Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नाज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नाज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 25 Followers
  • 60 Stories

Jk

paras Dlonelystar

Ghumnam Gautam

Mayaank Modi

तुम्हें देखते ही आग़ाज़ करता है ।
अब मेरा दिल भी आवाज़ करता है ।
कल तलक तो खुश था  सारे शहर के चर्चों में ।
आज तुमसे बिछड़ कर भी, तुम पर नाज़ करता है ।। #yqbaba #yqhindi #yqdidi #आग़ाज़ #आवाज़ #नाज़ #बिछड़

Mayaank Modi

चेहरा भी भूल गई, आवाज़ भी भूल गयी ।
हमारे इश्क़ का, अंदाज़ भी भूल गयी ।।
कभी इतरा कर चलती थी, हमारी परवाह तले ।
इसी बात पर नाज़ था उसे, 
लगता है वो, ये नाज़ भी भूल गयी ।। #yqbaba #yqhindi #yqdidi #नाज़ #आवाज़ #इतरा #परवाह

Anjali Raj

शब का आग़ाज़ है
दिन भी नासाज़ है

साँसों के दरमियाँ
चुप सी आवाज़ है

नज़्म कोई गा रहा
नब्ज़ का साज़ है

चाँद भी छुप गया
कुछ न कुछ राज़ है

आज फ़िर से क़लम
पे दर्द का ताज़ है

लफ़्ज़ों से इश्क़ पर
'राज' को नाज़ है


 #अंजलिउवाच #YQdidi #ग़ज़ल #शब #साज़ #आग़ाज़ #नाज़ #नासाज़

DR. SANJU TRIPATHI

💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper खराब न हो ।

read more
नाज़ है हमें अपने देश की उन सभी बेटियों पर,
जो समय-समय पर देश का नाम रोशन करती रहती हैं। 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR
Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये।

💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें ....
(2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी)

💐 Font size छोटा रखें ताकी wall 
paper खराब न हो ।

Diversity channel

मेरे हर कतरे कतरे पे , तेरा नाम लिखा है,
तुमसे रूबरू होने में मुझे सुकून मिलता है
तेरी काबिलियत पे, मुझे नाज़ रहता है......


 #रूबरू #कतरे #नाज़ #काबिलियत #सुकून #yqbaba #yqdidi #yqcollaboration 😀

Nadeem Khan

#नाज़ उठाने वाले

read more
अब तो आते हैं सभी दिल को दुखाने वाले 
जाने किस राह गए नाज़ उठाने वाले 

इश्क़ में पहले तो बीमार बना देते हैं 
फिर पलटते ही नहीं रोग लगाने वाले 

क्या गुज़रती है किसी पर ये कहाँ सोचते हैं 
कितने बे-दर्द हैं ये रूठ के जाने वाले 

कर्ब उन का कि जो फ़ुटपाथ पे करते हैं बसर 
क्या समझ पाएँगे ये राज-घराने वाले 

लाख तावीज़ बने लाख दुआएँ भी हुईं 
मगर आए ही नहीं जो न थे आने वाले 

तू भी मिलता है तो मतलब से ही अब मिलता है 
लग गए तुझ को भी सब रोग ज़माने वाले 
*____________________________

©Nadeem Khan #नाज़ उठाने वाले

Death_Lover

वो उल्फ़त भरी निगाहों को झुका कर चलते हैं,
आजकल वो ख़ुद को ख़ुद से ही छुपा कर चलते हैं

कैसे न कहें है उनको अपनी खूबसूरती पर नाज़ है,
"हिमांश" ये तो वो हर वक़्त हमको जता कर चलते हैं

वो अब अपनी उल्फ़त भरी निग़ाहों को झुका कर चलते हैं...

©Himanshu Tomar #नाज़ #खूबसूरती  #आँखें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile