Find the Best प्रचार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutप्रचार क्या है, प्रचार की परिभाषा, दशहरी आम का प्रचार, बिसात खाना का प्रचार, बिसात खाने का प्रचार,
अदनासा-
अदनासा-
बोलों ज़ुबां केसरी कभी चिलचिलाती धूप में पसीना बहाते, कभी बरसात में तर-बतर तो कभी ठंड में ठीठुरते हुए, बड़ी मेहनत से, एक सफाई कर्मी हमारे आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखता है। मगर अचानक जिंस और टी शर्ट पहने, लहराकर चलते हुए, एक बंदा अपनी जिंस की जेब से, एक पुड़िया को ख़ूबसूरत अंदाज़ में फाड़ता है, उस पुड़िया में स्थित वस्तु को बड़े मन से, अपने मुंह में उड़ेलता है, उस कागज़ को बड़ी लापरवाही से सड़क पर फेंकता है और सड़क को केसरी रंग में रंगता लहराता चल जाता है, क्योंकि ज़ुबां केसरी होने के गुण को समाज के त्रिमूर्ति नायक, अजय जी, शाहरुख जी और अक्षय जी, ज़ुबां केसरी होने के गुण एवं मंत्र का प्रचार करते है। मगर उस सफ़ाई कर्मी के मेहनत पर कैसे इस केसरी ज़ुबां ने पानी फेर दिया, इस और कोई ध्यान नही देता, और नाही यह ध्यान देता है की इस ज़ुबां केसरी से युवा पीढ़ी कैंसर की ज़ुबां बोलने पर मजबूर हैं। ©अदनासा- #हिंदी #छद्म #विज्ञापन #प्रचार #गुटखा #कैंसर #युवा #सफाईकर्मी #Instagram #अदनासा
#हिंदी #छद्म #विज्ञापन #प्रचार #गुटखा #कैंसर #युवा #सफाईकर्मी #Instagram #अदनासा
read moreRakesh Jaiswal
साल २०२५: — शुद्ध आटा और ओट्स सिर्फ़ नूडल्स में ही है — शुद्ध दूध सिर्फ़ पैकेज्ड हेल्थ ड्रिंक्स में ही है — ताज़ी सब्ज़ियाँ सिर्फ़ रेडी-टू-इट रेडीमेड फ़ूड पैकेट्स में ही है — स्वच्छ पानी सिर्फ़ बंद बोतलों में ही है — साफ़ हवा सिर्फ़ “ए सी” से ही मिलती है — सच्चे और पक्के रिश्ते सिर्फ सोशल मीडिया पर ही हैं — देशभक्त और ईमानदार सिर्फ राजनीति में ही हैं #प्रचार #नईदुनिया #YQBaba
somnath gawade
'स्थळं' स्वतःहून सांगून येत असतील तर समजावे; आपली 'प्रचार-प्रसिद्धी' जोरात आहे.😂😆😀 #प्रचार-प्रसिद्धी
#प्रचार-प्रसिद्धी
read moreVishal
लाखों की थाली के सामने खड़ा, मैं भात-भात चिल्लाये जा रहा हूँ, मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...। योग के प्रचार पर अरबों ख़र्च कर मैं बिन ऑक्सीजन के तड़पाया जा रहा हूँ, मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...। #थाली #भात #योग #प्रचार #ऑक्सीजन #yqbaba
CalmKrishna
...................... ©CalmKrishna सत्य अपने आप नहीं फैलता। #सत्य #प्रचार #प्रसार #असत्य #viral #Truth #Propaganda
Sanjeev Jha
खिलाफ हो, तो रहो प्रचार हो जायेगा साथ हो, जरूरी है इस्तेमाल हो जायेगा ©संजीव #खिलाफ #प्रचार #इस्तेमाल #worldpostday
#खिलाफ #प्रचार #इस्तेमाल #worldpostday
read moreSarfaraj idrishi
voters day quotes in hindi प्रधान चुने, गिरगिट नही, जो हर समय रंग बदले. इस बार उसे प्रधान बनाओ जो सभी की सुने । ग्राम पंचायत सेला बिजनोर उत्तर प्रदेश246727 ©Sarfaraj Idrishi (💪 idrishi boy 💪) #चुनावी #प्रचार Dinesh choudhary bhaniyana Sunny Saini shivam yadav js Ak Manish Kumar Santoshi
johnson baberwal
भाजपा का हिंदू वाद विकास और राष्ट्रवाद वैसा ही है जैसे कुलदीप सेंगर का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मोदी जी ट्रंप का प्रचार करने अमेरिका गए हैं लेकिन उनको यह नहीं पता कि ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बना तो भारत और अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय संबंध कैसे रहेंगे जब अमेरिका का नया राष्ट्रपति बन जाएगा तो मोदी जी फिर उसका चुनाव प्रचार करने जाएंगे
Amit kumar jha
41. नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं। सियासत के आसमान की तरह वे पतंगबाजी में भी अच्छे पतंगबाजों की कन्नियां काटते हैं। 42. गुजरात दंगों के दाग के कारण वर्ष 2005 में मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया था। 43. नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर और फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। 44. 31 अगस्त, 2012 को मोदी ने वैब कैम के जरिए जनता के सवालों के जवाब दिए। सवाल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पूछे गए थे। 45. गुजरात में मुस्लिम कट्टरपंथी नरेन्द्र मोदी के विरोधी थे, इनमें से एक जफ्फर सरेशवाला थे जो इनके मुख्यमंत्री बनने के बाद लंदन चले गए और इनके खिलाफ प्रचार-प्रसार किया। बाद में जब वे मोदी से मिले तो इनके करीबी बन गए। 46. नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 में भी सोशल मीडिया का खूब प्रयोग किया। 47. उन्होंने एक प्रचार समिति बनाई जिसका नाम सेंटर फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस है, जिसके हाथ में प्रचार की पूरी कमान थी। 48. लोकसभा की कमान संभालने के बाद लोगों में मोदी को लेकर दिलचस्पी जगी और 2 महीने में उनकी 40 से ज्यादा जीवनियां आईं। 49. बॉलीवुड में कई बड़े सितारे मोदी के फैन हैं। 50. नरेन्द्र मोदी आज भी अपने बहन-भाइयों से अलग रहते हैं।