Find the Best अखंड Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअखंड भारत का नक्शा, 'अखंड भारत पर कविता', अखंड भारत, पहा ते पांडव अखंड वनवासी, पहा ते पांडव अखंड,
Dinesh Sharma Jind Haryana
White कुछ लोग इतने अखंड कुंवारे होते हैं उनको ताश के खेल में भी बेगम नहीं आती ©Dinesh Sharma Jind Haryana #अखंड कुंवारे
#अखंड कुंवारे
read moreMayank Sharma
If there is anyone who can boost my confidence after my brother, is the one in the background #deadpoolbhai ये इंसान कभी भी mood ठीक कर सकता है 😂 only requirement is u have a dirty mind and great sense of imagination 😂😂 अखंड हो प्रभु आप 🙏😂 Alkesha Chaudhary जी कोई कुछ बोले या ना बोले, आप जरूर कुछ बोलना चाहेंगी इसपे 😂🤘 #yqbaba #yqdidi #yopowrimo #yq #deadpool #अखंड
Insprational Qoute
सुंदर-सुशील-सर्वगुणसम्पन्न-सहनशीलता से परिपूर्ण मैं पत्नी हूँ, नदी-निर्मल-निर्झरिणी-निर्मोह-नेक दिल सम सम्पूर्ण मैं पत्नी हूँ, ममतामयी-सेवामयी-निष्ठामयी-पतिव्रता-प्रेममूर्ति मैं एक पत्नी हूँ, सहधर्मिणी-सहभागी-सहयोगी-अर्धांगिनी-परिणीता मैं पत्नी हूँ। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 🙏सम्पूर्ण रचना अनुशीर्षक में पढ़ियेगा🙏 विषय:-पत्नी ********************* सुंदर-सुशील-सर्वगुणसम्पन्न-सहनशीलता से परिपूर्ण मैं पत्नी हूँ, नदी-निर्मल-निर्झरिणी-निर्मोह-नेक दिल सम सम्पूर्ण मैं पत्नी हूँ, ममतामयी-सेवामयी-निष्ठामयी-पतिव्रता-प्रेममूर्ति मैं एक पत्नी हूँ, सहधर्मिणी-सहभागी-सहयोगी-अर्धांगिनी-परिणीता मैं पत्नी हूँ,
विषय:-पत्नी ********************* सुंदर-सुशील-सर्वगुणसम्पन्न-सहनशीलता से परिपूर्ण मैं पत्नी हूँ, नदी-निर्मल-निर्झरिणी-निर्मोह-नेक दिल सम सम्पूर्ण मैं पत्नी हूँ, ममतामयी-सेवामयी-निष्ठामयी-पतिव्रता-प्रेममूर्ति मैं एक पत्नी हूँ, सहधर्मिणी-सहभागी-सहयोगी-अर्धांगिनी-परिणीता मैं पत्नी हूँ,
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बेटा भाग्य से पर जीवन में सौभाग्य से मिलती है बेटियां। खुशनसीबों के घर में ही जन्म लेती इस दुनियां में बेटियां। पापा की प्यारी और मम्मी की राजदुलारी होती हैं बेटियां। रोशनी से अपनी सारे घर आंगन को जगमगाती है बेटियां। अपनी खुशबु से सूने घर - चौबारे को महकाती है बेटियां। मां - बाबुल के जीवन का अनमोल गहना होती हैं बेटियां। संसार के सारे ही रीति रिवाज खुशी से निभाती हैं बेटियां। दिल में छुपा के लाखों गम पर सदा ही मुस्कुराती है बेटियां। चाहे गम हो चाहे खुशी हर पल ही साथ निभाती है बेटियां। कहने को तो पराया धन होती है पर मान बढ़ाती हैं बेटियां। जब ससुराल चली जाती है तो बहुत ही रुलाती हैं बेटियां। पास रहें चाहें रहें दूर हरदम अपनी याद दिलाती हैं बेटियां। सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 आपके अल्फ़ाज़ शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है. 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें
सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 आपके अल्फ़ाज़ शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है. 1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें
read moreDR. SANJU TRIPATHI
घर की बड़ी बेटी हमेशा ही, बड़े होने का फर्ज निभाती है। मां-बाप का गुमान होती, हर सुख-दु:ख में साथ निभाती है। बनके रहती सदा ढाल सबकी, सारे कष्टों को दूर भगाती है। घर के खर्चों को व्यवस्थित करती, संग-संग हाथ बंटाती है। देती सदा बड़ों को मान-सम्मान, छोटों को प्यार सिखाती है। कोई कुछ गलत करें तो, वह मां बनकर समझाती रहती है। छोटों की बन अभिभावक, सदा मार्गदर्शन करती रहती है। दुखों का साया दूर रखती, हर मुश्किल में साथ निभाती है। घर की मान-मर्यादा सदा बढ़ाती, संस्कार सिखाती रहती है। मां-बाप का संसार है बड़ी बेटी, उस पर जान लुटाते रहते हैं। #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #घर की बड़ी बेटी
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #घर की बड़ी बेटी
read moreDR. SANJU TRIPATHI
बेटी होना कोई पाप नहीं, यह वरदान है अभिशाप नहीं। बेटी है गर्भ में या बेटा है, यह भी तो किसी के हाथ नहीं। कन्या का भ्रूण बनने में पिता का भी अंश होता है भान नहीं। नारी को अकेले दोषी ठहराते, यह भी तो कोई सही बात नहीं। भ्रूण की जांच करते और भ्रूण को गर्भ में मारते कांपते हाथ नहीं। नारी को ही विवश कर भ्रूण हत्या करवाते, समझते कोई पाप नहीं। भ्रूण हत्या एक अभिशाप है, मिटाना अकेले के वश की बात नहीं। यूं ही धरा पर अगर भ्रूणहत्या होती रही, बचेगी कहीं कोई नारी नहीं। नारी है खुद ही जननी, वंश बढ़ाती है फिर क्यों बेटी के लिए लड़ती नहीं। जब तक नारी खुद ना विरोध करेगी, विवशता वश भ्रूणहत्या होती रहेगी। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०८ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫प्रतिस्पर्धा में भाग लें "मेरी रचना✍️ मेरे विचार"🙇 के साथ.. 🥇"मेरी रचना मेरे विचार" आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों का प्रतियोगिता:-०८ में हार्दिक स्वागत करता है..💐🙏🙏💐 🥈आप सभी ८ से १० पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। विजेता का चयन हमारे चयनकर्ताओं द्वारा नियम एवं शर्तों के अनुसार किया जाएगा।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
हम खुद को समाज के अंधविश्वासी और दकियानूसी कफस से आजाद करेंगें। कोई चाहे कितनी कोशिश करे, पहरे लगा ले हम बाहर निकलने का प्रयास करेंगे। अपने हौसलों के पंखों में उड़ान भरकर ,हम कफ़स की बेड़ियों को तोड़ेंगे। ना हारेंगे, ना डरेंगे, हम अपनी जिंदगी को परतंत्रता के कफस में न छोड़ेंगे। #sanjaysheoran #ritiksheora #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #कफस #yqdidi
#sanjaysheoran #ritiksheora #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #कफस #yqdidi
read more