Find the Best गोवा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलगाऊंगी मैं खींच के गोवा वाली, लगाऊंगी मैं खींच के गोवा, अंतर से गोवा, समुद्र गोवा का, मुग़लसराय तो गोवा ट्रैन,
Sarfaraj idrishi
जहा भी बीजेपी हारती है केजरीवाल वही चुनाव लड़ता हैं ताकि बीजेपी आसानी से चुनाव जीत जाये गोवा, उत्तराखंड,गुजरात पर ये बात अब्दुल नही समझेगा 🤪 . ©Sarfaraj idrishi #Funny जहा भी #बीजेपी हारती है #केजरीवाल वही #चुनाव लड़ता हैं ताकि #बीजेपी आसानी से चुनाव #जीत जाये #गोवा, #उत्तराखंड,#गुजरात #Aimimsafikhan bhopal mp6262841740 h.m.alam s पूजा उदेशी कृष्णा वाघमारे ,, Kumbhar Pimpalgaon, Jalna, 431211,maharastra Shayan Danish
#Funny जहा भी #बीजेपी हारती है #केजरीवाल वही #चुनाव लड़ता हैं ताकि #बीजेपी आसानी से चुनाव #जीत जाये #गोवा, #उत्तराखंड,#गुजरात #Aimimsafikhan bhopal mp6262841740 h.m.alam s पूजा उदेशी कृष्णा वाघमारे ,, Kumbhar Pimpalgaon, Jalna, 431211,maharastra Shayan Danish
read moreEk villain
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गोवा की आजादी में विलंब उनकी चर्चा में गोवा मुक्त आंदोलन चर्चा के केंद्र में आ गया है भारतीय सेना ने 1961 में 19 दिसंबर को गोवा को पुर्तगाल शासन से मुक्त कराया था इसी कारण स्थिति को गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं प्रधानमंत्री की ओर से गोवा की मुक्ति में देरी का उल्लेख किए जाने से ना केवल यह मामला इस राज्य में चुनावी मुद्दा बन गया है बल्कि इसे लेकर आजादी की जिज्ञासा भी बढ़ गई है आंखें गोवा की आजादी में इतनी देरी क्यों अब आजादी का महत्व मनाया जा रहा है इस सवाल की तरह तक जाना आवश्यक है प्रधानमंत्री ने नेहरू जी के उस भाषण का उल्लेख किया जिन्होंने उन्होंने कहा था कि कोई धोखे में ना रहे कि हम वह फौजी करवाएंगे करेंगे जो लोग वहां जा रहे हैं उन्होंने वहां जाना मुबारक नेहरू जी का इस आराम समाजवादी नेता श्याम राम मनोहर लोहिया की ओर से था जो 1946 में ही गोवा मुख्य संग्राम का नेतृत्व कर रहे थे लोहार जिले से रिहा के बाद लोहिया अपने सहपाठी मित्र मंजेश के नियंत्रण में जून 1946 को पंडित जी सीता ने के निवासी पर पहुंचे जो कि समाजवादी विचारों को लेकर अपनी परिकथा के कारण में अपनी अलग पहचान बना चुके थे इसलिए उनके गोवा आगमन का समाचार मिलते ही उनसे मिलने जुलने वाले का तांता लगने लगा 18 जून 1946 को लोहिया की जनसभा का ऐलान हो गया और इसी के साथ गोमंतक में नागरिक स्वतंत्र आंदोलन की शुरुआत हो गई ©Ek villain #गोवा की मुक्ति में देरी का सवाल #VantinesDay
#गोवा की मुक्ति में देरी का सवाल #VantinesDay
read moreAnupam Mishra
गोवा! दस वर्ष पहले गई थी वहां अपनों संग मनाने को छुट्टियां, उत्साह से भरा था तन मन मेरा, लहरों संग झूमने को मन बेचैन था मेरा, सातवीं कक्षा में गई थी सागर किनारे, उसके बाद दस वर्ष तक कहीं जाना न हुआ शायद उस एक यात्रा में सब पूर्ण हुआ, तट पर बिताए उन लम्हों को संजोए रखा, लहरों के उस प्रेम को दिल ने अब भी जगाए रखा! गोवा पहुंचने से पूर्व हम गणपति पूले पहुंचे, वहां की पावन जमीन पर रात गुजारी हमने, सूर्यास्त और सूर्योदय दोनो का आनंद लिया हमने, समंदर के तट से उपर की लालिमा को जब देखा अनुभव हुआ ऐसा कि स्वर्ग में कुछ पल जीया हमने। जब हम पहुंचे मायानगरी गोवा स्थली जीवन जैसे तृप्त हुआ समझ लिया हमने, अद्भुत आनंदाभूती जागृत हुई मेरे मन में, बच्चों सा चिल्लाई, आसमान में उड़ने गई और समन्दर के बीच में मोटर पर सैर कर अाई, हां, वहां फेनी भी पी थी मैंने, पीकर खूब खेली, लहरों को ना जाने कब तक समझती रही सहेली। ©अनुपम मिश्र #Life #गोवा #समन्दर #लहरें
Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)
श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया। गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सरकार से कम समय में एक अन्तराष्ट्रीय स्तर का मूलभूत ढ़ांचा खड़ा करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। कई समाज सुधार योजनाओं जैसे 'दयानन्द सामजिक सुरक्षा योजना', जोकि वरिष्ट नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसी तरह से 'साइबरएज योजना', 'CM रोजगार योजना' इत्यादि में भी उनका प्रमुख योगदान रहा है। उन्हें कई प्रतिष्ठित प्रतिभाओं जैसे डॉo अनुपम सराफ और R. C. सिन्हा इत्यादि को सरकार में सलाहकार के तौर पर शामिल करने का श्रेय भी जाता है। प्लानिंग कमिशन ऑफ़ इंडिया व इंडिया टुडे के द्वारा सर्वेक्षण के अनुसार उनके कार्यकाल में गोआ लगातार तीन साल तक भारत का सर्वश्रेष्ठ शासित प्रदेश रहा। कार्यशील तथा सिद्धान्तवादी श्री पर्रिकर को गोवा में मि. क्लीन के नाम से जाना जाता है। वे उत्तर प्रदेश से सांसद भी रहे। वे गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे। देश के रक्षामंत्री भी रहे। वे बीमार होने के बावजूद भी अपने राज्य की सेवा करते रहे। 17 मार्च 2019 को 63 वर्ष की उम्र में वे इस दुनिया से छुट्टी लेकर सबके मनो को हर गये। _बधाई हो छुट्टी की by रोहित थपलियाल श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया। गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सर
श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया। गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सर
read moreYOGI_ak-47▄︻̷̿┻̿═━一
*मनोहर पर्रिकर*💐💐 *चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर,2014-2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे थे* 2001 में पर्रिकर को आईआईटी बॉम्बे ने विशिष्ट एल्यूमिनी अवॉर्ड से सम्मानित किया था मनोहर पर्रिकर कोपैंक्रियाटिक कैंसर था पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार कोनिधन हो गया। वे पहले आईआईटीयन थे जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने। पर्रिकर की सादगी और साफगोई की विरोधी भी तारीफ करते थे। उन्हें मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी स्कूटर पर गोवा की सड़कों पर देखा जाना आम था। साल 2001 में पर्रिकर को आईआईटी बॉम्बे ने विशिष्ट एल्यूमिनी अवॉर्ड से सम्मानित किया था। मनोहर गोपालकृष्ण पर्रिकर का जन्म गोवा के मापुसा में 13 दिसंबर 1955 को हुआ था। पर्रिकर स्कूली शिक्षा के दौरान ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। वे आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद 26 साल की उम्र में मापुसा के संघ चालक बने। 1988 में भाजपा में शामिल हुए।इस दौरान वे राम जन्मभूमि आंदोलन का भी प्रमुख हिस्सा रहे। स्कूटर से जाते थे विधानसभा गोवा के मुख्यमंत्री होने के बावजूद पर्रिकर स्कूटर से विधानसभा जाया करते थे। रक्षामंत्री रहने के दौरान भी वे प्लेन में इकोनॉमी क्लॉस में ही सफर करते थे। पर्रिकर की छवि देश के बेदाग नेता वाली थी। किसी भी घोटाले में उनका नाम नहीं आया था। इसी छवि के चलते वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुड लिस्ट में शामिल थे। उनकी सादगी ऐसी थी कि वे बड़े-बड़े सम्मेलनों में हवाई चप्पल और हॉफ शर्ट में भी पहुंच जाते थे। 👍👍👍👍 #NojotoQuote SHAT SHAT NAMAN 👍👍👍
SHAT SHAT NAMAN 👍👍👍
read moreDhanesh
कोकण.....महाराष्ट्र राज्य के पश्चिमी दिशा की अथांग समुद्र तट भूमी.....720 किमी पर फैली हुई इस समुंदर किनारोंका मजा लेने आवश्य जाना चाहिये..... आलिबाग से शुरू गोवा राज्य तक कई समुंदर किनारे देखने लायक है....जरूर जाना..... बिचेस...नागाव,श्रीवर्धन,हरीहरेश्वर,दिवेआगार,केळशी,दापोली,गुहागर,वेळनेश्वर,गणपतीपुळे,मालवण,तारकर्ली और आगे जाके गोवा राज्य ......जरूर जाना दोस्तो.....
कोकण.....महाराष्ट्र राज्य के पश्चिमी दिशा की अथांग समुद्र तट भूमी.....720 किमी पर फैली हुई इस समुंदर किनारोंका मजा लेने आवश्य जाना चाहिये..... आलिबाग से शुरू गोवा राज्य तक कई समुंदर किनारे देखने लायक है....जरूर जाना..... बिचेस...नागाव,श्रीवर्धन,हरीहरेश्वर,दिवेआगार,केळशी,दापोली,गुहागर,वेळनेश्वर,गणपतीपुळे,मालवण,तारकर्ली और आगे जाके गोवा राज्य ......जरूर जाना दोस्तो.....
read moreMukesh Poonia
Story of Sanjay Sinha कल दिल्ली से गोवा की उड़ान में एक सरदारजी मिले। साथ में उनकी सरदारनी भी थीं। सरदारजी की उम्र करीब 80 साल रही होगी। मैंने पूछा नहीं लेकिन सरदारनी भी 75 पार ही रही होंगी। उम्र के सहज प्रभाव को छोड़ दें, तो दोनों फिट थे। सरदारनी खिड़की की ओर बैठी थीं, सरदारजी बीच में और सबसे किनारे वाली सीट मेरी थी। उड़ान भरने के साथ ही सरदारनी ने कुछ खाने का सामान निकाला और सरदारजी की ओर किया। सरदार जी कांपते हाथों से धीरे-धीरे खाने लगे। फिर फ्लाइट में जब भोजन सर्व होना शुरू
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited