Find the Best बिखेरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबिखेरे बैठा हूँ, बिखेरे जलवे,
Mahie RaNe
चाँद की चाँदनी बिखेरे हर रात, तेरी याद में दिल बहे मेरी बात। तेरी हंसी की खुशबू से महके जहां, तू है मेरी जिंदगी, तू ही मेरा आसमान। ©Mahie RaNe #tereliye #चाँदनीरात #चाँदनी #बिखेरे #हर #महके #जिंदगी #आसमान
OMG INDIA WORLD
❤️तु #सांसो का #हिस्सा है... तुझे #याद कैसे करू... ❤️┅❀┅ मेरी #रूह की #कैद मे है. 💙┅❀┅ #आजाद कैसे करू. ❤️तेरी #खुशबू से सारे #रंग. #बिखेरे है #चमन मे.! ❤┅❀┅ #तु बता तेरी #मोहब्बत से. 💚┅❀┅ #इंकार #कैसे_करू. ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD ❤️तु #सांसो का #हिस्सा है... तुझे #याद कैसे करू... ❤️┅❀┅ मेरी #रूह की #कैद मे है. 💙┅❀┅ #आजाद कैसे करू. ❤️तेरी #खुशबू से सारे #रंग. #बिखेरे है चमन मे.!
Dr Aruna KP Tondak
किया वो ही जो अपना दिल किया डायरी के हर पेज़ पर अल्फ़ाज़ बिखेरे, जब जब उसने पढा उन्हें कुछ ख़ास बिखेरे, आवाज़ तो नही हुई क़भी बिखरने की मेरे,, पर लोग कहते हैं कुछ ख़ास बिखेरे©अरुणाkp® #बिखेरे #हिंदीनोजोटो #Hindi
अवनीश भट्ट बोधिसि बोधिसत्व
ये साँझ का समय रवि पर्वतों के ओट में छिप जाने को धरातल ऊपर गेरुवा चादर बिखेरे कितना सुंदर अनुपम दृश्य मेरे सामने चित्रवीथि पर उमड़ रहा है।। कालिमा भी पूर्व से आकर काले- काले केश हो बिखेरे प्रियतम ने जैसे अपने सुंदर घन तिमिर में प्रेमी को आगोशित कर रही है। प्रीत लौ जलने के लिए दूर उच्च गगन में चन्द्र सम ज्योति जैसा जल रहा है, प्रीत के मंद प्रकाश में कही इस उज्ज्वल लौ में प्रीत युगल मिलन में खो रहा है, पक्षियों के युगल पेड़ों की आड़ में चहचहाट में बातें कर रहे हैं, अपनी बातों से अपने साथी को रूझा रहें हैं। उधर चकवा पंछी विरह गुंजार कर रहे है किस लिए ये रात मीठी है तो किसी को दर्द की टीस देती है जो इंतजार करता प्रभाकाल का उसका प्रियमिलन हो। कुमुदिनी अलसाई जाग रही हैं रात के कीटों के झुंड दीया सम समझकर ऊपर से उड़ कर नयनों के तृप्त कर रहें हैं।।
गुस्ताखियां
Dil quotes in Hindi घूंट - घूंट आंसू पिये, आज कल ऐसे जिये। वो तबस्सुम बिखेरे और, हम आये लब को सिये। ज़िन्दगी ने खेले ऐसे, क्यों संग मेरे किये। लूट ली चाहत मेरी, जब भी लाया तेरे लिये। #NojotoQuote घूंट - घूंट आंसू पिये, आज कल ऐसे जिये। वो तबस्सुम बिखेरे और, हम आये लब को सिये। ज़िन्दगी ने खेले ऐसे, क्यों संग मेरे किये।
घूंट - घूंट आंसू पिये, आज कल ऐसे जिये। वो तबस्सुम बिखेरे और, हम आये लब को सिये। ज़िन्दगी ने खेले ऐसे, क्यों संग मेरे किये।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited