Find the Best टीवी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutटीवी के लक्षण क्या है, दिल जिद्दी है ज़ी टीवी सीरियल, टीवी के बारे में जानकारी, टीवी के बारे में बताइए, टीवी के लक्षण और उपचार,
अदनासा-
Anita singh
अपना दू: ख किसी को बताने से कम होता है ©Anita singh #lonely #टीवी #treanding #viral
#lonely #टीवी #treanding #viral
read morekumaarkikalamse
आज रामू बहुत खुश था, आज ऑफिस की शिफ्टिंग के दौरान उसे एक पुरानी टीवी उसके मालिक ने गिफ्ट में दी थी, एक चौकीदार के लिए रंगीन टेलिविजन जैसे सपने का हक़ीक़त होना, सुबह से बस शाम की प्रतीक्षा में था कि शाम होते ही.. फिर वो पल आया जब उसने ऑफिस बंद किया और घर जाने की तैयारी की.. पर गरीबी का आलम देखिए साहब, जिस भी रिक्शा वाले से पूछा कोई भी 200 से कम में चलने को तैयार नहीं था.. फिर उसने पैदल ही चलने का सोचा.. चलते चलते रात भी होने लगी थी और थकान भी.. रोज साइकिल से आता था तो 40मिनट लगते थे.. पैदल चलते चलते 1घंटा हो चुका था पर घर दूर, बहुत दूर था.. तभी सामने से एक तेज़ गति से आती हुई कार से वो टकराता है और एक जोर की आवाज आती है.. वो आवाज टीवी के टूटने की नही थी, वो आवाज़ थी उसके अरमान टूटने की, उसके सपने टूटने की और इस तरह वो खुशी बस आंसुओं में बदल गई.. #kumaarsthought #kumaarstory #टीवी #सपना #टूटना
#Kumaarsthought #kumaarstory #टीवी #सपना #टूटना
read moreVidhi
1) कसौटी पैट्रिआर्की की (कसौटी जिंदगी की) 2) कहानी खाप खाप की (कहानी घर घर की) 3) 'शपथ' से (कसम से) 4) क्या शोहराबुद्दीन क्या तोगड़िया (क्या हादसा क्या हकीकत) 5) 'मोदी' और 'शाह' हम (दिया और बाती हम) 6) साथ निभाना अम्बानी/अडानी (साथ निभाना साथिया) 7) क्योंकि ऑप्प्रेसर भी कभी ऑप्प्रेस्ड थी (क्योंकि सास भी कभी बहू थी) 8 ) ससुराल जसोदाबेन का (ससुराल सिमर का) 9) हिंदुत्व-भाग्य (कुमकुम-भाग्य) 10) डिमोनेटाईजेशन से जीएसटी तक (क़यामत से क़यामत तक) 11) ये हिंदुत्व क्या कहलाता है? (ये रिश्ता क्या कहलाता है?) 12) किस देश में है मेरा काला धन? (किस देश में है मेरा दिल?) 13) ये हैं लव जिहाद (ये हैं मोहब्बतें) 14) सावधान हिंदुत्व (सावधान इंडिया!) 15) आर्मी वाले बॉर्डर पे हैं! (भाभी जी घर पे हैं!) #देश #राजनीति #टीवी #YQbaba #YQdidi
Ek villain
वर्ष 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाने के लिए भारत सरकार का राष्ट्रीय टीवी अनुमान कन कार्यक्रम एनपीपीआई पूरी गति से चल रहा है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत टीवी को भारत से पूर्ण रूप में खत्म करने के लिए हर टीवी मरीज को पहचान कर उसे अधिसूचित करने की पूरी व्यवस्था केंद्र सरकार ने तैयार किया यह व्यवस्था भी की गई है कि टीवी मरीजों को समय पर दवा मिले दरअसल drug-resistant टीबी मरीजों को इलाज में महंगी दवाओं का इस्तेमाल होता है ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार का सुनिश्चित कर रही है कि टीवी इन्हीं से महंगी दवाएं भी उपलब्ध हो टीवी मरीजों का इलाज तब ही प्रभावित होता है जब उनकी पोषण जरूरत पूरी होती भी मरीजों का सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए सरकार मरीजों की आर्थिक मदद भी कर रही है टीवी मामले में अधिसूचना एनटीपी का सही दिशा में काम करने का एक प्रमुख संकेतिक है वर्ष 2019 में रिकॉर्ड 24 लाख से अधिक मामलों की पहचान की गई है यह बड़ी इसलिए भी है क्योंकि इससे अनुमति मामले पर रिपोर्ट की गई है मामले के बीच का अंतर समाप्त हो ऐसे होने पर अधिक से अधिक टीवी मरीजों का इलाज हो पाता है और संक्रमण पर अंकुश लगता है इन दिनों कोविड-19 का असर बहुत व्यापक रहा है इसका असर टीवी कार्यक्रम पर भी पड़ा वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में टीवी मामले की अधिसूचना 25% घट गई लेकिन 2021 में यह स्थिति सुधरी और 21 लाख टीवी मामले अधिसूचित किए गई है 2020 की तुलना में 18% अधिक है यह दिखता है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए पूरी सादगी से काम कर रही है प्रधानमंत्री सड़क सब का प्रयास के बाद कहते हैं इस भावना की वजह से आज जीवन स्तर पर टीवी मुक्त भारत बनाने का कार्यक्रम जन आंदोलन बन गया है इस सरकार के साथ-साथ निरंतर स्थल के जनप्रतिनिधि समाज और सामाजिक संगठन की ताकत जोड़ी गई है सभी के साझा प्रयास से सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे ©Ek villain #टीवी उन्मूलन की प्रतिबद्धता #waiting
bhishma pratap singh
#टीवी की स्मृतियाँहिन्दी कविताकाव्य संकलनभीष्म प्रताप सिंहइतिहास और पौराणिक कथाTVMemoriesनवंबर क्रिएटर
read moreBalwant Mehta
Press टीवी की खबरों पर मिट रहा है भरोसा टीआरपी बढ़ाने को कुछ भी है परोसा बातों के दंगल का दिखता है अखाड़ा ख़बरें दिखाने का मौका कहां मिलता। ©Balwant Mehta #Tv #Media #Press #टीवी #मीडिया #नोजोटो #nojota #NationalPressDay
writercreative7
इबादत नहीं चाहत बन जाओ... हर वक़्त सुनिए दे , दिल की आहट हो जाओ।। है तमन्ना कि कभी जुदा ना हो है तमन्ना कि कभी जुदा ना हो।। जो बिना कुछ कहे सब जान ले इस तरह मेरे में ही बस जाओ।। #nehamehta #टीवी #क्वीन