Find the Best मातपिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Jorwal
#मातपिता Rakesh Srivastava Anshu writer Neeraj Upadhyay 9548637485 unknown writer Geeta Modi
read moremotivational writter Surendra kumar bharti
दुनिया के सबसे अनमोल माँ बाप का प्यार माँ बाप से ही जीवन है । तो ये सारा जीवन भी उन्हीं के नाम होना चाहिए अरे जमीन जायदात मिले ना मिले कोई फर्क नही पड़ता बस दुनिया के सबसे अनमोल मेरे माँ बाप और उनका प्यार हमारे साथ होना चाहिए बाकी ये धन दौलत मेहनत और लगन से मिल जाना है ©Surendra kumar bharti #Tanhai माँ बाप #मातपिता
motivational writter Surendra kumar bharti
माँ बाप आंखों में नींद भरी है शरीर में थकान है फिर भी कहता है मैं पैसे खूब कमाऊंगा क्योंकि अपने बच्चों के सपनों की भरनी उड़ान है । अरे खुदा ने तो दुनिया के सबसे खूबसूरत तोफे से नवाजा है मुझे ,, 2 अरे इन्ही बच्चों से तो होती हर माँ बाप की सही पहचान है । ©Surendra kumar bharti माँ बाप #मातपिता
माँ बाप #मातपिता
read moreअविनाश पाल 'शून्य'
🙏🏼 ये रचना मेरी मुँहबोली बहन को समर्पितहै।🙏🏼 जीवन का अध्याय नया है लेकिन तुमकों पढ़ना होगा , पथ पर होंगे ढेरो काँटें लेकिन तुझको चलना होगा । पथ से तेरे पग डिग न जायें सदा तुम्हे यह भान रहे, घर की तुम मर्यादा हो इसका भी ध्यान रहे । मात - पिता की उम्मीदों के मोती कहीं बिखर न जायें , स्थितियाँ न हों अनुकूल किन्तु चेहरे पर कोई शिकन न आये । मुश्किल लगे लक्ष्य को पाना फिर भी तुमको चलना होगा , जीवन का अध्याय नया है फिर भी तुमको पढ़ना होगा । लोगों के लिए मिसाल हो तुम ये भी दिल में ख़याल रहे , कोई कदम न ऐसा हो जिसपर अपनों को मलाल रहे । कभी लगे उलझने बहुत है समझो तो मुझसे कह देना , लेकिन न व्यथित ,व्याकुल होकर दुःखो को मत सह लेना। आदर्श पुत्री, नटखट बहना का किरदार तुम्हें स्थिर रखना होगा , जीवन का अध्याय नया है फिर भी तुमको पढ़ना होगा। #सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित_एवं_मौलिक © #बहन #मातपिता #अध्याय #जीवन #शून्य 🙏🏼 ये रचना मेरी मुँहबोली बहन को समर्पित है🙏🏼 (यह उस वक्त लिखी थी जब वह पुलिस प्रशिक्षण पर जानें वाली थी) जीवन का अध्याय नया है लेकिन तुमकों पढ़ना होगा , पथ पर होंगे ढेरो काँटें लेकिन तुझको चलना होगा ।
#सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित_एवं_मौलिक © #बहन #मातपिता #अध्याय #जीवन #शून्य 🙏🏼 ये रचना मेरी मुँहबोली बहन को समर्पित है🙏🏼 (यह उस वक्त लिखी थी जब वह पुलिस प्रशिक्षण पर जानें वाली थी) जीवन का अध्याय नया है लेकिन तुमकों पढ़ना होगा , पथ पर होंगे ढेरो काँटें लेकिन तुझको चलना होगा ।
read moreShri
मात-पिता दुआ का खजाना, रहे बला को रोक। मात-पिता पर क्या लिख पाऊँ, बनी कलम कब लोक।। दुनिया में कब इनका सानी, होता नहीं बखान। सबसे ऊपर दर्जा इनका, चाहे गुरु भगवान।। ©Shri #मातपिता
Dr Manju Juneja
सम्मान हमेशा सबका सम्मान हमेशा करना सीखो मत करो किसी का अपमान समय से बड़ा गुरु कौन है जो देता हम सबको ज्ञान वाणी से कटु शब्द ना बोलो जुबाँ से ही होती सबकी पहचान खुद को कभी कमतर ना समझो तुझमे भी भरी है गुणों की खान जितना डूबेगा तू भवसागर में उतना ज्यादा ही बनेगा तू गुणवान मात पिता की सेवा -सम्मान कर फिर तू भी हो जाएगा धनवान सच्चे ह्रदय से लिखता चल तू जब तक तेरी कलम में है जान हम सब जीवन मे है गलतियां करते हम माटी के पुतले है इंसान खुदा तो एक ही है सभी का मत बनने की कोशिश करो भगवान ©Dr Manju Juneja #सम्मानहमेशा #पहचान #समय #जुबाँ #कविता #nojotopoetry #अपमान #इज़्ज़त #मातपिता #PoetInYou
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited