Find the Best संतुलित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसंतुलित आहार क्या है, संतुलित आहार की परिभाषा, संतुलित आहार की विशेषता, संतुलित आहार का चित्र, समीकरणों को संतुलित कीजिए,
Vibha Katare
मैं नीम की निबौली नहीं हूँ न चाशनी में लिपटी जलेबी हूँ, मैं कठोर शिल नहीं हूँ न कपास पुष्प सी कोमल हूँ, मैं सिंधु की लहर नहीं हूँ न कूप का शीतल जल हूँ, क्यों तलाशते हो मुझको सिर्फ अक्षों के किनारों पर, तुम पाओगे मुझको क्रोध और प्रेम के बीच उठती तरंगों पर, स्वार्थ और समर्पण के बीच उभरते रंगों पर, चंचलता और परिपक्वता के बीच निखरते जीवन पर, मृदुभाषिता और स्पष्टवादिता के बीच कहीं संतुलित होते, हमेशा मूलबिन्दु के इर्दगिर्द ही घूमते हुए ! #नारी #संतुलित #मूलबिन्दु #हिंदी_कविता #yqdidi
#नारी #संतुलित #मूलबिन्दु #हिंदी_कविता #yqdidi
read moreEk villain
वर्ष 1996 के आम चुनाव के पहले तक देश की सबसे मजबूत और प्रभावी कांग्रेस पार्टी होती थी तमिलनाडु जैसे कुछ राज्यों में इसकी ताकत ना के बराबर रह गई थी लेकिन अब तक राजनीतिक और राजनीतिक गठबंधन ओं के केंद्र में कांग्रेस ही होती थी चाहे समर्थन हो या विरोधी पूर्व राजनीति उसी के इर्द-गिर्द घूमती थी भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी शिवसेना सरकार में अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि 1 दिन सूरज उगेगा कमल खिलेगा कमल खिलने का जो सिलसिला शुरू हो चुका है भारतीय जनता पार्टी में मौजूद भाजप भाजपा की इस जीत से राजनीति में कुछ नई परंपराओं की उम्मीद की जा सकती है यह की सकारात्मक नजरिए से उनकी वह वोट मांगा जा सकता है और जनता उसे अनुरोध को स्वीकार कर सकती है यह सकारात्मकता ही असर कहां जाएगा इस के दौर में उत्तर प्रदेश में पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महिला सामान्य बातचीत में या मानने में नहीं इसकी की योगी आदिनाथ की अगुवाई में चल रही सरकार की वजह से उन्हें गुंडा मवाली का सामना नहीं करना पड़ता है उत्तर प्रदेश के चुनाव में अखिलेश यादव तीन हरे रंग पर ज्यादा भरोसा कर रहे थे कृषि कानून विरोधी आंदोलनकारी की हरी टोपी में हरे भरे खेतों का नुकसान पहुंचने वाले बेसहारा पशुओं के साथ ही इस्लाम के हरे रंग कोरोनावायरस किया लेकिन जिस पश्चिम उत्तर प्रदेश में कृषि विरोधी आंदोलन का सबसे ज्यादा असर था वह भी जादू ने चलाया अखिलेश यादव की बदली हुई भाषा और मीडिया से लेकर पुलिस वालों के आक्रमण और उनके समर्थन को ही भले ही पसंद आया हो लेकिन आम मतदाताओं को अच्छा नहीं ©Ek villain #संतुलित भविष्य के सपने का फैसला #adventure
#संतुलित भविष्य के सपने का फैसला #adventure
read moreEk villain
जब हम जीवन यात्रा को संतुलित आहार देकर तभी हमारे जीवन में ना संप्रदायिकता होगी ना ही मैं तो नगर छावनी ना अमीर गरीब का भेद हो गाना ऊंच नीच का हो गाना गला कट प्रतिशत होगी ना अंधविश्वास होगा और ना ही अर्थ सुनने परंपराओं में क्यों ना हम जीवन को इस क्रम को जारी रखते हुए ऐसे जीवन की कल्पना को साकार करें अध्यात्मिक के क्षेत्र में अकेले जीने की बात आत्मविश्वास का एक सार्थक पर्यटन है क्योंकि वह सौदा आध्यात्मिक चिंतन रहता है व्यक्ति अकेले जन्नत है और अकेले मरता है जहां कोई अपना पराया नहीं है सुख-दुख भी स्वयं द्वारा कृत कर्म का फल है हम असंतुलित जीवन दर्शन को सामान रखकर जीवन को अधिक सार्थक बना सकते हैं ऐसा ही सोच को विकसित करते हुए हम एक नए जीवन की यात्रा कर उठे चले नई पदचिन्ह बनाते हुए जीवन के सार्थक मुकाम तक पहुंचे मैं जो कहता सत्य वही है तू जो कहता सत नहीं है आग्रह की इस वृद्धि को हम छोड़े भगवान महावीर का एकांत दर्शन हमारे जीवन का भी दर्शन हो हम सब आगरा और हम को हल्का कर कर रहे यात्रा करेंगे तभी जीवन अधिक सुखद और सार्थक होगा हमारी जीवन यात्रा को सार्थक बनाने के लिए जरूरी है प्रतिस्पर्धा की होड़ में ना दौड़े स्वयं को फूलों को ईमानदार से स्वीकार करें उतावले पन में गुणवत्ता को ना घटाएं समस्याओं से घबराएं नहीं समाधान खोजने में शक्ति लगाएं हर व्यक्ति नया सोच नहीं ©Ek villain #संतुलित जीवन यात्रा #promiseday
#संतुलित जीवन यात्रा #promiseday
read moretehzibasheikh👩💻
संतुलित आहार मानव शरीर के लिए बहुत जरुरी है। यह शरीर में संतुलन बनाये रखता है। संतुलित आहार में हर तरह के तत्व मौजूद होते है जैसे फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, प्रोटीन और कैल्शियम आदि। ये सारे तत्व शरीर के लिए अति-आवश्यक होते है। संपूर्ण पोषण से भरपूर भोजन ही संतुलित आहार कहलाता है।
read moreKamal bhansali
जिंदगी हूं मैं आपकी साहब बड़ी मुराद से आपको मिली जरा समझिये मेरी लय को हर पल धड़कती होकर तन्मय चाहती इतना ही हूं आपसे अपने शरीर को संतुलित रखीये सुबह व्ययाम और ज्यादा पैदल चलिये उचित बोलिये और संतुलित खाहिये मेहरवानी मुझ पर यह हर पल कीजिये साथ मेरा जरा इस तरह निभाइये आखिर हूं आपकी ना अपनों की बात सुनियेना ✍💝कमल भंसाली जिंदगी हूं आपकी
जिंदगी हूं आपकी
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited