Find the Best मक्खन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमक्खन क्या है, मक्खन के फायदे, मक्खन का पर्यायवाची, मक्खन meaning in english, मक्खन म्हणजे काय,
Funny Singh🐼
लोगों को मक्खन लगाना छोड़ दिया है मैंने! . . . . . . . . . अब आईना दिखाता हूँ, बात खतम।😜😝 वैसे भी मक्खन बहुत महँगा हो गया है😂😂🤣 और आईना का क्या! वो दिखाना ही तो है।😂🤣🤣🤣 #funbuttrue #funnysingh #humour #aaina #मक्खन #thinkaboutit #orginal
वैसे भी मक्खन बहुत महँगा हो गया है😂😂🤣 और आईना का क्या! वो दिखाना ही तो है।😂🤣🤣🤣 #funbuttrue #funnysingh #Humour #aaina #मक्खन #thinkaboutit #Orginal
read morei am Voiceofdehati
दिल के पुराने जख्मों को फिर से उभार रहा हूं बिगड़े हुए छाछ से मक्खन निकाल रहा हूं #दिल के #पुराने_जख्मों को फिर से उभार रहा हूं बिगड़े हुए छाछ से #मक्खन निकाल रहा हूं.... #मेरीक़लमसे #yqdidi #yqsnatni #yqlove #voice_of_village Vijayant Singh🔰
#दिल के #पुराने_जख्मों को फिर से उभार रहा हूं बिगड़े हुए छाछ से #मक्खन निकाल रहा हूं.... #मेरीक़लमसे #yqdidi #yqsnatni #yqlove #voice_of_village Vijayant Singh🔰
read moreAnamika
मक्खऩ जरा कम लगाया करो, कोलेस्ट्रॉल बार्डर लाइन क्रास कर गया मेरा.. #मक्खन #तारीफें हज़म नहीं होती मुझे #मधुमेह न हो जाये ,कहीं मुझे 😀 #तूलिका
CalmKrishna
.......................... ©CalmKrishna दोनों बातें नहीं हो सकती। अद्वैत। #खुदा #खुद #दूध #मक्खन #अद्वैत #me #2liners #ईश्वर
Anjali Jain
मैं किसी को खुश करने के लिए कुछ नहीं करती, हाँ, खुश हो जाती हूँ तो कुछ भी कर सकती हूँ!! #खुशी में... #मक्खन बाजी #10. 06.20
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 || श्री हरि: || 3 - भरोसा भगवान का 'वह देखो!' याक की पीठ पर से ही जो कुछ दिखाई पड़ा उसने उत्फुल्ल कर दिया। अभी दिनके दो बजे थे। हम सब चले थे तीर्थपुरी से प्रात: सूर्योदय होते ही, किंतु गुरच्याँग में विश्राम-भोजन हो गया था और तिब्बतीय क्षेत्र में वैसे भी भूख कम ही लगती है। परन्तु जहाँ यात्री रात-दिन थका ही रहता हो, जहाँ वायु में प्राणवायु (आक्सिजन) की कमी के कारण दस गज चलने में ही दम फूलने लगता हो और अपना बिस्तर समेटने में पूरा पसीना आ जाता हो, वहाँ याक क
read moreVaishali Kahale
Anil Siwach
|| श्री हरि: || 25 - शयन 'दादा!' कन्हाई नींद में ही अपने हाथ से अपने बड़े भाई को टटोल लेता है। दाऊ के हाथ इसके शरीर से हटे और यह चौंका। यह करवट लेगा और आंखें बंद किये ही पुकारेगा और टटोलेगा। दाऊ अपने छोटे भाई को निद्रा में भी अपने हाथ से मानों सम्हाले रहता है। यदि करवट लेने में वह हाथ हट जाय, मैया के थपकी देने पर भी श्याम दादा को ढूंढेगा। श्याम के नीलकमल के समान सुंदर शरीर पर दाऊ का प्रफुल्ल पद्मकर या फिर दाऊ के देह पर मोहन का नन्हा - सा अरुण सरोजपाणी - दोनों भाई एक - दूसरे को छूते ही सो सकते
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 3 - भरोसा भगवान का 'वह देखो!' याक की पीठ पर से ही जो कुछ दिखाई पड़ा उसने उत्फुल्ल कर दिया। अभी दिनके दो बजे थे। हम सब चले थे तीर्थपुरी से प्रात: सूर्योदय होते ही, किंतु गुरच्याँग में विश्राम-भोजन हो गया था और तिब्बतीय क्षेत्र में वैसे भी भूख कम ही लगती है। परन्तु जहाँ यात्री रात-दिन थका ही रहता हो, जहाँ वायु में प्राणवायु (आक्सिजन) की कमी के कारण दस गज चलने में ही दम फूलने लगता हो और अपना बिस्तर समेटने में पूरा पसीना आ जाता हो, वहाँ याक की पीठपर ही सही, सोलह मील की यात्रा करके क
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited