Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उदाहरण Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उदाहरण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसत्यासत्य का समास का उदाहरण है, जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है, राजपुत्र का समास का उदाहरण है, गुणवाचक विशेषण के उदाहरण in marathi, खरीफ की फसल के उदाहरण,

  • 16 Followers
  • 102 Stories

Vickram

एक पौधा,,, जीवन का जीता जागता उदाहरण,,, #जीवन #पौधा #उदाहरण #शोहबत_समाज #माहौल #दिनचर्या #अपने_पराये

read more

Vickram

संदीप मौर्य

#maaPapa

read more

शब्दिता

#WinterSunset देखो इन वृक्षों ने दी है, धूप में तप्त मनुष्य को छांव , फल‌‌ , शुद्ध वायु आदि फिर भी अपने #भौतिक सुख हित इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए उत्पन्न करता बर्बादी...

read more

शब्दिता

आज बाहर कुछ क्षण के लिए भ्रमण किया तो एक घर से आवाज़ आई 
" दुर्गम काज जगत के जेते‌ ।
 सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।। "
जो एक दादी थी,
और यही पंक्तियां उनका पोता दोहरा रहा 
मेरे मन में प्रसन्नता हुई और समस्त समस्याएं भूल कर एक भीनी सी मुस्कुराहट चेहरे पर आ गई ।

जैसे वह दादी जब समाज में संस्कृति की हानि हो रही है वह उस पोते में बीज डाल रहीं हैं संस्कृति का...... #अनुभूति
#अनुभव
#उदाहरण
#संस्कृति
#संरक्षण

Anju Yadav

कहते है ज़िंदगी जीना आसान नहीं
हर रास्तों में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता है
     उस मोड़ पर भी आना पड़ता है
      जिस मोड़ को हमने सोचा भी ना होता है
उस "वक्त" अपनो का सहारा चाहिए होता है
पर उसी वक्त कोई अपना ना होता है
      यू ही आंसू बहाकर मन बहलाना ही अच्छा होता है
      या फिर दर्द को ताकत बनाकर सह लेना 
       ही उसका मरहम होता है
कठिन वक्त के जख्म बहुत गहरे जरूर होते है
पर आने वाले भविष्य मे वह सिख का उदाहरण बन जाता है।

       #zindagi #कठिनाई #सफर#उदाहरण

shuny manthan

The mountain, जो अदृश्य है उसको ही मनुष्यों ने नाम दिया निराकार। उदाहरण के लिए लेजर किरणें अदृश्य होती है 
लेकिन इनकी शक्ति इतनी कि पृथ्वी से ही 
उपग्रहों को नष्ट करने की क्षमता महज एक 
छोटा सा उदाहरण मात्र ही है। इसी प्रकार एक निराकार/अदृश्य शिव  सारी शक्तियों का स्रोत 
है। इसलिए यह कहना कि आत्मा निराकार है 
वह कुछ नहीं कर सकती यह हमारा भ्रम ही 
कहलाएगा। यह बात मायने नहीं रखती कि 
जीव के अंदर है या बाहर। #mountainclimbing

SucceSS StuDY IQ

-✍️ "वक्त आपका है चाहे तो #सोना बना लो, या फिर #सोने में #गुजार दो, #दुनिया आप के #उदाहरण से #बदलेगी आपकी #राय से नहीं...!!!" 🍀☘️🍀☘️🍀☘️🍀☘️🍀☘️

read more
"वक्त आपका है 
चाहे तो सोना बना लो,
 या फिर सोने में गुजार दो, 
दुनिया आप के उदाहरण से बदलेगी 
आपकी राय से नहीं...!!!" -✍️ "वक्त आपका है 
चाहे तो #सोना बना लो,
 या फिर #सोने में #गुजार दो, 
#दुनिया आप के #उदाहरण से #बदलेगी 
आपकी #राय से नहीं...!!!"
🍀☘️🍀☘️🍀☘️🍀☘️🍀☘️

Sudhanshu Ojha

read more
बहुत आसान होता है कोई उदाहरण पेश करना लेकिन..
बहुत कठिन होता है खुद कोई उदाहरण बनना..।

Gireesh Sonwal

aaj ka

read more
क्या कर रहे हैं आज के मां बाप और कहां जा रहा है आज का युवा मैं बात करूं पढ़ाई की तो हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा डॉक्टर इंजीनियर कलेक्टर बने या  किसी सरकारी पद पर कार्यरत हो मगर शायद यह भूल जाते हैं कि हर व्यक्ति का माइंडसेट अलग अलग होता है दृष्टिकोण अलग होता है हर किसी व्यक्ति में अपने आप में एक अलग टैलेंट होता है जिसका उदाहरण क्रिकेट ,शिक्षा ,प्रशासन मैनेजमेंट ,संगीत ,खेल... इत्यादि है

उदाहरण के तौर पर मैं बात करूं सचिन तेंदुलकर की यदि उनके मां-बाप सोचते हैं की हमें बच्चे को डॉक्टर ही बनाना है या जबरदस्त की जाती तो शायद आज यह भारत देश एक महान क्रिकेटर को खो देता 

ठीक इसी तरह में बात करूं देश के दिग्गज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाने वाले कवि डॉक्टर कुमार विश्वास यदि इंजीनियरिंग में भी जबरदस्ती करते तो हो सकता है वह एक इंजीनियर बन जाते मगर यह देश महान कवि से हाथ धो बैठता

 मेरा यह लेख  तमाम उन अभिभावको  के नाम है जो अपने बच्चों का भविष्य किसी दूसरे के कहने सुनने पर निर्धारित करते हैं , किसी दूसरे के बच्चों को देखने पर या अपनी मनमर्जीया  थोप देते हैं और कहते हैं कि तुम्हें ऐसा बनना है वैसा बनना है इससे हो सकता है शायद जबरदस्ती करने पर वह उनकी बातों को सत्य तो कर दे मगर एक सफल व्यक्ति और समाज का एक सफलतम  व्यक्तित्व चरित्र  निर्माण कभी नहीं कर पाएगा एवं  जीवन भर उस घुटन भरी जिंदगी को सहता रहेगा जिसका वह हकदार नहीं

 अतः जरूरत है कि उनके टैलेंट की पहचान कर उन्हें राह दिखाई जाए ना की जबरदस्ती थोपी जाए ,
हमारी कमी यह रहती है की हम सर्वप्रथम यह देखते हैं कि सामने वाला इतने से टाइम में सफल हो गया तुम्हें भी ऐसा ही करना है यह क्यों नहीं समझते कि हर कार्य की कार्यविधि अलग-अलग होती है 

जब मां-बाप  जिसने परवरिश की है बो ही नहीं समझ पाए तो किसी अनजान शख्स से सलाह लेने पर वह क्या बता पाएगा कि उनकी बच्चे का भविष्य किसमें है  
इस बात को उस बच्चे के निकटतम व्यक्ति या जिनके आंचल की छांव में वह पला बड़ा है जहां अपनी कर्मभूमि रच रहा है वही लोग समझ सकते हैं कोई दूसरा नहीं

 हर शख्स में एक प्रतिभा छुपी हुई होती है, उस प्रतिभा को उभारने में और समाज के हितकारी बनाने में अपना योगदान दें ना की एक उज्जवल भविष्य को मारने में
....  .      

.........
लेखक:
कुमार गिरीश 
9667713522 aaj ka
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile