Find the Best चिर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचिरमिरी से, चिरियाखाना के वीडियो, चिरियाखाना वीडियो में, चिरागन के गाना, चिरोटा के फायदे,
Abdul Ashrafi
#पास ..#आ ..#जरा ..#दिल ..#की .. #बात ..#बताऊ ..#तुझको .. #कैसे ..#धड़कता ..#हैं ..❤️❤️ #दिल ..#की ..#आवाज ... #सुनाऊँ .#तुझको .❤️❤️ #आ ..#कर . #देख ..#ले .. #दिल ..#पर ..#नाम .. #लिखा ..#हैं .. #तेरा ..❤️❤️ #तू ..#कहे ..#तो ..#दिल .. #चिर ..#कर ..#दिखाऊ ..#तुझको.. ❤️❤️ ©Abdul Ashrafi #Rishta love you
#Rishta love you
read moreRITIK RAJPUT
#RIPDilipKumar मोहब्बत हमने माना ज़िंदगी बर्बाद कर देती है.... ये क्या कम है कि मर जाने पर दुनिया याद करती हैं....! मुगल ए आजम #चिर #दिलीपकुमार 💐🙏🇮🇳 #दिलीपकुमार #चिर 💐🙏🇮🇳
#दिलीपकुमार #चिर 💐🙏🇮🇳
read moreस्मृति.... Monika
क्या कहूँ, चिर शून्य हूँ मैं, मौन हूँ मैं, मौन हूँ मैं | कौन आया है मेरे एकांत और सूने जीवन में, लेकर संग उमंगे -तरंगे भर गया चंचलता मेरे आकुल व शांत मन में, हा !समय का चक्र देखो, कर गया मुझको विरहणी शेष केवल सिसकियाँ हैं अब तो बस मेरे रुदन में || क्या कहूँ, चिर शून्य हूँ मैं, मौन हूँ मैं, मौन हूँ मैं || नहीं कोई अब तमन्ना, न ही कोई कल्पना, स्वयं से हुई मैं अपरचित,, कौन हूँ मैं?? कौन हूँ मैं? क्या कहूँ चिर शून्य हूँ मैं, कौन हूँ मैं? कौन हूँ मैं? हाँ मौन हूँ मैं........ #कौन हूँ मैं?? #मौन हूँ मैं
सुधांशु पांडे़
"बापू के प्रति" तुम मांस हीन तुम रक्त हीन, हे!अस्थिष तुम अस्थि हीन, तुम शुद्ध बुद्धू आत्मा केवल, हे!चिर पुराण हे चिर नवीन, तुम पूर्ण इकाई जीवन की, जिसमे असार भव शून्य लीन, आधार अमर हाेगी जिस पर, भावी की संस्कृति समासीन, सुख भाेग खाेजने आते सब, आये तुम करने सत्य खाेज, जग की मिट्टी के पुतले जन, तुम आत्मा के,मनके मनोज! कविता-"सुमित्रानंदन पंत" अनुवाद-"सुधांशु पांडे" गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाइयां।।।
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाइयां।।।
read moreRajendra Sahu
🔥चिर के सीना लहू बहा दूंगा🔥 🔥चिर के सीना लहू बहा दूंगा🔥 🇮🇳अरे आजा मेरे पास तुझे भी देश के लिए जीना सीखा दूंगा🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳❣️🇮🇳 #shayari
sushma Nayyar
सुजला, सुफला, शस्य श्यामला ,हरित धरोहर दामिनी अनंत वसित नित हृदय तेरे ,चिर मनोहर रागिनी उन्नत भाल, देदीप्यान, उर वसित तेरे मंगल गान सुभाषिनी, वरदायिनी, ऐ वसुंधरा फलदायिनी सागर नदियां चिर चितेरे क्रीड़ायमान अंक तेरे प्रसरित सर पे व्योम तेरे,शुभ सुंदर फलदायिनी चहुं ओर फैले वन शिलाएं, मेघ यूं मल्हार गायें रचित, रूचित आशीष तेरे, पर्वत श्रृंखलाओं के घेरे सुवासित मलय आंचल में तेरे, मकरंदमय पुष्पों के फेरे सजदे में रहते चांद तारे , रवि किरणों से आरती उतारे आशीष प्रदायिनी,शुभ फदायिनी, हे धरा जीवन दायिनी नत मस्तक हैं अंबर,घटाएं , सदैव तेरे बलि बलि जाएँ प्रीत प्रेम वाहिनी,हे धरती मां ! तेरे मान में करबद्ध खड़े सम्मान में शुभ कामना , संवाहना ,नित नव उर्जित संभावना द्रवित तव उपकारों से, अभिभूत हृदयोदगारों से आश्रय दायिनी,संवाहिनी , हे धरा जीवन दायिनी !!!!!! ________सुषमा नैय्यर सुजला, सुफला, शस्य श्यामला ,हरित धरोहर दामिनी अनंत वसित नित हृदय तेरे ,चिर मनोहर रागिनी उन्नत भाल, देदीप्यान, उर वसित तेरे मंगल गान सुभाषिनी, वरदायिनी, ऐ वसुंधरा फलदायिनी सागर नदियां चिर चितेरे क्रीड़ायमान अंक तेरे प्रसरित सर पे व्योम तेरे,शुभ सुंदर फलदायिनी चहुं ओर फैले वन शिलाएं, मेघ यूं मल्हार गायें
सुजला, सुफला, शस्य श्यामला ,हरित धरोहर दामिनी अनंत वसित नित हृदय तेरे ,चिर मनोहर रागिनी उन्नत भाल, देदीप्यान, उर वसित तेरे मंगल गान सुभाषिनी, वरदायिनी, ऐ वसुंधरा फलदायिनी सागर नदियां चिर चितेरे क्रीड़ायमान अंक तेरे प्रसरित सर पे व्योम तेरे,शुभ सुंदर फलदायिनी चहुं ओर फैले वन शिलाएं, मेघ यूं मल्हार गायें
read moreLalit Uniyal
क्या पता है तुम्हे स्वप्न मेरे। जो की विलक्षण हैं। जानते हो क्यों? मेरे अतिरिक्त उन्हें कोई नहीं देखता। तुम भी नहीं। और उन स्वप्नों में कोई होता भी नहीं। सिर्फ तुम्हारे अलावा उनमे मै भी नहीं। वे फिर भी सदा सम्पूर्ण रहे हैं इस अपूर्ण जीवन में मेरे। और तुम्हारे चिर अभाव में मे। चिर - ( delay for a long time) . अभाव - lack of विलक्षण / Antic
Vinay Vinayak 1029
दिल मे दर्द से उठा था जब वो हमसे रूठा था पता नही था इतना क्यों सता रही थी,,,। पर जब आंसू निकले आखो से तो ,,,ऐसा लगा वो दिल मेरा चिर कर जा रही थी वो दिल मेरा चिर कर जा रही थी।। Vinay N Vinayak #gif dil cheer kr ja rhi thi Satyaprem Internet Jockey Arun Raina Radhey Ray Deepa Rajput
dil cheer kr ja rhi thi Satyaprem Internet Jockey Arun Raina Radhey Ray Deepa Rajput
read moreKUNDAN KUNJ
Jalan quotes निरू चिर आये थे ,निरू चिर जायेगें, इस कल्पित काया को भू पर छोड़ जायेगें। न धन रहेगा न ये अहंकार, जिस काया पर है गुमान ये भी राख में मिल जायेगें । निरू चिर आये थे निरू चिर जायेगें। इस कल्पित काया को भू पर छोड़ जायेगें। #NojotoQuote सत्य वचन #thoughts of the #day Good #morning everybody....