Find the Best बाँध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबाँध का अर्थ, सेई बाँध, बाँध मायाले,
Shubham Bhardwaj
रिश्तों की डोर में,बाँध गया कोई। जीवनभर का साथ निभाने आ गया कोई।। ©Shubham Bhardwaj #Hriday #रिश्ते #की #डोर #में #बाँध #गया #कोई #जीवन #भर
Aniket Sen
तूफानी नदी सी ज़िंदगी में मजबूत बाँध है तू, अमावस के अँधेरे में भी चमकता चाँद है तू। #तूफान #ज़िन्दगी #अमावस #चाँद #बाँध #yqdidi #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow
shaanvi
#धड़कनों को कैसे #थाम लूँ ...🥰 ये तुम्हारे #साथ ही चलती हैं....💓 #नज़रों को कैसे #बाँध लूँ....🌹 जो #सिर्फ़ तुम पर ही #रुकती हैं..💓 ©shaanvi #Love
Nanu Choudhary
धड़कन #को कैसे #थाम लूँ , ये #साथ तुम्हारे #चलती है.!! नज़रे कैसे ##बाँध लूँ , #जो तुम पर ही #आकर रुकती है..!! ©Nanu Choudhary
Santosh Kumar Jamwal
काश की आये सैलाब एक, और बहा ले जाये मुझे। कि थक गया हूं मै, जिन्दगी तेरे बाँध मे बँधकर।। "जानिब" #बाँध
स्मृति.... Monika
वो पीपल की छाँव छोड़कर अपना सुन्दर गाँव छोड़कर शहर में आ गए वे भटकते ममता की वो छाँव छोड़कर खेती खलियानी सब छोड़ी, तोड़ी हर रिश्ते की डोरी घर छोड़ मकान ढूँढ़ते, माटी की गुल्लक तक फोड़ी क्या था पता सब झूठ यहाँ है, मेहनत की 'हाँ 'लूट यहाँ है झूठे सपनों के खातिर छूट गया घर द्वार याद आता है आज भी उनको गाँव वाला प्यार किस्तों में जीवन हैं यहाँ, मकानों के वन हैं यहाँ तुमने ही तो मकाँ बनाए, पर खुद बेघर रहें यहाँ बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल पेट -पीठ सब एक किये वे चलते रहें अविरल चलते -चलते भूख -प्यास से होते रहें विकल बूढ़े, बच्चे, नर -नारी से भरा प्रवासी दल कैसी विपदा आईभारी!कैसे श्रमिक इससे बचे ऐसे विषम समय पर भी खेल सियासत है रचे महामारी तो एक बहाना, राह खड़ी है मौत अटल बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल | पेट -पीठ सब एक किये वे चलते रहें अविरल || स्मृति..... मोनिका ✍️ #twilight #बाँध के गठरी लेकर कुनबा निकल पड़े पैदल
Lata Sharma सखी
मत पूछ ओ यार मेरे मेरी उदासी की सबब मुझसे, कहीं ऐसा न हो पलकों पर बनाया बांध टूट जाये। ©सखी #उदासी #सबब #बाँध #नदी
Amit Pratap Agnihotri
#शिकवा कैसे करूँ #मोहब्बत का, #मन्नत के धागे, #बाँध के हम ही आए थे..!!
Talha
कौन किसी को बाँध सका हाँ.. कौन किसी को बाँध सका, सय्याद तो इक दीवाना है तोड़ के पिंजरा, एक न एक दिन, पंछी को उड़ जाना है मेरा विचार
मेरा विचार
read moreRooh_Lost_Soul
हाँ तकलीफ हुई थी और शायद बहुत दर्द भी जब तुमने वादा किया कि आऊँगा मैं तेरे पास और फिर उस वादे पर, ना जाने कितनी धूल जमती गई परत दर परत मैं भी, कही खोती रही ।। बहुत कोशिश की थी, अपने आँसुओ को पलको के बाँध तले, छुपाने की , हर रात, वो बाँध टूटता था, और मेरे कन्धे उन आंसुओ मे, हर रात डूब जाते थे।। #dard #nojoto #nojotohindi
#Dard nojoto #nojotohindi
read more