Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नाचते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नाचते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमोर नाचते हुए, नाचते तालात,

  • 12 Followers
  • 83 Stories

हेयर स्टाइल by mv

#नाचते हुऐ कह्नैया ₹

read more

you favourite

Rahul Dwivedi

पथरीले रास्ते पर  चल रहे डगर डगर में बस तुम्हारे वास्ते
कुछ मोती कुछ हीरे और पथरीले रास्ते।
सफर पता है मुश्किल है 
बेचैन ये दिल भी है
हिम्मत कर तू चल नाचते नाचते
कुछ मोती कुछ हीरे और पथरीले रास्ते।
ज़िन्दगी है सुहानी और बचपन उसका ख़्वाब
जो कल कली थी वो बन गई गुलाब
बिगड़ गया होता बचपन में ही
अगर मम्मी पापा ना डांटते
कुछ मोती कुछ हीरे और पथरीले रास्ते। #पथरीलेरास्ते

Virat More

read more
ए किस्मत ला तेरी उंगलिया दबादु
थक गई होगी मुझे नाचते नाचते

Rajnish Shukl

read more
#जिंदगी  #अपने_हिसाब  से #जीनी_चाहिए,
#औरों_के   #कहने_पर तो #शेर_भी  #सर्कस_में  #नाचते है

Satyaprem Upadhyay

Inspired by the Lines from the song #BehChala from the Movie #URI What a brilliantly written song

read more
bhagwan quotes  मुसाफ़िर अपनी मंज़िल से
दूर कहीं बह चला

ज़िन्दगी की ईशारों पे नाचते नाचते

कोशिश तो बहुत की रास्ते याद रखने की
पर समय उसको बहकता भूलता रहा #NojotoQuote Inspired by the Lines from the song #BehChala from the Movie #URI

What a brilliantly written song

akshay sharma

बारिश

read more
बड़ी अच्छी आवाज़ आती है
टिन की शीटों पर बारिश की बूंदों की
ऐसा लगता है किसी ने बारिश की शराब की बोतलें
 तोड़ दी हो उन पर
टूटती बोतलों का नशा पेड़ो पर चढ़ जाता है
नशे में झूमते हुए किसी पार्टी में नाचते है
मेरी दोस्त के पौधे नही नाचते उससे
उन्हें मेरी दोस्त की क़ुरबत का नशा चढ़ा है
अब यह शराब न उन्हें भाती है।
बड़ी अच्छी आवाज़ आती है।
टिन की शीटों पर बारिश की बूंदों की #NojotoQuote बारिश

Chandan Kumar

read more
ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे #जिंदगी #अपने_हिसाब से #जीनी_चाहिए, #औरों_के #कहने_पर तो #शेर_भी #सर्कस_में #नाचते हैं…!! #NojotoQuote

Devbrat Singhai

read more
मैं जब सुबह उठा और आँखे खोली,
सर पर हाथ फेरकर मम्मी प्यार से बोली,
बाहर जाकर देख कितना खूबसूरत मौसम हो रहा है,
दुनिया कब की उठ चुकी तू अभी तक सो रहा है,
बाहर जाकर देखा तो बारिश गाना गा रही थी,
उस भीगी हुई माटी से प्यारी सी महक आ रही थी,
मैं बड़े गौर से उस संगीत को सुन रहा था,
मन मेरा खुशी से झूम रहा था,
वो टिप-टिप करती पानी की बूंदे,
कैसे रह सके कोई आंखें मूंदे,
बच्चे पानी में कागज की नाव चला रहे थे,
उछल-उछल कर बारिश का मजा उठा रहे थे,
मोर नाचते-नाचते अपने ही अंदाज में गा रहा था,
क्या बच्चे क्या बूढ़े पूरा शहर पानी में नहा रहा था,
ना जाने कितनी खुशियां लाई है,
बहुत दिनों से इंतजार था, ना जाने कितने दिनों बाद ये आई है।

Aparna Shambhawi

अवसरवादी क्या कहा? कवि हो तुम!! वो भी आशावादी कवि?? माफ करना भ्रमित राही, अवसरवादी हो तुम! क्या! जादूगर हो तुम? वो भी शब्दों के?? सुनो! खुद की ताल पर,

read more
अवसरवादी अवसरवादी क्या कहा? कवि हो तुम!!
वो भी आशावादी कवि??
माफ करना भ्रमित राही,
अवसरवादी हो तुम!

क्या! जादूगर हो तुम?
वो भी शब्दों के??
सुनो! खुद की ताल पर,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile