Find the Best रट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutरटे क्या है, रटंत meaning in hindi, रटना meaning in hindi, रटने की इंग्लिश, रटो पार्वती के भरतार,
.....S
काश इस मैं मैं वाली भीड़ मे तू तू की रट लगाने वाले कुछ हो जाते तो दुनिया मे रिश्तों के टूटने की संख्या कुछ कम जरूर हो जाती।। ©Sapna #मैं #की #रट
Alpna Sharma
परिवेश क्या बदला, कायदे बदल गये 21वी सदी क्या आई मायने बदल गये बदला है स्वरूप कवि की कलम बदल दी भावनाओ की हत्या कर शब्दाबली रट ली कवि ने सोचा होगा वो लेख से सोच नई लाएगा ना की पाठक प्रतिशत की होड़ में अर्थ भूल जायेगा उद्देश्य भी रट लिया मगर अपनाना भूल गये 21वी सदी क्या आई मायने बदल गये मायने बदले सो बदले साहित्य को कारोबार बना दिया झूठे सच्चे वादे कर रूठें को यूँही मना लिया रट्टू नहीं बनना पड़ता अगर चरित्र में उतार लेते सच्चे शिष्य बनकर हर गलती सुधार लेते मगर प्रतिस्पर्धा है यंहा पेशे की गर्व से क़ुबूल गये 21वी सदी क्या आई मायने बदल गये #moderneducation
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 10 - नाम का मोह 'मुझे कोई आराधना बताइये! कोई भी अनुष्ठान बता दीजिये। मैं कठिन-से-कठिन अनुष्ठान भी कर लूंगा। महेश आज एक संत के पैर पकड़कर बैठ गया था। आस-पास के लोग कहते हैं कि मुनीश्वर महाराज सिद्ध संत हैं। वे जिसे जो बात कह देते हैं, वही हो जाती है। किसी को वे सीधे तो आशीर्वाद देते नहीं, कोई पूजा कोई पाठ, कोई अनुष्ठान बता देते हैं। लेकिन जिसे वे कुछ बता देते हैं, वह ठीक-ठीक उनकी आज्ञा का पालन करे तो उसका काम हो जाता है।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 3 - दाता की जय हो! कुएँ पर रखा पत्थर पानी खींचने की रस्सी से बराबर रगड़ता रहता है और उस पर लकीरें पड़ जाती हैं; इसी प्रकार कोई एक ही शब्द बराबर रटा करे तो उसकी जीभ पर या मस्तिष्क पर कोई विशेष लकीर पड़ती है या नहीं, यह बताना तो शरीरशास्त्र के विद्वान का काम है। मैं तो इतना जानता हूँ कि जहाँ वह नित्य बैठा करता था, वहाँ का पत्थर कुछ चिकना हो गया है। श्रीबांकेबिहारीजी के मन्दिर के बाहर कोने वाली सँकरी सीढी के ऊपर वह बैठता था और एक ही रट थी उस
read moreDiwaker Dee Malkoti
शब्दों को गहराई की मचान से देखकर अंदाजा है मेरा, कलम को सवरने का मौका दिआ जा सकता था. और अब कवि की बदसुलूकी की वज़ह उसके चंद लव्ज बया करते है. #itsmedee #कवि #शब्द #लव्ज #मर्ज #लिख #फ़र्ज #रट #बद #चल #अब
Madhu Madhubala
मुहब्बत इबादत में कैसे बदल गई नाम रट रट के उनका ये ज़िन्दगी भी ढल गई अक्स परछाई बनके हर कदम साथ रहता उनको भुलाने में कमज़र्व ये रातें बदल गई
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited