Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जायेंगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जायेंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 20 Followers
  • 73 Stories

Sarvesh Kumar Maurya

#घनघोर #घटाएं छट #जायेंगी अपने जब एक #सूत्र में #बध जायेंगे #Geetkaar

read more

Kr Mahesh Gautam

ये दूरियाँ by kr mahesh

read more
जल्द ही खत्म हो जायेंगी
   फिर जिंदगी,               
         एक नया सवेरा लायेगी         
         जो खुशीयां,                      
      हमें हजार दे जायेंगी ये दूरियाँ by kr mahesh

Live News AapTak

मेरी सोच

read more
#OpenPoetry मेरी सोच

अब मेरी भी किस्मत बदल जायेंगी..
कामयाबी हमसे बच के किधर जायेंगी ।

पतझड़ जाता हैं तो बसंत आता हैं..
बुरे नसीब वाला क्या मंजिल नहीं पाता हैं ।

आपने सोच कैसे लिए कि मैं थक कर बैठ जाऊंगा..
मुझे तो सपने में भी अपनी मंजिल नज़र आती हैं ।

मैं जिंदगी की रहो में मजबूर नही हूँ..
मैं अपनी मंजिल से दूर नहीं हूँ ।

यकी न आयें तो आजमा कर देख लो..
मैं शायर हूँ पर अभी मसहूर नही हूँ ।। मेरी सोच

Amol Shinde

सफर जो तुम्हांरा इन्तहां लेगा मंजिले अधूरी हो जायेंगी ये दिल इतना भी कमजोर न हो की उसकी यांदे घूँट घूँट कर मर जायेंगी कवी.अमोल शिंदे पाटील मो९६३७०४०९००

read more
सफर जो तुम्हांरा इन्तहां लेगा
मंजिले अधूरी हो जायेंगी
ये दिल इतना भी कमजोर न हो
की उसकी यांदे घूँट घूँट कर मर जायेंगी

कवी.अमोल शिंदे पाटील
मो९६३७०४०९०० सफर जो तुम्हांरा इन्तहां लेगा
मंजिले अधूरी हो जायेंगी
ये दिल इतना भी कमजोर न हो
की उसकी यांदे घूँट घूँट कर मर जायेंगी

कवी.अमोल शिंदे पाटील
मो९६३७०४०९००

Amar jaiswal

उम्मीद है कि उम्मीद है की ,
वो लोट के आयेगी,
रुकी हुई जिन्दगी ,
फिर रे शुरु हो जायेंगी,
चोटी सी दुनिया हे मेरी,     
उसाके सहारे कट जायेंगी,
उम्मीद हे की वो लोट के आयेगी #nojotopoem#nojotolove#nojotoart#nojotoart#nojoto2019#nojotonojotosinging#nojotoqoute

Neetu Sharma

मुझें लिखनें बैठोगें तो दे हो जायेगी।.....❤❤❤......तूम्हारे दिल जैसे घर में ढेर हो जायेगी.....❤❤❤. .#TeriMeriKahaani #nojotoapp#nojotohindi#nojotoLove#nojotopoetry#shabdanchalnojoto.comamarujalakavya# Satyaprem Mukesh Poonia Internet Jockey नयनसी परमार

read more
मुझें लिखनें बैठोगें तो देर हो जायेंगी!                                                                                  बिखर के जिन्दंगी मेरी तेरें दिल जैसे घर के अन्दंर ढे़र हो जायेंगी।                                                                     भरी बरसात में  बूँद जैसे बनकर आँसुओं कि तरह बह जायेंगी।                                                                              ढु़ढ लेना उन लम्हों को कहिं गुमनाम रास्तों पर जहाँ हम मिलें थें।                                                                        जहाँ गिले हि गिलें थे                                                                                                   मिले हि तो थें कहाँ?? ईतने गिलें थें।  हाँ वो तेरे साथ बिते मुलाकातो के हँसीन सिलसिले थें।                           कहाँ ये गिलें थे। जहाँ हम मिले थे।                                                                               तुम्हारें ईश्क में फना हो जायेंगे। ऐसे फूल थे                                                                          " हम" जो कुछ हसीन वक्त के लिए खिलें थें।                                                               खिलकर उन फूलों का यूँ मुरझा जाना।।                                                                            मुझें कहाँ मजूँर था।                                                                                                        ये दिल जो तेरे ईश्क में तश्शवूर था।                                                                                    हाँ ये मजबूर था। तुमसे कह ना सका। महोब्बत है तुमसे। तब से ही हम है कहि गुम से,                                                          हाँ महोब्बत है तुमसे.............                                                " नीतू शर्मा✍ मुझें लिखनें बैठोगें तो दे हो जायेगी।.....❤❤❤......तूम्हारे दिल जैसे घर में ढेर हो जायेगी.....❤❤❤.                               .#TeriMeriKahaani #nojotoapp#nojotohindi#nojotolove#nojotopoetry#shabdanchal#nojoto.com#amarujalakavya# Satyaprem Mukesh Poonia Internet Jockey नयनसी परमार

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 12 - स्नेह जलता है 'अच्छा तुम आ गये?' माता के इन शब्दों को आप चाहें तो आशीर्वाद कह सकते हैं; किंतु कोई उत्साह नहीं था इनके उच्चारण में। उसने अपनी पीठ की छोटी गठरी एक ओर रखकर माता के चरण छुये और तब थका हुआ एक ओर भूमि पर ही बैठ गया। 'माँ मुझे देखते ही दौड़ पड़ेगी। दोनों हाथों से पकड़कर हृदय से चिपका लेगी। वह रोयेगी और इतने दिनों तक न आने के लिये उलाहने देगी।' वर्षों से पता नहीं क्या-क्या आशाएँ उमंगें, कल्पनाएँ मन में पाले हुए था वह। 'मैं मा

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11

।।श्री हरिः।।
12 - स्नेह जलता है

'अच्छा तुम आ गये?' माता के इन शब्दों को आप चाहें तो आशीर्वाद कह सकते हैं; किंतु कोई उत्साह नहीं था इनके उच्चारण में। उसने अपनी पीठ की छोटी गठरी एक ओर रखकर माता के चरण छुये और तब थका हुआ एक ओर भूमि पर ही बैठ गया।

'माँ मुझे देखते ही दौड़ पड़ेगी। दोनों हाथों से पकड़कर हृदय से चिपका लेगी। वह रोयेगी और इतने दिनों तक न आने के लिये उलाहने देगी।' वर्षों से पता नहीं क्या-क्या आशाएँ उमंगें, कल्पनाएँ मन में पाले हुए था वह। 'मैं मा

journey of a simple scripter

मेरे दोस्तो के नाम (वो पल)

read more
एक दिन हम सब एक दूसरे से अलग हो जायेंगे,
 फिर हम सब लोग न जाने कहाँ होगें, और ये एन०डी०यू०ए०टी० की  गलियाँ भी सूनी हो जायेंगी ,ना जाने वो समा कैसा होगा,वो पल वो लम्हाँ कैसे कटेगा, आँखो मे बस आँसुओं की धारा जो रूकने का नाम ना लेंगी और एक दूसरे से बिछडने का गम होगा,सब एक बार फिर अनजान रास्ते पर अपनी मंजिल की तलाश में चल देंगे,कभी-कभी एक दूसरे की पुरानी बातें याद आयेंगी तो मन ही मन में मुस्कुराहट होगी और आँखे नम हो जायेंगी,फिर धीरे-धीरे दिन ,महीने और फिर वर्षों बीत जायेगें , हम सब एक दूसरे की बातों को बस यादों मे याद करेंगें , सब अपने मे मस्त और व्यस्त हो जायेगें, कोई किसी की यादों तो कोई किसी के ख्यालों मे खो जायेगा , समय के साथ-साथ सब वीवी बच्चे वाले हो जायेगें, वीवी बच्चो मे ही हम खोये से रहेंगे,फिर एक दिन जब हमारे बच्चे हमारी फोटो को देखेंगे और पूछेंगे ये कौन है तब फिर से एक बार हमारी आँखो मे खुशी के आँसूओ की दो धारा के साथ-साथ चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान होगी और जो हमारे दिल को छू जाएगी तब सिर्फ हमारे मुँह से एक ही बात निकलेगी कि ये वो भाई जैसे दोस्त हैं जिनके साथ मैने अपना सबसे सुनहरा पल गुजारा है ये मेरे जीवन का वो स्वर्णिम /डायमंड समय था जो मेरे जीवन मे दुबारा लौटकर वापस नही आयेगा ये वो समय था जब मस्ती , मजाक ,गुस्सा, नाराजगी, बहस मे ही दिन कटता था इतना कहते-कहते फिर एक बार आँखें नम और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान होगी , सच मे वो समा कैसा होगा, कुछ भी हो वो लम्हा कैसा भी हो पर हर बात बहुत याद आयेगा ,
बहुत याद आओगे मेरे प्यारे दोस्तों ,लव यू फारएवर @maurya मेरे दोस्तो के नाम (वो पल)

Kaish Patel

साँसे ही तो है

read more
ये विश्वास की डोरी जिस दिन
टूट जाएगी
बहुत परेशान हो  ना,
हमारी नादानियो से 
हमारी जिद और शैतानियो से
हमारे बाद ये यादें ही रह जायेंगी
साँसे ही तो है एक दिन .... 
बहुत प्यारे हो आप हमें
ये जानते हो ना 
कोई नही मेरा तेरे सिवा
ये मानते हो ना
एक दिन ये बाते भी रुक जायेंगी 
साँसे ही तो है
एक दिन छूट जायेंगी साँसे ही तो है

Er.Nitin Raj Prakash

जाम- ए-मदिरा 👐हाथों से मत छलकने देना ,
बूँदे कुछ इधर जायेंगी, 
          कुछ उधर जायेंगी ।

जब तू मैखाने में, मदहोश हुई, 
संभाला इस, शराबी ने था, 

न पिया कर इतनी ज्यादा, 
       अकेले में 
कसम से, मर जायेगी ...
#Nkpoet #madira. #Nkpoet. #madhoshi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile