Find the Best थैंक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutथैंक यू का मतलब हिंदी में, थैंक यू की स्पेलिंग, थैंक यू का हिंदी, थैंक यू हिंदी शायरी, थैंक यू मैसेज इन हिंदी,
Akhil Sharma
#अधूरा इश्क़ स्टाइल थैंक्यू निज फोटो #थैंक यू आई लव यू टू nojoto thanks फोटो #थैंक्स यह अधूरा इश्क अधूरा रह गया मैंने सोचा था तुम्हें पाऊंगा तुम्हारे बिना मैं अधूरा अधूरा सा रह गया हैप्पी वैलेंटाइन डे ऑल एंड उनको भेजने का इश्क अधूरा रह गया देखना खुदा तुम्हारा इश्क जरूर पूरा करना होगा क्योंकि खुदा के पास तेरे पर अंधेर नहीं वक्त लगेगा पर वह जरूर आएगी मोहब्बत सच्ची रखना बस #ऑन सेट
read moreAdwait Vats
अगर ज़िंदगी में कोई प्रॉब्लम आती है लेकिन उसका रास्ता निकाले पर भी ख़त्म नहीं होती है तो ये कहानी ज़रूर पढ़े एक कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू होने वाले थे. बहुत सारे आवेदक अपने तमाम योग्यताओं के प्रमाणपत्र लिए इंटरव्यू शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे. वे अपने अपने विषय की अच्छी तैयारी करके आये थे और अपनी सफलता को लेकर पूरे आशान्वित थे. लेकिन आज का इंटरव्यू कुछ अलग प्रकार का होने वाला था. घंटी बजी और चपरासी ने सबसे पहले उम्मीदवार को इंटरव्यू कक्ष में भेजा. साक्षात्कारकर्ता ने युवक को सामनेवाली कुर्सी पर बिठाया और और उसकी फाइल देखने के बाद बोला, “आपकी क्वालिफिकेशन बहुत अच्छी हैं लेकिन आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिये.” मान लीजिये आप कहीं जा रहे हैं, आपकी कार टू सीटर है. आगे चलने पर एक बस स्टैंड पर आप देखते हैं कि तीन व्यक्ति बस के इंतजार में खड़े है. उन में से एक वृद्धा जो कि करीब 90 वर्ष की है तथा बीमार है. अगर उसे अस्पताल नहीं पहुँचाया गया तो इलाज न मिल सकने के कारण मर भी सकती है. दूसरा आपका एक बहुत ही पक्का मित्र है जिसने आपकी एक समय बहुत मदद की थी. तीसरी आपकी प्रेमिका है जिसे आप बेहद प्रेम करते है. अब आप उन तीनो में से किसे लिफ्ट देंगे क्यूंकि आपकी कार में केवल एक ही व्यक्ति आ सकता है ?” युवक ने एक पल सोचा फिर जवाब दिया ”सर मैं प्रेमिका को लिफ्ट दूंगा.“ साक्षात्कारकर्ता ने हैरानी से पूछा, “क्या ये बाकी दोनों के साथ अन्याय नहीं होगा ?” युवक ने जवाब दिया, “नो सर, वृद्धा तो आज नहीं तो कल मर ही जायेगी. दोस्त को मैं बाद में भी मिल सकता हूँ पर अगर मेरी प्रेमिका एक बार चली गई तो फिर मैं उससे दूबारा कभी नहीं मिल सकूंगा.” साक्षात्कार लेने वाले ने मुस्कुरा कर कहा – “वेरी गुड में तुम्हारी साफगोई सुन कर प्रभावित हुआ. अब आप जा सकते है.” “थैंक यू” कहकर युवक कमरे से बाहर निकल गया. इसके बाद अन्य प्रत्याशियों का नंबर आया. साक्षात्कार लेने वाले ने सभी से यही सवाल पूछा. सभी ने इसके विभिन्न उत्तर दिए. किसी ने वृद्धा को लिफ्ट देने की बात कही तो किसी ने दोस्त को लिफ्ट देने की बात कही. इस तरह इंटरव्यू आगे चलता रहा. जब एक प्रत्याशी से यही प्रश्न पूछा तो उसने उत्तर दिया “सर मैं अपनी कार की चाभी अपने दोस्त को दूंगा और उससे कहूंगा कि वो मेरी कार में वृद्धा को लेकर उसे अस्पताल छोड़ता हुआ अपने घर चला जाये. मैं उससे अपनी कार बाद में ले लूंगा और स्वयं अपनी प्रेमिका के साथ टैक्सी में बैठ क़र चला जाऊँगा. यह जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी ने उठकर उससे हाथ मिलाया और कहा, “गुड आंसर, यू आर सिलेक्टेड !” युवक ने ‘थैंक यू सर’ कहा और मुस्कुराता हुआ बाहर आ गया. साक्षात्कार समाप्त हो चुका था. कई बार हम अपने सामने उपस्थित समस्या के एक ही पहलू को देखकर उसका हल खोजने लगते हैं जबकि उसका हल उसके सभी पहलुओं को एक साथ देखने और समझने में छुपा होता है. जीवन में किसी एक को साथ लेकर चलने के बजाय सभी को साथ लेकर चलने को प्राथमिकता देनी चाहिए.
Way With Words
बहारों के सपने। (पार्ट 5) आख़िर निशा की सगाई का दिन भी आ गया। "मॉम! में कैसी लग रही हूँ?" "बहुत ख़ूबसूरत। किसी का नज़र न लगे मेरी बेटी को।" मैंने खुद को आईने में देखा। में सच में अच्छी लग रही थी। वैसे भी पिंक कलर मुझ पर सूट करता है। अच्छी तरह सज-धज के में निशा के वहाँ पहुँच गयी।
आख़िर निशा की सगाई का दिन भी आ गया। "मॉम! में कैसी लग रही हूँ?" "बहुत ख़ूबसूरत। किसी का नज़र न लगे मेरी बेटी को।" मैंने खुद को आईने में देखा। में सच में अच्छी लग रही थी। वैसे भी पिंक कलर मुझ पर सूट करता है। अच्छी तरह सज-धज के में निशा के वहाँ पहुँच गयी।
read morepankaj choudhary
लड़कियों के लिए क्या जमाना आ गया है ? . लड़कियां कपड़ों के शो रूम में जाती हैं ड्रेस पसंद करती हैं चेंजिंग रूम में जाकर पहनती हैं
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited