Find the Best सुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutये कैसा सुर मंदिर है, बंसी सब सुर त्यागे है, रखता सुर की कहानी, गूँगे सुर बांसुरी के, सुरबाला के,
Shubham Bhardwaj
जीवन की गहमागहमी में,सुर के सागर डूब गये। प्राणप्रिय जो मेरे थे,मुझको ही अब भूल गये।। ©Shubham Bhardwaj #Doobey #जीवन #की #गहमागहमी #में #सुर #के #सागर
Khan ki Diary
*••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞#सदियों_तलक मेरी #मोहब्बत का💞 ⟣⃟⸻⚀#जुनून हर #जुबां_का_राज़ हो....!!🔥👥 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞कुछ ऐसा कर मेरे #हमसफ़र कि💞 ⟣⃟⸻⚀#ज़माने को मेरे #इश्क़_पर_नाज़ हो👩❤️👨💞 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞मेरी हर #शायरी * हर #ग़ज़ल और💞 ⟣⃟⸻⚀हर #सुर का तुम ही तो #साज हो.!! 🔥👥 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞हर एक #शब्द हो #सुनहरे मेरे तुम💞 ⟣⃟⸻⚀सिर्फ़ तुम ही तो मेरे #अल्फाज़ हो...👩❤️👨💞 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* ©Khan ki Diary #walkingalone
Abhishek Trehan
मुझसे जीतने में तेरी हार नहीं है,ना ही तुझसे हारने में मेरी जीत है मैं बाँसुरी,तुम गुज़रती हवा हो,दो सुरों से बना ये संगीत है मन ही मन को बाँध रहा है,मन ही मन का मीत है मन ने ही सुख-चैन हरा है,मन से ही मन की प्रीत है पल दो पल की ये बात नहीं है,सदियों लंबी ये रीत है दिल ने ही दिल को छला है,दिल से ही दिल की जीत है ताले-चाभी जैसे हम दोनो जुड़े हैं,जैसे दो रास्ते एक मँज़िल को मुड़े हैं भटक गए हैं आसमान में,दो पंछी जो एक-साथ उड़े हैं जिसने ये संसार बनाया,उसने सूरज-चाँद बनाया जिसने सारे खेल रचे हैं, वो सरल और विपरीत है बाहर का शोर थम रहा है,भीतर उठता कोई संगीत है क्या तुम भी वो सुन रहे हो,वक्त ने गाया जो गीत है... © abhishek trehan #सुर #संगीत #मन #प्रीत #गीत #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba
Shitanshu Rajat
वो जो कभी - कभी, सुर तेरे मेरे मिलते नहीं हैं, जैसे इक हसरत को इक हसरत पूरा नहीं होने देती। #हसरत #सुर #मैं_और_तुम #yqbhaijan #yqdidi #yqbaba #yourquote
#हसरत #सुर #मैं_और_तुम #yqbhaijan #yqdidi #yqbaba #yourquote
read moreJuhi Grover
बहुत टूट चुके हो अन्दर से तुम, शब्द दर्द बन कर के टपक रहे, आवाज़ जैसे रो रहे दिल ही में तुम, सुर अश्रुधारा से सहज छलक रहे। नहीं बता रहे कह कर भी तुम, बिन बोले भी तो ज़ख्म चमक रहे, क्यों हो अपनी चोट छुपाए तुम, बिन बोले भी तो यों खटक रहे। इस हाल में नहीं हो केवल ही तुम, बहुत हैं तुम जैसे सीख सबक रहे, ज़रा से दर्द पे न ही पछताओ तुम, ज़िन्दगी के पन्नों पर तुम दमक रहे। सीखना और सिखाना ही तो जीवन है, दर्द को चुनौतियों की हद तक जाने दो, जीवन को और बेहतर अभी बनना है, ज़ख्मों को हरा ही अब तुम रहने दो। सुख आता है तो दुख जाता है, दुख आता है तो सुख जाता है, ये सब तो जीवन का ही बस हिस्सा है, बाकी सब तो बस एक किस्सा है। छोड़ो सब बेकार की ही तो बातें हैं, आज चला गया,कल कोई और आयेगा, ज़िन्दगी तो चलती ही रह जानी है, बस हमसफर ही तो बदलता जायेगा। बार बार टूट कर के क्यों कमज़ोर होना, बस सफर में आगे ही तुम बढ़ते जाना, कहीं कमज़ोर समझ फायदा न उठा ले, बस नहीं रुकना अब चलते ही जाना। Inspired by reciting painful poetry of my friend's friend's voice बहुत टूट चुके हो अन्दर से तुम, शब्द दर्द बन कर के टपक रहे, आवाज़ जैसे रो रहे दिल ही में तुम, सुर अश्रुधारा से सहज छलक रहे। नहीं बता रहे कह कर भी तुम,
Inspired by reciting painful poetry of my friend's friend's voice बहुत टूट चुके हो अन्दर से तुम, शब्द दर्द बन कर के टपक रहे, आवाज़ जैसे रो रहे दिल ही में तुम, सुर अश्रुधारा से सहज छलक रहे। नहीं बता रहे कह कर भी तुम,
read moreAnupama Jha
सुर (कविता कैप्शन में) #YoPoWriMo#poem#YQbaba#YQdidi #सुर #अक्सर हम अनसुनी कर देते हैं अपनी अंदरुनी आवाज़ को , बना लेते हैं ,अपना संगीत दुनियादारी के राग को ......... मिलाते रहते हैं अपना सुर
Pankaj Singh Chawla
सात सुरो की सुरमई शाम दिलों को धड़काये सुरों की तान, प्यार भरे गीतों की शाम, कुछ नग़मे कुछ शिक़वे होंगे मेहरबान, होंगी आँखे नम दिल होगा बेजान, रोंगटे खड़े करती सुरों की शान, सबके होंठो पर खिलखिलाती मुस्कान, झूमते गाते दिल बहलाती सुरमई शाम, सात सुरो की सुरमई शाम।। सात सुरो का संगम💕💕💕💕💕 #सुर #संगम #music #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #yqpaaji #pchawla16
सात सुरो का संगम💕💕💕💕💕 #सुर #संगम #Music #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #YQPaaji #pchawla16
read moreShayar E Badnaam
गर निकलता सुर हर एक तराने से, तो कई गायक निकलते हर रोज़ मयखाने से.... #सुर #तराने #मयखाने #गायक
Subhasish Pradhan
सुर में साज़ मिलकर खूबसूरत गीत तो बन जाता है पर "अंतरा" के बिना संगीत अधूरा सा रह जाता है।। #अंतरा #संगीत #साज़ #सुर #Yqbaba #Yqdidi #kp Rinku Ma'am please अपनी राय देना न भूलें 😊😊
सागर पाल
"अच्छाई और बुराई " इंसान के कर्मों में होती है कोई बांस की तीर बनाकर किसी को घायल करता है, तो कोई बांसुरी बनाकर बांस में सुर को भरता है। ©Sagar Pal "#अच्छाई और #बुराई " #इंसान के #कर्मों में होती है कोई #बांस की #तीर बनाकर किसी को #घायल करता है, तो कोई #बांसुरी बनाकर बांस में #सुर को भरता है।