Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कंधा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कंधा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकंधा दर्द का इलाज, कंधा दर्द का एक्सरसाइज, कंधा meaning in english, कंधा in english, कंधा जाम होना,

  • 41 Followers
  • 113 Stories

Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

#lonely #कंधा देना

read more
[ कंधा देना ]✍️✍️
जिसको ख़्वाबों में देखा था उसे फिर से हक़ीक़त में कभी देखा नहीं

मैंने कंधा भी दिया था खुद को मगर खुद का चेहरा कभी देखा नहीं

©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ." #lonely #कंधा देना

THE AWAAZ / ARPHAN KHAN

उनका कंधा खुदा  ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है अरफ़ान

हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप कभी उफ़ तक नही करते

©THE AWAAZ / ARPHAN KHAN #UskeHaath #बाप #कंधा #प्यार #ज़िन्दगी #indianwriters

Priyanka Rai

Sandeep Kumar Soni

गोद है गर उसका सोने के लिए, 
कंधा है जो उसका रोने के लिए। 

छोड़ना मत कभी दामन ऐसे यार का, 
क्या ही चाहिए फिर मोहब्बत होने के लिए।।

      💞👩‍❤️‍👨💞

©Sandeep Kumar Soni #Love #गोद #कंधा #मोहब्बत

Aniket Sen

ना जाने दिल का दर्द था, या उसने धोख़ा खाया था,
मुझे अपनाकर कहने लगी, वो जो भी था पराया था।

सारी रात बैठ कर उसके सिरहाने, मैंने उसे सुलाया था,
मुश्किल से अपना हाथ छुड़वा कर, मैं घर को लौट पाया था।

इल्ज़ाम था मुझ पर अगले दिन, कि मैंने उसे रुलाया था,
पर माँ ने मेरी मुझे, बस यही तो नहीं सिखाया था।

आई थी वो भी, मेरे आखरी वक़्त में मुझे कंधा देने,
उस पर मेरा बस एक कंधे का कर्ज़ बकाया था। #आखरी_वक़्त #कंधा #कर्ज़ #बकाया #पराया #bestyqhindiquotes #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow

Aniket Sen

इस बरसात ने एक दफ़ा मेरा भी दिल दुखाया था,
जब कागज़ की कश्ती को मेरी, इसने बे-रहमी से डुबाया था।

वह देखती रही राह, दहलीज़ पर बैठ कर, मेरे लिए,
उसने मुझे, उस बरसात की रात, मिलने बुलाया था।

बे-शक मिलने गया मैं, पर चाह कर भी घर लौट ना सका,
मेरी जेब में सिर्फ, उसके घर जाने तक का किराया था।

ख़ुद कमज़ोर था, पर उसे मज़बूत कंधा दिया मैंने,
वो सर रख कर रो पड़ी, फिर मैंने उसे चुप कराया था। #अंतिम_यात्रा #कंधा #कश्ती #बरसात #दिल #bestyqhindiquotes #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow

Roohi Bhargava

कभी हां, कभी ना 
कभी लाड़, कभी डांट 
आपके कंधे पर सर रख कर 
जो सुकून मिलता है 
वो कहीं और नहीं।  #कंधा #पिता #YQDidi

Nikunj Sadani

उसे प्यार करते करते में ये भूल गया कि
उसके लिए तो में सिर्फ दुनिया से धक्का खाने के बाद
रोने के लिए एक कंधा ही हूं। #कंधा #रोनाधोना #रोने_का_कंधा #प्यार_का_दर्द

Pankaj Singh Chawla

नाते जुड़ते है तो पीछे मुड़ कर हम देखा नही करते,
लग जाते है शिद्दत से निभाने में हम रिश्ते तोड़ा नही करते,
दगाबाज़ हो चली है दुनियां हर रिश्ते में फायदा देखती है,
ऐसे रिश्तों की हम परवाह नहीं करते,
नसीब वाला हूँ जुड़े है आप लोगो से रिश्ते मेरे,
मुझकों कंधा देने वाले आप जैसे बहुत है खड़े।।  
#रिश्ते #relation #कंधा #yqbaba # #yqbhaijan #yqpowrimo #pchawla16

तुषार"आदित्य"

लैला का मजनू था,अब बंदी का बंदा है। ये प्यार पहले अंधा था अब बस धंधा है। ना जाने कौन थे सिकंदर,दुनिया जीतते थे। आजकल सब के ही तो मुह में रजनीगंधा है। अबकी है जो सबकी असलियत मालूम होगी। ये तेरे खुद के पैर हैं,थोड़े ही बाप का कंधा है।

read more
लैला का मजनू था,अब बंदी का बंदा है।
ये प्यार पहले अंधा था अब बस धंधा है।

ना जाने कौन थे सिकंदर,दुनिया जीतते थे। 
आजकल सब के ही तो मुह में रजनीगंधा है।

अबकी है जो सबकी असलियत मालूम होगी।
ये तेरे खुद के पैर हैं,थोड़े ही बाप का कंधा है।

ये मर-मर के जीना और फिर जीने को मारना ।
कभी कोशिश,कभी आदत,कभी हथकंडा है। लैला का मजनू था,अब बंदी का बंदा है।
ये प्यार पहले अंधा था अब बस धंधा है।

ना जाने कौन थे सिकंदर,दुनिया जीतते थे। 
आजकल सब के ही तो मुह में रजनीगंधा है।

अबकी है जो सबकी असलियत मालूम होगी।
ये तेरे खुद के पैर हैं,थोड़े ही बाप का कंधा है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile