Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुनाने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुनाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबहरों को सुनाने के लिए, बहरों को सुनाने, दर्द भरी सुनाने वाली शायरी, रोमांटिक शायरी सुनाने वाली, शायरी सुनाने वाली,

  • 25 Followers
  • 170 Stories

Sneh Lata Pandey 'sneh'

#achievement #सुनाने चले थे

read more

Gumnam Shayar Mahboob

जो भी मिलता है अपनी सुनाने लगता है
नहीं पूछता कोई हमसे हाल हमारा #मिलना #अपनी #सुनाने 
#पूछता #हाल 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Arjunsingh Thakur

🐅 #शेरो वाली #दहाड़ फिर #सुनाने आये है
#आग 🚩उगलने को फिर #परवाने आये है
#रास्ता भी छोड़ दिया #काल ने
जब देखा #महाकाल के #दीवाने #रण मे उतर आये है।

©Arjunsingh Thakur #mahadev #mahadev #Hindu #in #Friend 

#MaharanPratapJayanti

-Kumar Kishan Krishan Kr. Gautam

उसकी तस्वीरें फिर से संजोने लगा हूं
मैं फिर से मोहब्बत में रमने लगा हूं
उसकी ज़ुल्फों से लगना,
उसकी हँसी पर फिसलना
लोगों को अब फिर मैं खटकने लगा हूं
मैं फिर उससे मोहब्बत करने लगा हूं
मैं फिर उसके लिए मचलने लगा हूं
मैं उसके तराने सुनाने लगा हूं
मैं उसके किस्से सुनाने लगा हूँ
उसकी तस्वीरे फिर से संजोने लगा हूँ
रातों की नींदें उड़ी है मेरी अब
लोगों की नजर में मैं सोने लगा हूँ
मोहब्बत में मैं फिर उबरने लगा हूँ
सितम ये है के मैं बहकने लगा हूँ
समेटे वो मुझको बाहों में अपने
मैं फिर ख्वाब ऐसे सजाने लगा हूँ

#कुमार किशन #तस्वीर

Sonam kuril

read more
वो अक्सर ही अपनी मोहब्बत के किस्से सुनाने आता है |
इश्क़ औरों से करता है ,
दुखड़ा मुझे सुनाने आता है ,
पर मुझे भी मालूम है मुझे उसकी चालाकियां ,
औरों का नाम लेकर  वो मुझे सताने आता है ,
खुद कहने से डरता है ,
मैं कर दूँ  इजहार इश्क़ का,
बस इसलिए मुझे चिढ़ाने आता है,
वो अक्सर ही अपनी मोहब्बत के किस्से सुनाने आता है |

Aman016jha

आया हूं अब कुछ दिल के जज्बात सुनाने,
दिल तो टूटा है मगर
आया हूं उसी का दर्द सुनाने।। #Nojotoapp#nojotonews#nojotohindi#nojotochallenge#nojotoquotes#nojotohindishayari#nojotopoetry
#nojotodarbhanga
#nojotopatna

अलौकिक "आलोक"

बचपन की यादें....

read more
मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

कुछ दोस्त तो पीछे छूट गए कुछ दोस्त जो मुझसे रूठ गए,
मैं सबको मनाने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

एक नवोदय अपना प्यारा था, जिसमे बचपन हमने गुजारा था,
उस नवोदय की हर बात बताने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

कुछ यार जो सबसे प्यारे थे कुछ यार जो सबसे न्यारे थे,
उन  यारों के सब राज बताने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

एक क्लास में जब वो आती थी, धक से दिल को धड़काती थी,
उस धड़कन की आवाज सुनाने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

वो सुबह से लेकर शाम तक वो शाम से लेकर रात तक कब सोना था कब पढ़ना था,
मैं वो हर बात बताने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

वो सुबह को उठ कर पीटी करना वो सोते सोते गिरना पड़ना फिर उसको देख कर सीधा चलना, 
मैं वो हर किस्सा सुनाने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

वो नहा धोकर मैस में जाना, इक थाली में चार का खाना, 
मैं वो प्यार जताने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

वो प्राथर्ना करके क्लास में जाना वो मेरा आना उसका जाना, उन चंद पलो में आँख मिलाना,
उन आँखों का प्यार दिखाने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

वो क्लास में जाकर सबसे पीछे बैठना हर बात पे उसको ताकना उसको देखना, 
उस ताका-झांकी के किस्से सुनाने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

कहने को तो सारा किस्सा है कुछ तेरा है कुछ मेरा हिस्सा है, 
उन किस्सों को मैं फिर से जीने आया हूँ, मैं बचपन की इक याद बताने आया हूँ।

आलोक दुबे"आलोक" बचपन की यादें....

Pnkj Dixit

🌷ओ नन्द दुलारे... 🌷 प्रेम की धुन सुनाने आ जा एकान्तवास मिटाने आ जा । पिय दर्शन की प्यासी अखियाँ अँखियन प्यास बुझाने आ जा ।। निशा - दिवस का ध्यान नहीं है

read more
#OpenPoetry 🌷ओ नन्द दुलारे... 🌷 

प्रेम  की  धुन  सुनाने  आ  जा 
एकान्तवास   मिटाने   आ जा ।
पिय दर्शन की प्यासी अखियाँ 
अँखियन प्यास बुझाने आ जा ।।

निशा - दिवस का ध्यान नहीं है 
तुम बिन मेरा कोई  राम नहीं है ।
फैला जीवन में  तम  का सागर 
प्रभात की गागर छलकाने आ जा ।।

अबोध   हृदय  चीख  रहा  है 
मानुष तन भाग्य दीख रहा है ।
काया की मिट्टी होने से पहले 
प्रीत का आँचल ओढाने  आ जा ।।

मिलन की धुन सुनाने आ जा
विरही  वेदना  मिटाने आ जा ।
ओ नन्द दुलारे यशोदा  नंदन
जीवन का मंत्र सुनाने आ जा ।।

तेरे  साथ   है  प्रेम  का  बंधन 
तेरा  प्रेम  है आत्मा पर चंदन ।
ओ नन्द दुलारे यशोदा - नंदन 
तेरे चरणों का वन्दन कराने आ जा ।।

०२/०८/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷ओ नन्द दुलारे... 🌷 

प्रेम  की  धुन  सुनाने  आ  जा 
एकान्तवास   मिटाने   आ जा ।
पिय दर्शन की प्यासी अखियाँ 
अँखियन प्यास बुझाने आ जा ।।

निशा - दिवस का ध्यान नहीं है

पवन कश्यप

read more
सुनाने लगूँ उसको तो जाने कितना वक़्त लगेगा सुनाने में...।
आधी उम्र गुजर गई जनाब मेरी शायद जिस तक आने में...।
जानता हूँ उसका आना ख्वाब भर है जो टूट जाएगा..।
शायद ये आधी उम्र और गुजर जाएगी "पवन" उस से दूर जाने में..।

@Jara_saa_shayar

read more
While Conversation 


   When she said - और सुनाओ 

                     He said  - अल्फाज बटोर रहा हूँ सुनाने को 
                                           नये शब्द नहीं है मेरे पास आजमाने को 
                                              ज़ब मिट जायेंगे ये फासले शब्दो के मुझसे 
                                       तब खुदबखुद आ जायेंगे सुनाने को |


                                      - Shivam Dayma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile