Find the Best भावुक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutभावुक का अर्थ क्या है, भावुक का अर्थ, भावुक का संधि विग्रह, भावुक meaning in english, भावुक in english,
अदनासा-
पूर्वार्थ
एक ऐसा दौर आता है जिसमें हम अपने प्यार को ले के बहुत ज्यादा भावुक होते हैं, हम नही चाहते कि वो हमारी जिंदगी से यूँ चला जाए जैसे हाथों से रेत का फ़िसल जाना... फिर उसके लिए हजार मिन्नतें, दुआए, करते हैं... यहाँ तक की हम उससे इतनी बार फ़ोन कर देते है... कि वो हमारा नम्बर ब्लैकलिस्ट या अपना नम्बर चेंज कर लेते हैं... कितनी बार तो हम खुद की बेइज्जती भी करवा लेते हैं,और कितनी बार उसको बेइज्जत भी कर देते है... दरअसल हमे उस वक़्त क्या करना चाहिए, क्या नही करना चाहिए,इसका अहसाह नही रहता, उस वक़्त सिर्फ एक ही चीज चलती रहती है, वो मेरा है और मेरे साथ रहना चाहिए बस... पर मैंने इन चीजों से सीखा है, 'वो मेरा रहे ' ये मेरे हाथ में है 'वो मेरे साथ रहे' ये उसके हाथ में है, अगर आप चाहते हो वो मेरे साथ जिंदगी भर रहे तो ख़ुशी ख़ुशी उसे जाने दो... क्योकि वो जाना चाह रहा है तो जाएगा ही अगर आप रोकना चाहो तो भी नही रोक सकते, हाँ ये जरूर होगा कि आप रोकने की चाह में अपनी इज्ज़त या उसकी इज्ज़त दोनों में से किसी एक या दोनों की ही इज्ज़त ले डूबेंगे, फिर जो बच जाएगा वो नफ़रत औऱ अफ़सोस रहेगा... इसलिए मेरे हिसाब से एक वक्त तक ही रिश्तों को संभालने की कोशिश की जाए... उसके बाद अपना आत्मसम्मान बचाएँ...👍👍 वरना जिंदगी तुम्हें ऐसे हालात पर ले आएगी जिस हालात पर अभी मेरा सफर चल रहा है.... ©पूर्वार्थ #प्रेम #भावुक
Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
वो बहुत भावुक होती हैं, और जो भावुक होते हैं, वो हर पल अपना फैसला बदलने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal #Ladki #भावुक #फैसला
Juhi Grover
टपक पड़ते हैं कभी भी, खुशी हो या फिर ग़म, बस एक सच्चा एहसास जैसे, ज़िन्दा है एक छोटा बच्चा, सुकून और दर्द दोनों ही, यों एक साथ साँस लेते हैं, भावुक कर जाते हैं हमें, हमारी ही यादों को जगा कर, छल-कपट, कुटिलता से परे, बरबस बहते आँसू ही तो हैं। ... ... ... जब कभी कहीं दिख जाएँ, समझ लेना ...... इन्सानियत ज़िन्दा है अभी। #आँसू #बरबस #भावुक #कुटिलता #सुकून_दर्द #इन्सानियत #yqhindi #bestyqhindiquotes
Alok Ranjan
आज मॉर्निंग वॉक के समय क्रिकेट मैदान के एक कोने में खड़ी Rolls Royce की एक नई चमचमाती कार को 6-7 बच्चे बड़े अचरज से निहार रहे थे। मुझे लगा, बहुत देर से बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, हो सकता है क्रिकेट बॉल कार के नीचे चली गई हो। मैं उन बच्चों के पास जाकर पूछा, "क्या देख रहे हो। तुम सबको क्या चाहिए।" मुझे एकाएक सामने देखकर बच्चे सकपका गये, शायद उन बच्चों को लगा कि कार का मालिक आ गया। एक बच्चा दबे स्वर में शरमाते हुए अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, "थोड़ी देर हम सब, इस कार के साथ खेलना चाहते हैं।" मुझे अपना बचपन याद आ गया और मैं भावुक होकर इन बच्चों से बोला, "ठीक है बच्चो ! जाओ... जितनी देर मर्जी हो, गाड़ी पर जाकर खेलो...।" मैं दूर खड़ा होकर इन बच्चों को खेलते हुए देखकर खुश होता रहा। कार पर पड़ने वाले डेंट से बेपरवाह उन सबकी नादान हरकतें, बोनट, रूफ पर उनकी शरारत भरी उछलकूद, साईड-व्यू-मिरर को जबरन कान की तरह ऐंठना... और उनकी खिलखिलाती हँसी देखकर कभी-कभी मैं भी बचपन में खो जाता था और भावुक भी हो जा रहा था। फिर अचानक याद आया, अभी घर जाकर नाश्ता भी करना है। इसलिए मैं उन बच्चों को कार से खेलता छोड़ घर आ गया। लेकिन, यहाँ, ध्यान देने वाली बात है कि... न ही उन बच्चों से और न ही उस Rolls Royce कार से... मेरा दूर-दूर तक का कोई नाता था।😂😂😂😂 ©Alok Ranjan #मॉर्निंग #क्रिकेट #कार #बचपन #भावुक #बच्चों #बेपरवाह #नादान #हरकतें
Pankaj Singh Chawla
आज तुझे आज़ाद परिंदे सा उड़ता देख, दिल को मिला एक अजब सा सकूँ है, चाह थी जिसकी कब से तुमकों, आज पूरा होते देख उसे भावुक सा मन है।। #भावुक #परिंदा #आज़ादपंछी #चाह #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#भावुक #परिंदा #आज़ादपंछी #चाह #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read moreNova Changmai
एक आदमी रास्ते पर भिक्षा मांग रहा था, तब अचानक रास्ते से दो आदमी चल के आ रहा था। एक अमीर और एक गरीब पहले भिक्षा मांगते हुए आदमी ने अमीर आदमी से खाने के लिए कुछ देने के लिए बोला लेकिन अमीर आदमी ने भिक्षा मांगते हुए आदमी को बोला तुम दिन में ₹500 कमा लेती हो, और महीने में 15 16 हजार कमा के मेरे से पैसा मांग रहे हो? तुमको शर्म आना चाहिए था, मेरे से ज्यादा तुम कमाते हो मेरा रास्ते से हट जा। "तब आदमी ने बोला" मेरा पास हाथ, पैर सलामत रहता था तो, आपसे पैसा नहीं मांगता ? तब अचानक गरीब आदमी सुनकर उनका पास आ जाता है। और बोलता है "इनको पैसे से प्यार है आप इनको पैसा मत मांगो, जो आदमी पैसा से प्यार है वह आदमी का दर्द और दिल को नहीं समझ पाता है! अपना काम कहते रहिए आपको सही रास्ता दिखाने वाला भगवान है।" ©Nova Changmai #कहानी #शायरी #कविता #समास #फिल्म #भावुक कहानी #जिंदगी
सागर पाल
पहले लोग भावुक थे रिश्ते निभाते थे। फिर प्रैक्टिकल हुए रिश्तों से फायदा उठाने लगे। अब प्रफेशनल हैं ऐसे रिश्ते बनाते हैं जिनसे फायदा उठाया जा सके। ©Sagar Pal #hands #matlabkerishte पहले लोग #भावुक थे #रिश्ते निभाते थे। फिर #प्रैक्टिकल हुए #रिश्तों से फायदा उठाने लगे। अब #प्रफेशनल हैं ऐसे रिश्ते बनाते हैं जिनसे
#hands #matlabkerishte पहले लोग #भावुक थे #रिश्ते निभाते थे। फिर #प्रैक्टिकल हुए #रिश्तों से फायदा उठाने लगे। अब #प्रफेशनल हैं ऐसे रिश्ते बनाते हैं जिनसे
read moreShankar Kamble
जोजविले मी तळहातावर फुंकर घाली मीच मला मनांस हळव्या कुरवाळीता गूज कळले काय तुला? भारी सांगड मनां - क्षणाची हात गुंफुनी सरी माळीती गंधित सुमने सुखदुःखाची कुपीत इवल्या भरुनी वाहती आषाढाचे मेघ झरावे आभाळाशी नाळ तूटती भेगाळूनी मग ओढ कुणाची अधांतरी का पाझर सुटती? थरथरणाऱ्या धरणीलाही भूल पडावी सांज धूळीची शुभ्र चांदणे माखून यावी मंद पाऊले रात्र कळीची विसावण्या पानांवर जेंव्हा दवबिंदूंचा अबोल ठेवा धवल धुक्याची दाट दूलई डोंगरमाथी विरळ हेवा क्षणां - क्षणांला रूप पालटे कृष्ण- धवल ते इंद्रधनुचे किमयागार तो खराच निर्मिक निर्मिले त्याने रंग मनाचे ©Shankar Kamble #मन #भाव #भावना #प्रेम #प्रीत #भावुक #प्रेमकवि #Time
Devesh Dixit
भावुक होता है बहुत होता है रचनाकार कवि हो, लेखक हो या हो कोई कथाकार होता है जब उसकी रचना पर दुर्व्यवहार तो अत्यंत दुःख से भर जाता है कलाकार सृजन करता है वो इस आस से कोई तो अपना उसके पास है जो उसका अपना बहुत खास है वही तो उसका अपना ताज है जब ताज पर संकट छाता है तब उसको कुछ नहीं भाता है दुःख - दर्द से वो भर जाता है बस तड़प कर ही रह पाता है आस है उसकी कोई सराहे उसको पर वो बताए तो बताए किसको साहस कर फिर बताता जिसको उत्तम शब्द प्रसन्न कर जाता उसको भावुक होता है बहुत होता है रचनाकार कवि हो, लेखक हो या हो कोई कथाकार एक वाह से प्रसन्न हो जाता है कलाकार इसी मान का तो भूखा होता है रचनाकार ............................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #भावुक #nojotohindi # Khushi Pandey khushi Manak desai Sonika Pal Sandip rohilla
#भावुक #nojotohindi # Khushi Pandey khushi Manak desai Sonika Pal Sandip rohilla
read more