Find the Best हमले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutहमले की कहानी, पुलवामा हमले की जानकारी, फिदायीन हमले की जानकारी, पुलवामा हमले की जांच, आतंकी हमले की आशंका,
raj@8440988518call now
#सुनने 👂🏼का अगर☝🏽 दम💪🏼 है बेटा👶🏻तो एक☝🏽 बात बता🗣 दूं क्या❗ है मेरा😎 Attɨtʊɖɛ😈 ज़रा 👌🏽 में बता दूं☺ गीदड़🦅 की तरह झुंड👨�👦👦 में हमले🔫 को छोड़कर😡 आ सामने 👉🏼से लड़👊🏽 तेरी👆 औक़ात👎 बता दूं...!! 🍃🍁 LoVe YoU # tr.soumya chaudhary (madhubala) Maggie my heartbeat Bhavana Pandey
read morePritesh Vyas
#OpenPoetry हांथ मै लिए चाई की केतली दौड़ा करते थे वो ट्रेनों में, बचपन से ही थे देशहित के भाव उनके मन में, देशहित के भावों को ही लेकर पहुंच गए वो संघ में, संघ की बदौलत मुख्यमंत्री बन गए गुजरात में। हौसला बुलंद कर वो गुजरात का भ्रष्टाचार मिटाने लगे, हा हुए थे उस वक़्त कई हमले गुजरात मै वो हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने लगे, बस यूंही बनकर तीन बार गुजरात का मुख्मंत्री भ्रष्टाचारियों को शेर की दहाड़ सुनाने लगे, बस फिर तो वो अमित शाह जैसे बुलंद नेता के साथ मिलकर गुजरात को जन्नत बनाने लगे। इनके इसी होंसलो और देशप्रेम देख 2014 में ये प्रधानमंत्री पद पर चुने गए, इसी खुशी से पूरे देश में नमो नमो के स्वर गूंजे गए, स्वछता अभियान शुरू कर मोदी जी देश की गन्दगी मिटाते गए, नोटबंदी चलाकर देश का काला धन ख़त्म करते गए। उरी में आतंकी हमले पर सर्जिकल स्ट्राइक करवा दिया, पुलवामा में हुए हमले पर एयर स्ट्राइक करवा दिया, अरे इन्होंने तो कई देश - विदेश में मित्रता कर अपने देश को सर्वश्रेष्ठ बतला दिया, इन्हीं कारणों से जनता ने 2019 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बना दिया। #OpenPoetry #Nojoto #प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ,,,
#OpenPoetry #प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ,,,
read moreVishal Singh
आज तड़के हुए वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान पर हमले से प्रसन्न होकर मैं अपने इस कविता को उन सभी वीरों को समर्पित करता हूं जो सदैव अपनी जान को हथेली पर रखकर देश के सेवा में लगे हुए हैं।। भारत मां का बेटा हूं मैं ताल ठोक कर कहता हूं, जो करना है तू कर लेना हिंदुस्तान में ही रहता हूं।। जब भी तू ने आंख दिखाई हिमालय सा मैं लड़ता हूं,भारत मां की आंन की खातिर जान सफर का करता हूं।। पहले तो मैं बात अमन की प्रेम रस से करता हूं, युद्ध के मैदान में मैं वीर रस सा रहता हूं।। बहुत किया है तूने भी अपने मन की मनमानी को, खत्म हुआ अब खेल तुम्हारा देख ले अपनी बदनामी को।। पुलवामा के हमले से अब तू न बचने पाएगा, तू तो जाएगा ही और अपने राष्ट्र को भी ले जाएगा।। हम तो नहीं छोड़ेंगे तेरी इस बचकानी हरकत को, खुदा भी करेगा फलित तेरे इस नेमत के बरकत को।। युद्ध के मैदान में मैं चीख चीख के कहता हूं, जो करना है तू कर ले ना हिंदुस्तान में ही रहता हूं।। भारत मां का बेटा हूं मैं ताल ठोक कर कहता हूं बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी का ।आज बहुत दिनों बाद मैंने इस कविता को आप लोग के बीच रखा है आशा करता हूं कि आप को पसंद आएगी धन्यवाद।।विशाल सिंह कल्याण। #my first poem
#my first poem
read moreAbhiyuday Anand
ये वक्त बहुत ही नाजुक है, हम पर हमले दर हमले है। दुश्मन का दर्द यही तो है , हम हर हमले पर संभाले है।।
M choudhary
मुंबई ताज होटल हमले के बाद पूरा पाकिस्तान"खुश था", पुलवामा हमले के बाद पूरा पाकिस्तान "भयभीत है", ये बदलाव किसकी वजह से संभव हुआ ?
Dileep Kumar
सेना पर हमले दर हमले,कब नींद खुले सरकारों की, ये सवा अरब का भारत है,या धरती है लाचारों की, दुश्मन के क्रूर प्रहारों पर,केवल निंदा हो जाती है, सैनिक को मिली शहादत भी तब शर्मिंदा हो जाती है, उस वक्त स्वयं माथे पर हम लानत का तिलक लगाते हैं, जब चंद फिदाइन मिलकर के अपने जवान खा जाते हैं, हल्दीघाटी की माटी में,वीरों की कथा लजाती है, वो इकहत्तर की युद्ध विजय भी चेहरा कहीं छुपाती है, करगिल की शौर्य पताका के चारों कोने जल जाते हैं, सरहद पर साहस के सूरज,कायर होकर ढल जाते है, उन थके हुए जज़्बातों को बेदर्द नहीं तो क्या बोलूँ? मैं दिल्ली की सरकारों को नामर्द नही तो क्या बोलूँ? वो सैनिक जिसकी जान गयी,आखिर क्या सोच रहा होगा, मरने के पहले दिल्ली से आखिर क्या दर्द कहा होगा, वो शायद यह बोला होगा,क्यों जान हमारी खोती है, क्या ऐसे ही मर जाने को सेना में भर्ती होती है, दिल्ली वाले एटम बम की धमकी से बस डर जाते हैं, हम फौजी कितने बदनसीब,जो बिना लड़े मर जाते हैं, मत मौत हमें ऐसी बांटो,मत वर्दी को बदरंग करो, गर मौत हमें देनी हो तो,दुश्मन से खुल कर जंग करो, मोदी जी,हमको लगता था,तुम सेनाओं के सम्बल हो, उन पाकिस्तानी चूहों के सीने में मचती हलचल हो, हम सोचे थे कुछ सालों में तुम अपनी धमक दिखा दोगे, उस पाकिस्तान दरिंदे को आखिर तुम सबक सिखा दोगे, लेकिन लगता है दिव्य दृष्टि,कुर्सी को पाकर मंद हुयी, फौजों पर हमले रुके नही,ना पत्थरबाजी बंद हुयी, अब सेनाओं की भी सुन लो,ना तिल तिल हमको मरने दो, एटम के बम से डरो नही,सीमा के पार उतरने दो, यह गैस-तेल,डाटा-वाटा, जन धन,के मुद्दे परे धरो, अब समय जंग निर्णायक का,ले शंख युद्ध उदघोष करो, हम फिर से अपनी जानें दो,वो दिन ना हमें दिखाओ जी, जो होगा देखा जाएगा दुश्मन की जड़ें हिलाओ जी, यह कवि गौरव चौहान कहे मंज़िल से पहले रूको नही, अमरीका चीन चटोरों की सत्ता के आगे झुको नही, जिस दिन आतंक समूचे को,दोज़ख की सैर करा दोगे, यूँ समझो उस दिन माताओं की सूनी गोद भरा दोगे, जब मौत मिलेगी दुश्मन को,सच में सुभाग मिल जाएगा, मानो शहीद की बेवा को फिर से सुहाग मिल जाएगा, 🙏🙏🙏 #NojotoQuote
Tarun Vij भारतीय
कल कश्मीर के पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 वीर जवान शहीद हो गए। जो कि बहुत ही दुखद है और देश की सुरक्षा पर बहुत बड़ा हमला है। आज देश में इस आतंकवादी हमले के विरुद्ध आक्रोश है और साथ ही शहीद सैनिको के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी हैं। और यह दर्द, यह संवेदनाएं हमें जाया नही होने देनी है। #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा #शहीद #martyr
कल कश्मीर के पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 वीर जवान शहीद हो गए। जो कि बहुत ही दुखद है और देश की सुरक्षा पर बहुत बड़ा हमला है। आज देश में इस आतंकवादी हमले के विरुद्ध आक्रोश है और साथ ही शहीद सैनिको के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी हैं। और यह दर्द, यह संवेदनाएं हमें जाया नही होने देनी है। #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा #शहीद #martyr
read moreGaurav chaurasia
पूरा देश इस शोक की घड़ी में भारतीय सेना के साथ है। इस कायराने हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। देश के लिये जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देगा। Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly. #NojotoQuote
Gaurav chaurasia
पूरा देश इस शोक की घड़ी में भारतीय सेना के साथ है। इस कायराने हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। देश के लिये जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देगा। Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly.
पूरा देश इस शोक की घड़ी में भारतीय सेना के साथ है। इस कायराने हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। देश के लिये जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देगा। Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly.
read moreAnand Kumar Jha
*अत्यंत* *दुखद* *समाचार* जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत को मेरा शत-शत नमन। मैं शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमले में घायल हुए जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हों। #gif *अत्यंत* *दुखद* *समाचार* जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत को मेरा शत-शत नमन। मैं शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमले में घायल हुए जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
*अत्यंत* *दुखद* *समाचार* जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत को मेरा शत-शत नमन। मैं शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमले में घायल हुए जवान जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
read more