Find the Best स्कूटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutभिड़े की स्कूटी, डुएट स्कूटी प्राइस इन इंडिया, डीओ स्कूटी प्राइस इन रांची, बैटरी वाली स्कूटी, चार्जिंग वाली स्कूटी प्राइस,
Sayyed Mankoosh Qadri
सावधान रहें। देख छोटी सी गलती और जिंदा जला बाइक वाला #तेज_धूप में देर से खड़ी #बाइक, #स्कूटी या अन्य #वाहनों के इंजन पे पानी ना डालें । क्योंकि अगर आप पानी डालते हैं, तो यह बाहरी सतह पर ठंडा हो सकता है, लेकिन #ईंधन_टैंक के अंदर, यह उच्च तापमान के वाष्प विकसित करता है जो अंदर ईंधन को प्रज्वलित करता है और तेल टैंक फट जाता है। कृपया ध्यान रखें। खबर एवं वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ©Sayyed Mankoosh Qadri #merimaa
Shahab
ब्रेकअप के बाद लिखा है किसी कपल को देखते हुए _____ तेरी बेइंतेहा मोहब्बत के बाद भी वो चाहेगी किसी और को जो राज किसी को ना बताने के लिए बताए थे वो राज बताएगी किसी गैर को , और सिखा रहे हो उसे स्कूटी तो फिर एक बात जान लो सीखे कि तुमसे मगर बैठाकर चलाएगी किसी और को ...... ©Shahab #स्कूटी
Srmili💘
❗#मैं____हूँ____वो______लड़का❗ जिसने नहीं #छेड़ा आज तकिसी भी लड़की कोनहीं किया कोई #इज़हार.. घुटनों पर बैठकर कभी भी नही खरीदे फूल गुलाब के ना ही तोड़े, किसी को देने के लिए,ना ही किया पीछा किसी #स्कूटी का बाइक पर बैठ कर। मैं हूँ वो लड़का❗ जो नहीं गया किसी भी किले के अँधेरों में जलाने कोई आगऔर ना ही मिटाई #प्यासजाकर उन छिछले अँधेरों में... मैं हूँ वो लड़का❗ जिसने स्वीकारा प्यार का होना और भरपूर किया भी...बस नहीं किया तो वो शोर जिसके बिना आज के प्यार को प्यार नहीं मानते तुम.. और ना ही गुज़रा उन रास्तों परजहाँ का #टोल कटने के बाद ही,प्यार का होना तय किया है तुमने। मैं हूँ वो लड़का❗ जिसने चाँद की उपमाएं दीं...सावन में भीगी मुलाक़ातें कींनहीं किया तो बस #अफ़सोस...उसे सबके सामने ना चूमने का मुझे नहीं पसंद कुछ लम्हों में...सबका शामिल हो जाना नहीं पसंद प्रेम का #प्रदर्शन...सबके सामने किया जाना❗ मैं हूँ वो लड़का❗ जो छोड़ देता है #सीट,किसी जरूरतमंद की ख़ातिर..और खड़ा रहता हैं कंधों को साधे ,,कि धक्का लगा तो गुनाह होगा जो नहीं भेजता मित्रता प्रस्ताव...किसी को इनबॉक्स के लिए क्योंकि डर है किसी लड़की से....चरित्र प्रमाण पत्र मिलने का। जिसे कह दिया गया "कुत्ता,लफ़ंगा,छिछोरा"मंचो से कई दफ़ा महिलावाद की चुनरी ओढ़े डूबी आवाज कहती है '#आल_मेन_आर_डॉग्स' जो वफ़ादारी की इस उपमा से अलंकृत होने पर समाज का शुक्रिया अदा करता है❗ #थोड़ी_मेरी_और_थोड़ी_अज्ञात_की_पोस्ट 💘 ____yAsh
aamil Qureshi
दिन इतवार का था ,शुरूआत ए शाम हुई थी नुक्कड़ वाले लल्लन की एक चाय मेरे नाम हुई थी गर्मागर्म चाय के प्याले को लबों से लगाया ही था तभी मेरे सामने एक हसीना की स्कूटी जाम हुई थी फंस गया था पहिये में दुपट्टा उसके शाने से फिसल कर शरारत जो की स्कूटी ने वो भी सर ए आम हुई थी मैं उठा उसके करीब जाकर उसकी मखमली उंगलियों में चाय का प्याला थमाया बिन फाड़े उसका दुपट्टा जो दिया निकाल कर उसी लम्हे उसकी दोस्ती हमे इनाम हुई थी आमिल #मेरीउससेपहलीमुलाकात Jyoti Yadav Kalpana Kumari Meenu Kumari Shilpa Kumari Jha Anu Alewar Aahna Verma
#मेरीउससेपहलीमुलाकात Jyoti Yadav Kalpana Kumari Meenu Kumari Shilpa Kumari Jha Anu Alewar Aahna Verma
read moreThe Sarvajeet Krishna
Happy Friendship "Life" 'मेरा आज का अनुभव' (Caption) "घरघरघररररऽऽघऽघररर".... स्कूटी के बंद होने की आवाज़ के साथ हीं एक चीखती आवाज़ "रे"... आवाज़ मोटू की थी और उसके अंदाज़ का भी पता था मुझे, रे के बाद अगला संबोधन उसका गाली के स्वर में हीं होने वाला था और मज़े की बात ये थी कि मेरे पिताजी सामने बैठे हुए थे,,, इससे पहले कि वो रे के बाद कुछ कहता मैं बिजली की गति से ऐसे उठा मानो तब अगर उसेन बोल्ट से भी रेस लगा रहा होता तो उसे भी घंटे के अन्तर से हरा देता... बहरहाल गेट खोलते हीं सामने मेरे लंगोटिया यार सत्तू ज़हरीली मुस्कान लिए मोटू के साथ खड़ा था, हम ल
"घरघरघररररऽऽघऽघररर".... स्कूटी के बंद होने की आवाज़ के साथ हीं एक चीखती आवाज़ "रे"... आवाज़ मोटू की थी और उसके अंदाज़ का भी पता था मुझे, रे के बाद अगला संबोधन उसका गाली के स्वर में हीं होने वाला था और मज़े की बात ये थी कि मेरे पिताजी सामने बैठे हुए थे,,, इससे पहले कि वो रे के बाद कुछ कहता मैं बिजली की गति से ऐसे उठा मानो तब अगर उसेन बोल्ट से भी रेस लगा रहा होता तो उसे भी घंटे के अन्तर से हरा देता... बहरहाल गेट खोलते हीं सामने मेरे लंगोटिया यार सत्तू ज़हरीली मुस्कान लिए मोटू के साथ खड़ा था, हम ल
read moreM sO lOnLeY WiiDout Uh
भारतीय की लड़कियों को स्कूटी देकर पाकिस्तान में घूमा दो..! आधे से ज्यादा आतंकियों को तो ये स्कूटी से ठोक-ठोक कर मार देंगी..! 😂 ✌
Raushan Kumar
Miss You Quotes तुमसे झगड़े के बाद , रसगुल्ला भी तीखा लगता है... जब तुम प्यार से बनाती हो करेला , मालपुआ सा मीठा लगता है... Read full story in caption😊 #NojotoQuote आज जब झगड़े के बाद मैं तुमसे दूर जा रहा था , मुझे शहर के हर चौक चौराहे पर ग्रीन सिग्नल मिला और रोड भी लगभग खाली था जैसे मैं कोई मंत्री हूँ और मेरे लिए रस्ता क्लीयर कराया गया हो, वो तो भला हो तुम्हारे स्कूटी का जिसका पेट्रोल खत्म हो गया और मैं गुस्से में पर्स लेना भूल गया था , हुआ यूँ की पैदल स्कूटी को ढ़केल कर लाना परा जिसके कारण मैं थक भी गया और मेरा गुस्सा भी शांत हो गया ! पर मैने एक बात नोटिस की कि उस दिन जब तुम एकाएक बीमार हो गई थी और तुम्हे मेरी जरूरत थी मैं तुम्हारे पास जल्द पहुचना चाहत
आज जब झगड़े के बाद मैं तुमसे दूर जा रहा था , मुझे शहर के हर चौक चौराहे पर ग्रीन सिग्नल मिला और रोड भी लगभग खाली था जैसे मैं कोई मंत्री हूँ और मेरे लिए रस्ता क्लीयर कराया गया हो, वो तो भला हो तुम्हारे स्कूटी का जिसका पेट्रोल खत्म हो गया और मैं गुस्से में पर्स लेना भूल गया था , हुआ यूँ की पैदल स्कूटी को ढ़केल कर लाना परा जिसके कारण मैं थक भी गया और मेरा गुस्सा भी शांत हो गया ! पर मैने एक बात नोटिस की कि उस दिन जब तुम एकाएक बीमार हो गई थी और तुम्हे मेरी जरूरत थी मैं तुम्हारे पास जल्द पहुचना चाहत
read morePrAshant Kumar
वो महकती हुई निकलती है गलियारों से अब हमारा हाल बुरा न हो तो क्या हो ? ' सारा मोहल्ला ही है दीवाना उनका , हुस्न के साथ सादगी , अब प्यार न हो तो क्या हो ? जुल्फ़ों को हाईलाइट कराकर आज़ाद छोड़ देती है । मोहतरमा , अब बताओ तीर सीने से पार न हो तो क्या हो ? बैठ के स्कूटी पर खुद को न जाने क्या समझने लगती अब स्कूटी स्टार्ट न हो तो क्या हो ? चाँद से चेहरे को कपड़े से पूरा ढक लेती है वो , ' अब शहर रात न हो तो क्या हो ? हवा - सी बनके चल देती है वो अपने कॉलेज की तरफ अब चाँदनी उसके कॉलेज में न हो तो क्या हो ? aryan_0625
aryan_0625
read moreAbhishek Rajhans
शीर्षक----स्कूटी वाली लड़की मुझे उस पर कभी कुछ लिखना न था उससे मुझे कभी कुछ कहना भी न था उससे मुलाकात की कोई नियति ना थी ज़िन्दगी की अपनी ही गति थी
read moreRoman Tiwari
किस्सा चाय का। वो कहतें हैं ना, सब की जिंदगी में अपने दोस्तों के साथ कुछ किस्से या पल खास होते हैं। दरअसल वो किस्से अपने आप खास नहीं होते उन्हें खास बनाना पड़ता है। इन तीन चाय के कपों में वैसे तो कुछ खास नहीं है मगर आज इसके साथ एक छोटा-सा किस्सा जुड़ गया ।मैं ,विशाल और अमन , हम तीनों यूं ही घुमने के इरादे से 9:30 रात में निकलें और गम्हरिया पहुंचते ही चाय पीने की इच्छा हुई, हम वहां स्थित मोती होटल पहुंचे, वैसे आप लोगों को बता दूं कि मोती होटल की चाय लाजवाब होती है । वक्त 9:50 का हो रहा था ,और
read more