Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खाद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutखाद्य फसल क्या है, खाद्य फसल कौन सी है, खाद्य फसल है *, पत्तों की खाद कैसे बनाएं, यूरिया खाद की फैक्ट्री,

  • 7 Followers
  • 36 Stories

अशोक द्विवेदी "दिव्य"

Ram Kumar Baiga

Rakesh frnds4ever

मौते होने की वजह हैं----- #मास्क, #सैनिटाइजर, #लॉकडाउन, ,,#भुखमरी, ,, बेरोजगारी, ,,गलत दवाएं, ,गलत /जहरीले इंजेक्शन, ,,जहरीली #वैक्सीन, #डॉक्टर्स, ,#पुलिस, सरकार,,,,#5G ,,साइंस, हॉस्पिटल/बूचड़खाना, खराब भोजन, , यूरिया,खाद कीटनाशक जिंक/जहर, मार्केट प्रोडक्ट ,,

read more
#मौते होने की वजह हैं-----
#मास्क, #सैनिटाइजर,  #लॉकडाउन, ,,#भुखमरी, ,, #बेरोजगारी, ,,गलत #दवाएं, ,गलत /जहरीले #इंजेक्शन, ,,#जहरीली #वैक्सीन, ,,#डॉक्टर्स, ,#पुलिस, 
#सरकार,,,,#5g ,,#साइंस, 
#हॉस्पिटल/बूचड़खाना, 
#खराब #भोजन, ,
#यूरिया,#खाद #कीटनाशक #जिंक/#जहर,#मार्केट #प्रोडक्ट ,,असल में ये सब #कोरोना से मौत नहीं  बल्कि ,,, इन सभी के द्वारा #मर्डर किया जा रहा है, ,,,
,,
@एजेंडा २१,#गुलामी मौते होने की वजह हैं-----
#मास्क, #सैनिटाइजर,  #लॉकडाउन, ,,#भुखमरी, ,, बेरोजगारी, ,,गलत दवाएं, ,गलत /जहरीले इंजेक्शन, ,,जहरीली #वैक्सीन, #डॉक्टर्स, ,#पुलिस, 
सरकार,,,,#5g ,,साइंस, 
हॉस्पिटल/बूचड़खाना, 
खराब भोजन, ,
यूरिया,खाद कीटनाशक 
जिंक/जहर,
मार्केट प्रोडक्ट ,,

Ak Amit Rajak

Shivam Mishra

read more
खाद 

तेरी जड़ों मे पड़ी खाद हूँ मैं 
तू बस बीच मे है तेरे पहले भी हूँ तेरे बाद भी हूँ 

तेरी जड़ों मे पड़ी खाद हूँ मैं 

तू बस बढ़ता रहे इसी तरह 
तुझे आबाद करने के लिये ही बर्बाद हूँ मैं 

तेरी जड़ों मे पड़ी खाद हूँ मैं 

एक दिन मे नहीं बना मैं ऐसा 
कभी किसी के अच्छे दिनों की याद हूँ मैं 

तेरी जड़ों मे पड़ी खाद हूँ मैं 

©शिवम मिश्र

Chandan Kumar

मत पूछिए कि शिक्षक कौन है? आपके प्रश्न का सटीक उत्तर आपका मौन है। शिक्षक न पद है, न पेशा है, न व्यवसाय है । ना ही गृहस्थी चलाने वाली कोई आय हैं।। शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है। गीता में उपदेशित

read more
 मत पूछिए कि शिक्षक कौन है?
आपके प्रश्न का सटीक उत्तर 
         आपका मौन है।
शिक्षक न पद है, न पेशा है,
                     न व्यवसाय है ।
ना ही गृहस्थी चलाने वाली
                         कोई आय हैं।।
 शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है।                          गीता में   उपदेशित

Chandan Kumar

मत पूछिए कि शिक्षक कौन है? आपके प्रश्न का सटीक उत्तर आपका मौन है। शिक्षक न पद है, न पेशा है, न व्यवसाय है । ना ही गृहस्थी चलाने वाली कोई आय हैं।। शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है। गीता में उपदेशित

read more
 मत पूछिए कि शिक्षक कौन है?
आपके प्रश्न का सटीक उत्तर 
         आपका मौन है।
शिक्षक न पद है, न पेशा है,
                     न व्यवसाय है ।
ना ही गृहस्थी चलाने वाली
                         कोई आय हैं।।
 शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है।                          गीता में   उपदेशित

Chandan Kumar

मत पूछिए कि शिक्षक कौन है? आपके प्रश्न का सटीक उत्तर आपका मौन है। शिक्षक न पद है, न पेशा है, न व्यवसाय है । ना ही गृहस्थी चलाने वाली कोई आय हैं।। शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है। गीता में उपदेशित

read more
Miss You Quotes मत पूछिए कि शिक्षक कौन है?
आपके प्रश्न का सटीक उत्तर 
         आपका मौन है।
शिक्षक न पद है, न पेशा है,
                     न व्यवसाय है ।
ना ही गृहस्थी चलाने वाली
                         कोई आय हैं।।
 शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है।                          गीता में   उपदेशित 
         "मा फलेषु "वाला कर्म है ।।    
    
        शिक्षक एक प्रवाह है ।
        मंज़िल नहीं राह  है ।।     
          शिक्षक      पवित्र   है।      
        महक फैलाने वाला इत्र है
 शिक्षक स्वयं जिज्ञासा है ।
खुद कुआं है पर प्यासा है ।।

वह डालता है चांद सितारों ,
तक को तुम्हारी झोली में। 
वह बोलता है बिल्कुल, 
तुम्हारी       बोली   में।।
 वह कभी मित्र,
        कभी मां तो ,
             कभी पिता का हाथ है ।
साथ ना रहते हुए भी,
                ताउम्र का साथ है।।
 वह नायक ,खलनायक ,
तो कभी विदूषक बन जाता है ।
 तुम्हारे   लिए  न  जाने,
 कितने     मुखौटे     लगाता है।।

इतने मुखौटों के बाद भी,
 वह   समभाव  है ।
क्योंकि यही तो उसका,
 सहज    स्वभाव है ।।
            
शिक्षक कबीर के गोविंद से,
                   बहुत ऊंचा है ।
  कहो भला कौन, 
              उस तक पहुंचा है ।।

वह न वृक्ष है ,
      न पत्तियां है,
                न फल है।
           वह केवल खाद है।
 वह खाद बनकर,
             हजारों को पनपाता है।
 और खुद मिट कर,
             उन सब में लहराता है।।

 शिक्षक एक विचार है।
 दर्पण है ,   संस्कार है ।।

 शिक्षक न दीपक है,
                  न बाती है,
                         न रोशनी है।
 वह स्निग्ध  तेल है।
          क्योंकि उसी पर,
 दीपक का सारा खेल है।।

शिक्षक तुम हो, तुम्हारे भीतर की
               प्रत्येक अभिव्यक्ति है।
कैसे कह सकते हो,
            कि वह केवल एक व्यक्ति है।।
 
शिक्षक चाणक्य, सान्दिपनी
          तो कभी विश्वामित्र है ।
 गुरु और शिष्य की
       प्रवाही परंपरा का चित्र है।।

 शिक्षक    भाषा का मर्म है ।
अपने शिष्यों के लिए धर्म है ।।

साक्षी      और       साक्ष्य है ।
चिर   अन्वेषित     लक्ष्य  है ।।

शिक्षक अनुभूत सत्य है।
स्वयं  एक         तथ्य है।।

 शिक्षक ऊसर को
           उर्वरा करने की हिम्मत है।
 स्व की आहुतियों के द्वारा ,
         पर के विकास की कीमत है।।    वह इंद्रधनुष है ,
जिसमें सभी रंग है। 
कभी सागर है,      
       कभी तरंग है।।

 वह रोज़ छोटे - छोटे 
              सपनों से मिलता है ।
मानो उनके बहाने 
                स्वयं खिलता  है ।।

वह राष्ट्रपति होकर भी,
       पहले शिक्षक होने का गौरव है।
 वह पुष्प का बाह्य सौंदर्य नहीं ,
       कभी न मिटने वाली सौरभ है।।

 वह भोजन पकाता है,
        झाड़ू निकालता है ,
            दूध और फल लाता है ।
इसके बावजूद अपनी मुख्य
      भूमिका को बखूबी निभाता है।।

बदलते परिवेश की आंधियों में ,
         अपनी उड़ान को 
  जिंदा रखने वाली पतंग है।
 अनगढ़ और  बिखरे 
        विचारों के दौर में,
   मात्राओं के दायरे में बद्ध,
भावों को अभिव्यक्त 
        करने वाला छंद है। ।

हां अगर ढूंढोगे ,तो उसमें
 सैकड़ों कमियां नजर आएंगी।
तुम्हारे आसपास जैसी ही 
      कोई सूरत नजर आएगी  ।।

लेकिन यकीन मानो जब वह,
         अपनी भूमिका में होता है।
 तब जमीन का होकर भी,
         वह आसमान सा होता है।।

 अगर चाहते हो उसे जानना ।
 ठीक - ठीक     पहचानना ।।

तो सारे पूर्वाग्रहों को ,
          मिट्टी में गाड़ दो।
अपनी आस्तीन पे लगी ,
    अहम् की रेत  झाड़ दो।।
 फाड़ दो वे पन्ने जिन में,
           बेतुकी शिकायतें हैं।
 उखाड़ दो वे जड़े ,
    जिनमें छुपे निजी फायदे हैं।।

 फिर वह धीरे-धीरे स्वतः
              समझ आने लगेगा
अपने सत्य स्वरूप के साथ,
   तुम में समाने लगेगा।।

 *सभी शिक्षकों को समर्पित है*🙏 #NojotoQuote मत पूछिए कि शिक्षक कौन है?
आपके प्रश्न का सटीक उत्तर 
         आपका मौन है।
शिक्षक न पद है, न पेशा है,
                     न व्यवसाय है ।
ना ही गृहस्थी चलाने वाली
                         कोई आय हैं।।
 शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है।                          गीता में   उपदेशित

Chandan Kumar

मत पूछिए कि शिक्षक कौन है? आपके प्रश्न का सटीक उत्तर आपका मौन है। शिक्षक न पद है, न पेशा है, न व्यवसाय है । ना ही गृहस्थी चलाने वाली कोई आय हैं।। शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है। गीता में उपदिशित

read more
मत पूछिए कि शिक्षक कौन है?
आपके प्रश्न का सटीक उत्तर 
         आपका मौन है।
शिक्षक न पद है, न पेशा है,
                     न व्यवसाय है ।
ना ही गृहस्थी चलाने वाली
                         कोई आय हैं।।
 शिक्षक सभी धर्मों से ऊंचा धर्म है। गीता में   उपदिशित


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile