Find the Best Saxena Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutvishnu saxena love shayari in hindi, dr vishnu saxena shayari in hindi, vishnu saxena shayari in hindi lyrics, vishnu saxena ki shero shayari, gunjan saxena the kargil girl,
MOTIVATIONAL ZINDAGI ( फ्री देसी फिटनेस मंत्र )
SUNIL SAXENA SIWAN
जीवन एक यात्रा है रो कर जीने से बहुत लंबी लगेगी और हंसकर जीने पर कब पूरी हो जाएगी पता भी नहीं चलेगा ।। ©SUNIL SAXENA SIWAN #Saxena #sunilsaxenaharsac
SUNIL SAXENA SIWAN
हकीकत को तलाश करना पड़ता है अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुँच जाती है! ©SUNIL SAXENA HARSAC # #Saxena
# #Saxena
read moreSenty Poet
कल फिर तुम्हारी याद में दीपक जला लिया, देखा किये थे ख्वाब में आंखो को मूंद कर। खिलता हुआ सा चहरा ओझल सा क्या हुआ, रोया भी था मैं आंख के आसु को पोंछकर । ©Senty Poet #Love #pyaar #Jain #Saxena #Gupta #Sharma #Poet #Dosti #AkelaMann
SUNIL SAXENA SIWAN
शुक्र करो गुनाहों से बदबू नहीं आती वरना ये दुनिया रहने के काबिल न रहती ।। ©SUNIL SAXENA HARSAC #Nozoto #harsac #Saxena #Corona_Lockdown_Rush
#Nozoto #harsac #Saxena #Corona_Lockdown_Rush
read moreSUNIL SAXENA SIWAN
📄आज की कहानी 👳🏼♂️मालिक कौन❓ एक आदमी एक गाय को घर की ओर ले जा रहा था। गाय जाना नहीं चाहती थी। वह आदमी लाख प्रयास कर रहा था, पर गाय टस से मस नहीं हो रही थी। ऐसे ही बहुत समय बीत गया। एक संत यह सारा माजरा देख रहे थे। अब संत तो संत हैं, उनकी दृष्टि अलग ही होती है, तभी तो दुनिया वाले उनकी बातें सुन कर अपना सिर ही खुजलाते रह जाते हैं। संत अचानक ही ठहाका लगाकर हंस पड़े। वह आदमी कुछ तो पहले ही खीज रहा था, संत की हंसी उसे तीर की तरह लगी। वह बोला- "तुम्हें बड़ी हंसी आ रही है?" संत ने कहा- "भाई! मैं तुम पर नहीं हंस रहा। अपने ऊपर हंस रहा हूँ।" अपना झोला हाथ में उठा कर संत ने कहा- "मैं यह सोच रहा हूँ कि मैं इस झोले का मालिक हूँ, या यह झोला मेरा मालिक है?" वह आदमी बोला- "इसमें सोचने की क्या बात है? झोला तुम्हारा है, तो तुम इसके मालिक हो। जैसे ये गाय मेरी है, मैं इसका मालिक हूँ।" संत ने कहा- "नहीं भाई! ये झोला मेरा मालिक है, मैं तो इसका गुलाम हूँ। इसे मेरी जरूरत नहीं है, मुझे इसकी जरूरत है। तुम गाय की रस्सी छोड़ दो। तब मालूम पड़ेगा कि कौन किसका मालिक है? जो जिसके पीछे गया, वो उसका गुलाम।" इतना कहकर संत ने अपना झोला नीचे गिरा दिया और जोर जोर से हंसते हुए चलते बने। सन्त कहते हैं कि हम भी अपने को बहुत सी वस्तुओं और व्यक्तियों का मालिक समझते हैं, पर वास्तव में हम उनके मालिक नहीं, गुलाम हैं। मालिक वे हैं। क्योंकि उनकी आवश्यकता हमें है। जो जितनी रस्सियाँ पकड़े हैं, वो उतना ही गुलाम है। जिसने सभी रस्सियाँ छोड़ दी हैं, जिसे किसी से कुछ भी अपेक्षा न रही, वही असली मालिक है। शिक्षा:- इसलिए अपना जीवन उसके भरोसे रखिए जो सबका मालिक है... ©SUNIL SAXENA HARSAC #Saxena #Nojoto #nozotohindi #nojota #Live #AWritersStory
#Saxena #nozotohindi #nojota #Live #AWritersStory
read moreAyush S. (Sanchay)
फिलहाल तो ये है कि कुछ कर नहीं सकते... मिलना तो बहुत चाहते हैं, पर मिल नहीं सकते, फिलहाल तो ये है कि कुछ कर नहीं सकते जीते तो है हर पल तेरे लिए, तुझपर मर नहीं सकते, फिलहाल तो ये है कि कुछ कर नहीं सकते । जिंदगी ऐसे मोड़ पर लायी है, साथ रहकर भी साथ रह नहीं सकते, फिलहाल तो ये है कि कुछ कर नहीं सकते । तुम्हें हमारी याद नहीं आती और हम याद करे बिना कर नहीं सकते, फिलहाल तो ये है कि कुछ कर नहीं सकते । खत्म हो ये सब, फिर आयेगे, अभी चलते हैं...... खुल गया ऑफिस अब घर रुक नहीं सकते, फिलहाल तो ये है कि कुछ कर नहीं सकते । #Light #meradard #Nojoto #Love #followme #corona #lockdown #Saxena