होता है, सिगरेट से होने वाले कैंसर के लक्षण, कैंसर क्या है, पोस्टेड कैंसर क्या है, कैसे होता है कैंसर,

  • 35 Followers
  • 41 Stories

अदनासा-

सुशांत राजभर

#WorldCancerDay उनकी दुआ भी खूब रंग लाई वरना खाली दवा के सहारे तो बच पाना नामुमकिन था मेरा #कैंसर #CancerDay

read more

Mukesh Poonia

#WorldCancerDay #कैंसर आपको कभी नहीं हो सकता क्योंकि आप उससे कहीं अधिक हैं। जागरूक रहें और इस #बीमारी के #खिलाफ #डटकर खड़े रहें।

read more

Dr. Satyendra Sharma #कलमसत्यकी

मेरा देश मेरा दायिच्व पर्यावरण मित्र कपड़े का झोला। #प्लास्टिक #कैंसर #Plastic #Health

read more

दिनेश कुशभुवनपुरी

Poonam Ritu Sen


कैंसर पीड़ित बूढ़ी माँ के दोनों बेटे लड़ रहे थे कि उनके जाने के बाद एक को जमीन का ज्यादा हिस्सा मिल रहा और एक को ज्यादा गहने मिल रहे। बंटवारे की ये लड़ाई किसी दिन इतनी बढ़ गयी की बात अब कोर्ट में जा पहुंची थी।
आठ महीने के खींचातानी के बाद जज साहब ने आखिरकार फैसला सुनाया- "तमाम मुद्दों और गवाहों को मद्देनजर रखते हुए अदालत इस नतीजे में पहुंची है कि बूढ़ी माँ के सभी जमीन,जायदाद और गहने के वारिस उनके दोनों बेटे नहीं बल्कि असली हकदार उनकी बेटी है,जिसने इस मुश्किल हालात में भी अपनी माँ का साथ नहीं छोड़ा और पूरी निष्ठा के साथ उनका इलाज कराकर सेहत का भी ख्याल रखा।"
इतना सुनते ही दोनों बेटों के होश उड़ गये और मन ही मन खुद को कोसने लगे और बोले 'कुछ नहीं से थोड़ा ही भला था'
 Half a loaf is better than no bread #shortstory
#HalfBT #BoostThyself #BTTalks #yqbaba #yqdidi #cancer #कैंसर #पीड़ित #माँ #खींचातानी #जमीन #जायदाद #निष्ठा #तमाम #गवाह #अदालत #judge #हालात #हकदार #सेहत #yqtales

B Pawar

कैंसर 👇यहां नीचे पूरा पढ़े 👇 सर्द सुबह में शहर जगा था उस सुबह कुछ अलग नही था गली में मृत श्वान पड़ा था मक्खियां भिनभिना रही थी

read more
ऐसे में
कौन कुत्ता उसका घाव चाटता
कौन कुत्ता उसका दर्द बांटता
कौन कुत्ता उसका रोना अलापता
पर वो वापिस मोहल्ले
में आया इस आशा से
कोई उसकी पीड़ा को अंत दे
पर किसी ने मदद नही की
मैंने भी नही
पर भगवान ने की थी
उसे दर्द से छुटकारा देकर
उसने अपनी नश्वर देह का सौदा किया
फिर खुदको भगवान को सौप दिया
और सो गया तमाशा देखता हुआ
सुबह निगम की कचरागाड़ी आयी
कचरे में दबाकर ले गयी
ताकि बास दूर तक ना फैले
ताकि बिरादरी वाले सूंघकर ना आ जाएं
मरने के बाद दावत उड़ाने।
 कैंसर
👇यहां नीचे पूरा पढ़े 👇


सर्द सुबह में शहर जगा था
उस सुबह कुछ अलग नही था
गली में मृत श्वान पड़ा था
मक्खियां भिनभिना रही थी

Anis Akhtar

Divyanshu Pathak

कभी #किसान और उसकी ज़रूरतों के बारे में भी सोचिये। कभी #जलवायुपरिवर्तन और उभरते नए नए रोगों के बारे में सोचिये। #आत्महत्या करना भी एक मानसिक रोग है। देश में बढ़ते #कैंसर के साथ ही ये #बलात्कार भी एक महामारी जैसा बन चुका है ये रक्त बीज सा देश के हर कोने तक फैल गया है। #पाठकपुराण

read more
एक सच ये भी है कि सरकारों ने नोट और वोट से ज़्यादा कुछ सोचा ही नहीं। कभी #किसान और उसकी ज़रूरतों के बारे में भी सोचिये। कभी #जलवायुपरिवर्तन और उभरते नए नए रोगों के बारे में सोचिये। #आत्महत्या करना भी एक मानसिक रोग है। देश में बढ़ते #कैंसर के साथ ही ये #बलात्कार भी एक महामारी जैसा बन चुका है ये रक्त बीज सा देश के हर कोने तक फैल गया है।
#पाठकपुराण ।

Manjiri N

#कैंसर तो एक बहाना है ख़ुदा के बन्दे तू क्यों घबराता है?

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile