Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साक्षात्कार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साक्षात्कार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutआत्म साक्षात्कार क्या होता है, आत्म साक्षात्कार क्या है, साक्षात्कार means in hindi, साक्षात्कार के गुण, साक्षात्कार के पर्यायवाची,

  • 12 Followers
  • 12 Stories

अदनासा-

R K Mishra " सूर्य "

#साक्षात्कार Rama Goswami Babli BhatiBaisla Mili Saha Puja Udeshi # musical life ( srivastava )

read more

jai shankar pandit

#साक्षात्कार में सागर श्रीवास्तव जी द्वारा #LetsInspirebihar के संदर्भ में बड़े असहज प्रश्न पूछे गए और यहाँ तक पूछ गए कि इसमें मेरा स्वार्थ तो नहीं ! जब मन में वेदांत की प्रेरणा विद्यमान हो, फिर भला असहज प्रश्नों से भी भय क्यों ! 22 मार्च को साझा होने वाले साक्षात्कार का ट्रेलर !https://www.youtube.com/@jaiDabjMeenakshi Sharma Vimlesh Miledar Saroj Salma I love you ME with YOU –Varsha Shukla

read more

Sangita Hazarika

अँधेरे से साक्षात्कार करने का साहस सब में नहीं होता। जो ऐसा कर पाते हैं वो अँधेरे का भेद पा जाते हैं। अँधेरा बाहर का है या अंदर का। #साक्षात्कार #Challenge #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

read more
लोग हमें अक्सर पूछते है
क्या तुम्हें अँधेरे से डर नही लगता?
हम भी कह देते है- यह अंधेरा ही 
है जो बिना बोले हमारी आँसुओ को
समझ लेता है। अँधेरे से साक्षात्कार करने का साहस सब में नहीं होता। जो ऐसा कर पाते हैं वो अँधेरे का भेद पा जाते हैं। अँधेरा बाहर का है या अंदर का।

#साक्षात्कार 
#challenge 
#yqdidi   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

vibrant.writer

#साक्षात्कार #kalichaudas#rupchaudas #narakchaudas कभी रात के सन्नाटे को तुमने सुना है, दिल के ख्यालों को रातों में कभी बुना है, कभी रात को उस चांद को जिया करो, तारों से भरे आसमान को पिया करो, बाहरी शांति से जुड़कर खुद को,

read more
कभी रात के सन्नाटे को तुमने सुना है, 
दिल के ख्यालों को रातों में कभी बुना है, 
कभी रात को उस चांद को जिया करो, 
तारों से भरे आसमान को पिया करो, 
बाहरी शांति से जुड़कर खुद को, 
अंदर की शांति से जोड़ने की कोशिश किया करो। 
अंधेरा बुरा नहीं है वह तो आसमान की गहराई है, 
बस तुम्हारे अंदर के डर ने उसे बुरा बना दिया है। 
अगर अंधेरे को ठीक से ना जिया, 
तो उजाला फीका सा लगेगा, 
चीनी से बना हुआ लड्डू भी, 
बिल्कुल फीका सा लगेगा। 
याद रखने वाली एक बात बताता हूं, 
हर अंधेरे के पीछे उजाला छुपा होता है, 
तो उजाले का इंतजार ना करो, 
अंधेरे को भी जी भर के जियो, 
सब कुछ यहां परिवर्तित है।  #साक्षात्कार
#kalichaudas#rupchaudas
#narakchaudas
कभी रात के सन्नाटे को तुमने सुना है, 
दिल के ख्यालों को रातों में कभी बुना है, 
कभी रात को उस चांद को जिया करो, 
तारों से भरे आसमान को पिया करो, 
बाहरी शांति से जुड़कर खुद को,

डॉ पूजा मिश्र

Aarav Abhigyan

#MeraShehar बिहार का पश्चिम चम्पाराण जिला जहाँ से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने अपने सत्याग्रह आंदोलन की शुरूवात की थी! वही के रामनगर विधानसभा मे जन्मे थे दोनों भाई ! उम्र मे ज्यादा फ़र्क न होने के कारण दोनों की पढ़ायी साथ-साथ शुरू हुइ! बेतिया मे एक ही स्कूल से दोनो ने 10वी की परिक्षा दी और जब परिणाम आये तो दोनों को बराबर नम्बर मिले और दोनों ने स्कूल का नाम रोशन किया! फ़िर दोनों आंखों मे IIT की प्रवेश परिक्षा उत्तीर्ण कर उसमे दाखिला लेने का सपना लिए घर से लगभग 1500किमी दुर राजस्थान की शिक्षा नगर

read more
छोटे शहर की बड़ी  कहानी! 
(READ IN CAPTION) #MeraShehar बिहार का पश्चिम चम्पाराण जिला जहाँ से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने अपने सत्याग्रह आंदोलन की शुरूवात की थी! वही के रामनगर विधानसभा मे जन्मे थे दोनों भाई ! उम्र मे ज्यादा फ़र्क न होने के कारण दोनों की पढ़ायी साथ-साथ शुरू हुइ! बेतिया मे एक ही स्कूल से दोनो ने 10वी की परिक्षा दी और जब परिणाम आये तो दोनों को बराबर नम्बर मिले और दोनों ने स्कूल का नाम रोशन किया! फ़िर दोनों आंखों मे IIT की प्रवेश परिक्षा उत्तीर्ण कर उसमे दाखिला लेने का सपना लिए घर से लगभग 1500किमी दुर राजस्थान की शिक्षा नगर

shuny manthan

#ChangeInLove

read more
साक्षात्कार उसी का होता है जो ज्ञात हो। इसलिए परमात्मा से साक्षात्कार और यथार्थ स्वरूप में जानना दिन - रात का अंतर होता है। #ChangeInLove

Adwait Vats

read more
अगर ज़िंदगी में कोई प्रॉब्लम आती है लेकिन उसका रास्ता निकाले पर भी ख़त्म नहीं होती है तो ये कहानी ज़रूर पढ़े 
एक कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू होने वाले थे. बहुत सारे आवेदक अपने तमाम योग्यताओं के प्रमाणपत्र लिए इंटरव्यू शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे. वे अपने अपने विषय की अच्छी तैयारी करके आये थे और अपनी सफलता को लेकर पूरे आशान्वित थे. लेकिन आज का इंटरव्यू कुछ अलग प्रकार का होने वाला था.
घंटी बजी और चपरासी ने सबसे पहले उम्मीदवार को इंटरव्यू कक्ष में भेजा. साक्षात्कारकर्ता ने युवक को सामनेवाली कुर्सी पर बिठाया और और उसकी फाइल देखने के बाद बोला, “आपकी क्वालिफिकेशन बहुत अच्छी हैं लेकिन आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिये.”

मान लीजिये आप कहीं जा रहे हैं, आपकी कार टू सीटर है. आगे चलने पर एक बस स्टैंड पर आप देखते हैं कि तीन व्यक्ति बस के इंतजार में खड़े है. उन में से एक वृद्धा जो कि करीब 90 वर्ष की है तथा बीमार है. अगर उसे अस्पताल नहीं पहुँचाया गया तो इलाज न मिल सकने के कारण मर भी सकती है. दूसरा आपका एक बहुत ही पक्का मित्र है जिसने आपकी एक समय बहुत मदद की थी. तीसरी आपकी प्रेमिका है जिसे आप बेहद प्रेम करते है. अब आप उन तीनो में से किसे लिफ्ट देंगे क्यूंकि आपकी कार में केवल एक ही व्यक्ति आ सकता है ?”
युवक ने एक पल सोचा फिर जवाब दिया ”सर मैं प्रेमिका को लिफ्ट दूंगा.“
साक्षात्कारकर्ता ने हैरानी से पूछा, “क्या ये बाकी दोनों के साथ अन्याय नहीं होगा ?”
युवक ने जवाब दिया, “नो सर, वृद्धा तो आज नहीं तो कल मर ही जायेगी. दोस्त को मैं बाद में भी मिल सकता हूँ पर अगर मेरी प्रेमिका एक बार चली गई तो फिर मैं उससे दूबारा कभी नहीं मिल सकूंगा.”
साक्षात्कार लेने वाले ने मुस्कुरा कर कहा – “वेरी गुड में तुम्हारी साफगोई सुन कर प्रभावित हुआ. अब आप जा सकते है.”
“थैंक यू” कहकर युवक कमरे से बाहर निकल गया.
इसके बाद अन्य प्रत्याशियों का नंबर आया. साक्षात्कार लेने वाले ने सभी से यही सवाल पूछा. सभी ने इसके विभिन्न उत्तर दिए. किसी ने वृद्धा को लिफ्ट देने की बात कही तो किसी ने दोस्त को लिफ्ट देने की बात कही. इस तरह इंटरव्यू आगे चलता रहा.
जब एक प्रत्याशी से यही प्रश्न पूछा तो उसने उत्तर दिया “सर मैं अपनी कार की चाभी अपने दोस्त को दूंगा और उससे कहूंगा कि वो मेरी कार में वृद्धा को लेकर उसे अस्पताल छोड़ता हुआ अपने घर चला जाये. मैं उससे अपनी कार बाद में ले लूंगा और स्वयं अपनी प्रेमिका के साथ टैक्सी में बैठ क़र चला जाऊँगा.
यह जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी ने उठकर उससे हाथ मिलाया और कहा, “गुड आंसर, यू आर सिलेक्टेड !”
युवक ने ‘थैंक यू सर’ कहा और मुस्कुराता हुआ बाहर आ गया.
साक्षात्कार समाप्त हो चुका था.
कई बार हम अपने सामने उपस्थित समस्या के एक ही पहलू को देखकर उसका हल खोजने लगते हैं जबकि उसका हल उसके सभी पहलुओं को एक साथ देखने और समझने में छुपा होता है. जीवन में किसी एक को साथ लेकर चलने के बजाय सभी को साथ लेकर चलने को प्राथमिकता देनी चाहिए.

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 8 - असुर उपासक 'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
8 - असुर उपासक

'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile