Find the Best अनपढ़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअनपढ़ क्या है, अनपढ़ नौकरी की तलाश, शेरदा अनपढ़ की कविताएं, हारी अनपढ़ हारी से सॉन्ग, हारी अनपढ़ हारी से,
Vivek
हर रंग ही पुकारे मां आपको सुंदर तस्वीर जहां की बनी रहे हर नख शिख केश मुखमुद्रा में सुंदरता यूं ही बसी रहे नीलांबर रहे नीला सदैव ही धरा भी हमेशा हरी रहे विद्या सबको अपना ले हर अनपढ़ की वो बहिन सदा सगी रहे...!!! ©Vivek #अनपढ़
Mukesh Poonia
जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े - लिखे लोग देखे हैं। . ©Mukesh Poonia #khoj जब लोग #अनपढ़ थे तो #परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में #अक्सर पढ़े - लिखे #लोग देखे हैं।
Sagar singad
तेरी याद के सिवा मुझे 💗कुछ💟 आता नहीं है मैं💚 अनपढ़ हूं💞 प्यार के💔 रिश्ते💞 जरूर👍🏻 निभाऊंगा💞💖 मेरी जान👨❤️👨 ©Sagar singad तेरी #याद #के #सिवा #मुझे 💗कुछ💟 आता नहीं है मैं💚 #अनपढ़ हूं💞 प्यार के💔 #रिश्ते💞 #जरूर👍🏻 #निभाऊंगा💞💖 #मेरी #जान👨❤️👨
हिन्दू पवन ननेरिया मथुरा वाला
किसी ने #सच ही #कहा कि, एक #पड़ा #लिखा #पुरुष अपने से कम पड़ी लिखी या #अनपढ़ #महिला के साथ अपना पूरा #जीवन बिता सकता हैं, लेकिन एक महिला अपने से कम पढ़ा लिखा व्यक्ति के साथ अपना एक पल भी नहीं बीता सकती है l ©हिन्दू पवन ननेरिया मथुरा वाला किसी ने #सच ही #कहा कि, एक #पड़ा #लिखा #पुरुष अपने से कम पड़ी लिखी या #अनपढ़ #महिला के साथ अपना पूरा #जीवन बिता सकता हैं, लेकिन एक महिला अपने से कम पढ़ा लिखा व्यक्ति के साथ अपना एक पल भी नहीं बीता सकती है l
pramod malakar
अनपढ़ , गंवार और भूच्चड़ आर. जे. डी के नेता हीं लोकतंत्र का मंदिर नया संसद भवन को ताबूत कह सकता है!! ((((((((((((((())))))))))))))) 2024 के लोकसभा चुनाव में देश कि जनता ऐसे लोगों को असली ताबुत में दफन कर देगी।। 6969696969696969 प्रमोद मालाकार भाजपा झारखंड !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! ©pramod malakar #अनपढ़ , गंवार
#अनपढ़ , गंवार
read morei am Voiceofdehati
हमारे संस्कार तो अनपढ़ों ने सम्भाल रखें हैं, वरना पढ़ें लिखे तो कब से नंगे होने पर तुले हैं।। #संस्कार #संस्कृति #हम #अनपढ़ #मेरेविचार #yqdidi #yqsnatni #yqtales हमारे संस्कार तो अनपढ़ों ने सम्भाल रखें हैं, वरना पढ़ें लिखे तो कब से नंगे होने पर तुले हैं।।
i am Voiceofdehati
जीवन में मैंने अनुभव किया है कि जिसे आप मूर्ख और अनपढ़ समझते हैं, वो किसी की भी सहायता नि: स्वार्थ भावना से कर देंगे। लेकिन जिन्हे आप विद्वान और सबल समझते हैं वे परोपकार भी करेंगे तो अपना स्वार्थ देखकर।। जीवन में मैंने #अनुभव किया है कि जिसे आप मूर्ख और #अनपढ़ समझते हैं, वो किसी की भी सहायता नि: स्वार्थ भावना से कर देंगे। लेकिन जिन्हे आप विद्वान और #सबल समझते हैं वे #परोपकार भी करेंगे तो अपना #स्वार्थ देखकर।। #yqdidi #yqsnatni #mythougts Vijayant Singh🔰