Find the Best पश्चिमी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसंस्कृतिकरण और पश्चिमीकरण,
Ek villain
वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध माना जाए या नहीं अब इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगा दरअसल वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध के दायरे में लाने के लिए मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट की 2 संस्थाएं खंडपीठ ने अलग-अलग फैसला माना सुनाया था जिसके बाद ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन और अन्य याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया भारतीय दंड संहिता आईपीएस की धारा 375 में दुष्कर्म को अपराध माना गया है लेकिन इस अपराध का उपवास दो कहता है कि अगर विवाह के बाद कोई पति अपनी पत्नी की सहमति के बिना और से संबंध बनाता है तो संयुक्त राष्ट्र की प्रोग्रेस ऑफ वर्ल्ड वूमेन 2019 और 20 की रिपोर्ट बताती है कि 185 देशों में 77 देश ऐसे हैं जहां विवाह दुष्कर्म को अपराध मानते हैं बाकी 108 में से 74 देश ऐसे हैं जहां महिलाओं को अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत करने का अधिकार है वहीं भारत समेत 34 देशों से हैं जहां वैवाहिक दुष्कर्म को लेकर कोई कानून नहीं है ऐसे में देश में भी कोई लोग द्वारा वैवाहिक दूसरों को अपराध के दायरे में लाने की मांग की जा रही है ©Ek villain #पश्चिमी देशों द्वारा विवाहित दुष्कर्म को अपराध घोषित करने का पैमाना बनाकर इसे भारत जैसे समाज पर थोपना सही नहीं होगा #diary
anil kumar y625163
पूर्वी चीन के हानचाओ शहर में स्थित पश्चिमी झील अपने असाधारण प्राकृतिक सौंदर्य के कारण विश्वविख्यात है। 14वीं शताब्दी में इटली के मशहूर यात्री मार्कोपोलो जब हानचाओ आया, उसने पश्चिमी झील की खूबसूरती देख कर उस की इन शब्दों में सराहना की कि "जब मैं यहां पहुंचा, तो लगा जैसे मैं स्वर्ग में आ गया हूँ।" पश्चिमी झील पूर्वी चीन के चेच्यांग प्रांत की राजधानी हानचाओ शहर का एक मोती मानी जाती है । वह तीनों तरफ पहाड़ों से घिरी है, झील के पानी स्वच्छ और दृश्य मनमोहक है। चीन के प्राचीन महाकवि पाई च्युई और सु त
read moreLakhvir Singh Rathore"LKV"
केरल में बाढ़ और बारिश से भयंकर तबाही हुई थी. पिछले कुछ दशकों में केरल में कभी बाढ़ की बात सुनी भी नहीं गई. राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून सामान्य बारिश करके आगे बढ़ जाता था लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि मानसूनी बादल जरूरत से ज्यादा बारिश बरसा रहे हैं. फिर राज्य के 80 फीसदी इलाकों में जलप्लावन वाली स्थिति आ गई है.कितनी ज्यादा हुई है बारिश मोटे तौर पर केरल में जितनी बारिश जून से लेकर सितंबर तक होती है. उससे करीब 37 फीसदी ज्यादा बारिश अगस्त के दूसरे हफ्ते तक हो चुकी है. इडुक्की तो ऐसा जिला है,
केरल में बाढ़ और बारिश से भयंकर तबाही हुई थी. पिछले कुछ दशकों में केरल में कभी बाढ़ की बात सुनी भी नहीं गई. राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून सामान्य बारिश करके आगे बढ़ जाता था लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि मानसूनी बादल जरूरत से ज्यादा बारिश बरसा रहे हैं. फिर राज्य के 80 फीसदी इलाकों में जलप्लावन वाली स्थिति आ गई है.कितनी ज्यादा हुई है बारिश मोटे तौर पर केरल में जितनी बारिश जून से लेकर सितंबर तक होती है. उससे करीब 37 फीसदी ज्यादा बारिश अगस्त के दूसरे हफ्ते तक हो चुकी है. इडुक्की तो ऐसा जिला है,
read moreVipendra Singh
ये अंधेरे हैं, क्योंकि तुमने अपना कल खो दिया है, शायद इसी वजह से खुदा भी रो दिया है, ये हरकतें हैं कि तुम में अब वो बात नहीं, न है माँ से प्यार और पिता की औकात नहीं, क्या समझते हो नए जमाने मे जी रहे हो तुम, अपनो की आत्मीयता खो रहे हो तुम, रहते हो हर वक़्त पश्चिमी सभ्यता के दीवाने, क्यों सदियों पुरानी अपनी परंपरा खो रहे हो तुम, ये अंधेरे तुम्हारी अपनी देन है, हाँ! इसीलिए रो रहे हो तुम। "लिवास बदले तो इंसान भी बदल जाते हैं" #Nojotohindi #Kalakaksh #Nojoto #TST #Vipendra ये पश्चिमी सभ्यताओं के ही असर है कि आजकल बृद्धाश्रम खुल रहे हैं भारत में, पिछले समय में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ करते थे और आज जब पश्चिमी सभ्यता के भारत आने के बाद, भारत में ये पाप भी बड़ गए हैं। अश्लीलता हर इंसान के मोबाइल तक पहुंची हुई है, और उस से भी बुरा की वो लोग इसको अपने हक़ से देखते हैं। अब कोई सिगरेट अपने हक़ से पिये और कहे कि इसका कोई नुकसान नहीं। क्या ये संभव है? नहीं! हर बुरी चीज़ का बुरा
"लिवास बदले तो इंसान भी बदल जाते हैं" hindi #kalakaksh #Nojoto #TST #vipendra ये पश्चिमी सभ्यताओं के ही असर है कि आजकल बृद्धाश्रम खुल रहे हैं भारत में, पिछले समय में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ करते थे और आज जब पश्चिमी सभ्यता के भारत आने के बाद, भारत में ये पाप भी बड़ गए हैं। अश्लीलता हर इंसान के मोबाइल तक पहुंची हुई है, और उस से भी बुरा की वो लोग इसको अपने हक़ से देखते हैं। अब कोई सिगरेट अपने हक़ से पिये और कहे कि इसका कोई नुकसान नहीं। क्या ये संभव है? नहीं! हर बुरी चीज़ का बुरा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited