Find the Best जन्मभूमि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमथुरा की जन्मभूमि, जन्मभूमि कविता का अर्थ, जन्मभूमि कविता का सारांश, जन्मभूमि का पर्यायवाची शब्द, जन्मभूमि पर शायरी,
Vaghela Jateen
मेरे प्यारे देशवासियों ये देश हमारा है ये हमारी जन्मभूमि है इस भूमि की रक्षा करने के लिए हमारे वीरों सरहद पर बलिदान दे रहे है हम वहां तो नहीं जा सकते लेकिन क्या अपने देश के अंदर रहे हुए इन देशद्रोहियों को ख़तम नहीं कर सकते ? उनकी देशद्रोही प्रवृत्तियों को बंद नहीं करवा सकते? क्या हम इतने बुजदिल बन चुके है कि जिस देश में रहते है उस भारतमाता का कर्ज भी अदा नहीं कर सकते???? #yqbaba #yqdidi #भारत #जन्मभूमि #jattu #deshbhakti #petriotic
#yqbaba #yqdidi #भारत #जन्मभूमि #jattu #Deshbhakti #petriotic
read moreShree
बचपन कितना भोला था ना, हर चीज जो परेशान करती उससे भागने की बस हिम्मत लगती थी, बाकी पापा-मम्मी वहीं कहीं खड़े मिल जाते थे। जाने क्या कमाने और बसाने निकलें हैं कि वो पास नहीं है बचाने को, साहस तो देते हैं पर,अब निकालने नहीं आते हैं, कहते जिम्मेदारी उठाओ......! नहीं उठाना, नहीं कमाना, नहीं बसाना, नहीं जुड़ाना, वही खेल, खिलवाड़, परीक्षा, बेहतर थे छत की धूल व धूप, नहीं करता है हमें ये एसी सूट। थक जाता हूं जब भी मैं एक तुझको तरसता मां, हार कर, दुनिया को भूला याद तुम्हारी देहरी, पापा! 🍂 Shree बचपन कितना भोला था ना, हर चीज जो परेशान करती
थक जाता हूं जब भी मैं एक तुझको तरसता मां, हार कर, दुनिया को भूला याद तुम्हारी देहरी, पापा! 🍂 Shree बचपन कितना भोला था ना, हर चीज जो परेशान करती
read moreNidhi Pant
एक फौजी निकले हर घर से, धरती है वीर जवानों की। जनती है जो इन वीरों को,वो देवभूमि है कहलाती। रण में देता कुर्बानी है वो देशभक्त है फौलादी,वो धरा धन्य हो जाती है जो जन्मभूमि हो सपूतों की। Lack of words to define there sacrifices......🙏🙏🇮🇳🇮🇳 #जन्मभूमि #धन्यभूमि
Ashutosh Varun Raj
धर्म का बोलबाला हैं, कोई हरा, कोई सफ़ेद और कोई लाल रंग वाला हैं। दीवारें पुतवा देते हैं लोग घर - भर की, जैसे वो परम् बस इधर ही बसने वाला हैं। जननी जन्मभूिश्च स्वर्गदपी गरीयसी बोलते हैं दिन - भर, फिर उसी धरा के सीने पर द्रोहियों को पहनाते माला हैं। गालियां देते हैं जन्मभूमि को वो जमाने - भर की, जिनके घर पर रात - भर मिलता बस ताला हैं। धर्म की दीवानगी दिखती थी, उस वैरागी चैतन्य में। धर्म की संस्कृति दिखती थी, उस छत्रपति की क्षत्र - छाया में। और धर्म की विरासत देखीं थी, रामेश्वरम् के कलाम में। हम झगड़ते - लड़ते रहते हैं, मां के लाल अश्रु टप- टप कर गिरते रहते हैं, वो बुलंद करते हैं नारा फिर लाल सलाम का, भाई को भाई से लड़ाने के पैग़ाम का। हम रुठ जाते हैं वो फिर मनाते हैं, सियासत के खूनी खेल बस ऐसे ही खेलें जाते हैं। मेहनत से हरी और पवित्र ज्ञान - विज्ञान से श्वेत हैं ये भूमि। शौर्य दृढ़ता और कर्मनिष्ठा से भगवामयी हैं ये भूमि। करलो लाख कोशिशें लाल सलाम वालों, जननी जन्मभूमि , अखंड हैं भारतभूमि। #जन्मभूमि #भारत #dharma #धर्म #avr #yqbaba #yqdidi #yqhindi
Divyanshu Pathak
अपि स्वर्णमयी लंकानमे लक्ष्मण रोचते ! जननी जन्म भूमस्य स्वर्गादपि गरीयसी !! श्रीराम के द्वारा जब रावण को मार दिया गया तो विभीषण ने आग्रह किया कि प्रभु आप ही लंका का राज्य सम्हालिये । राम बोले विभीषण जी अभी मुझे पितृ ऋण चुकाने हेतु अयोध्या जाना होगा कर पाएं तो आप लक्ष्मण से पूछिए । तब विभीषण जी ने लक्ष्मण से पूछा तो उन्होंने जबाब दिया कि------ 💠"आपकी लंका भले ही सौने की है किन्तु सास्त्र कहते हैं कि जन्म देने वाली माता और प्रथम धारण करने वाली भूमि तो स्वर्ग से भी बढ़कर होती है" ।💠 इसलिए मैं भी यह लंका स्वीकार नहीं कर सकता आप की माता और जन्मभूमि यही है इसलिए आप ही यहां पर
श्रीराम के द्वारा जब रावण को मार दिया गया तो विभीषण ने आग्रह किया कि प्रभु आप ही लंका का राज्य सम्हालिये । राम बोले विभीषण जी अभी मुझे पितृ ऋण चुकाने हेतु अयोध्या जाना होगा कर पाएं तो आप लक्ष्मण से पूछिए । तब विभीषण जी ने लक्ष्मण से पूछा तो उन्होंने जबाब दिया कि------ 💠"आपकी लंका भले ही सौने की है किन्तु सास्त्र कहते हैं कि जन्म देने वाली माता और प्रथम धारण करने वाली भूमि तो स्वर्ग से भी बढ़कर होती है" ।💠 इसलिए मैं भी यह लंका स्वीकार नहीं कर सकता आप की माता और जन्मभूमि यही है इसलिए आप ही यहां पर
read moreDR. SANJU TRIPATHI
जन्मभूमि हमारी हमको है, जान से भी ज्यादा प्यारी। वीर सपूतों ने अपना लहू देकर, बनाई इसको हमारी। पावन है कण-कण इसका, हुए राम कृष्ण अवतारी। जन्मभूमि है अस्तित्व हमारा, यही पहचान है हमारी। गंगा यमुना सी नदियां यहां पर, संगम की नगरी प्यारी। ऋषि-मुनियों ने ज्ञान दिया, वेद पुराणों की भाषा न्यारी। वसुदेव कुटुंबकम का पाठ पढ़ाती, सभ्यता हमको हमारी स्वर्णिम है इसका इतिहास, अतिथियों के लिए सत्कारी। भारत को माता गर्व से कहते, जननी जन्मभूमि है हमारी। गौरव दुनियां में सबसे ऊंचा है, हरदम जाऊं मैं बलिहारी 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०४ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०४ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
read moreAnil Prasad Sinha 'Madhukar'
हृदय हर्षमय हो रहा, करुँ मैं प्रदक्षिणा बारंबार, नमन जन्मभूमि को, जहाँ अराध्य लिए अवतार। ऐसी पावन पवित्र धरा को, अपना शीश नवाऊँ, कर तिलक रज मस्तक, शुद्ध होता निज विचार। भारत भूमि है जन्मभूमि, देवगणों का घर-द्वार, इस धरा का स्पर्श मात्र से, हो शक्ति का संचार। देव, गुरु, महापुरुष, वीर, वीरांगना, सुक्तकार, वेद पुराण की जन्मभूमि, जाने समस्त संसार। हृदय गौरवान्वित हो रहा, मैं व्यक्त करुँ आभार, निज जन्मभूमि को प्रणिपात, वंदन करुँ अपार। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०४ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०४ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
read moreAnamika Nautiyal
हर मोड़ पर घंटियों की गूँज सुनाई देती है और कोई नहीं यह मेरा पहाड़ मेरी जन्मभूमि है Pc:- social cite #पहाड़ी #जन्मभूमि #उत्तराखंड_देवभूमि #गढ़वालीगर्ल #अनाम #म्यारपहाड़
Pc:- social cite #पहाड़ी #जन्मभूमि #उत्तराखंड_देवभूमि #गढ़वालीगर्ल #अनाम #म्यारपहाड़
read more