Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भरोसे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भरोसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about'भरोसे की शायरी', भरोसे के ऊपर शायरी, राम भरोसे इंग्लिश में, राम भरोसे का नंबर, राम भरोसे का बिरहा,

  • 85 Followers
  • 297 Stories

dimple

#डायरी_के_पन्ने #भगवान #भरोसे #रकम #उधार हिंदी शायरी शायरी हिंदी में गम भरी शायरी दोस्ती शायरी 'दर्द भरी शायरी'

read more

बेजुबान शायर shivkumar

#Hope #आशा #उम्मीद #भरोसा #Hopeless #hopeful #nojotohindi ━──────────────────━

read more

Shashi Bhushan Mishra

#भरोसे की लाठी#

read more
भरोसे   की  लाठी   गई  टूट  ऐसे,
लिखा हर्फ़ मिट जाए पानी पे जैसे, 

ये  आबोहवा  भी  नहीं  रास  आई, 
बदलते  हैं  रिश्ते  भला  कैसे  कैसे, 

जो अरमान थे रह गए दफ़्न दिल में,
सियासत  मुहब्बत   हुए  एक  जैसे,

जहाँ सम हो बंधन टिकेगा वहीं पर, 
बचे   स्वार्थपरता  में   संबंध   कैसे,

सँभलकर है चलना ज़रूरी यहाँ पर, 
ये राह-ए-गुज़र  भी है मझधार जैसे,

जहाँ प्रेम विश्वास कायम हो शक पे,
न  टिकता  निराधार  ही  प्यार जैसे, 

किया सात फेरों में वादा जो 'गुंजन',
ढहा  वो  मकां  ताश  के  पत्ते जैसे, 
    --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #भरोसे की लाठी#

Shubham Bhardwaj

Vicky Tiwari

ashutosh anjan

#yqdidi #yqbaba #hkkhindipoetry #collabwithकोराकाग़ज़ #thewriterjunction #अमानवीय #आशु_की_कलम_से "लम्हों ने खता की थी सदियों ने सज़ा पाई...!!" ये पंक्तिया कुछ विकृत मानसिकता के लोगों के चलते ही लिखी गई और आगे भी साकार रहेंगी। किसी शर्मनाक हरक़त के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या?🙄

read more
"लम्हों ने खता की थी 
सदियों ने सज़ा पाई...!!"

ये पंक्तिया कुछ विकृत मानसिकता के लोगों के चलते ही लिखी गई और आगे भी साकार रहेंगी।  

किसी शर्मनाक हरक़त के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या?🙄

लेकिन केरल में जो हुआ उसके बाद अब शायद ये कहावत बदलनी पड़े जहां  खाने की तलाश में शहर की ओर आई हथिनी को किसी ने अन्नास के अंदर विस्फोटक रख कर खिला दिया..

जैसे ही उसने उसे खाने की कोशिश की, उसके मुंह के भीतर धमाके होने लगे और दर्द से छटपटाती हुई वो जंगल की ओर भागी लेकिन यहां भी उसने इंसानियत नहीं छोड़ी इस दौरान वो जिस रास्ते और गांव से निकली लेकिन किसी घर को नहीं तोड़ा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और एक नदी में जाकर खड़ी हो गई और तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और वहीं जान दे दी...

और जब #पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर भी खुद को रोने से नहीं रोक सके जब उन्होंने देखा कि वो हथिनी अकेली नहीं मरी है उसके पेट में एक नन्ही जान पल रही थी... दरअसल किसी क्रूर इंसान ने तीन जानें ली हैं  हथिनी की, उसके बच्चे की और #भरोसे की जो उसने हम #इंसानों पर किया...

वो हथिनी तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और किसी को अपने पास नहीं आने दिया शायद वो #जवाब चाह रही थी..

कि हमें #जानवर कहने वालों क्या तुम सच में #इंसान हो?🤐 #yqdidi #yqbaba #hkkhindipoetry #collabwithकोराकाग़ज़ #thewriterjunction  #अमानवीय  #आशु_की_कलम_से
"लम्हों ने खता की थी 
सदियों ने सज़ा पाई...!!"

ये पंक्तिया कुछ विकृत मानसिकता के लोगों के चलते ही लिखी गई और आगे भी साकार रहेंगी।  

किसी शर्मनाक हरक़त के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या?🙄

i am Voiceofdehati

मेरे #जनाजे में आये हो,बड़ी #खुशी की बात है तेरी #दुश्मनी ही सही,#भरोसे के लायक तो है #मेरीक़लमसे #मेरेएहसास #yqsnatni #voice_of_village

read more
मेरे जनाजे में आये हो,बड़ी खुशी की बात है
तेरी दुश्मनी ही सही,भरोसे के लायक तो है मेरे #जनाजे में आये हो,बड़ी #खुशी की बात है
तेरी #दुश्मनी ही सही,#भरोसे के लायक तो है
#मेरीक़लमसे #मेरेएहसास #yqsnatni 
#voice_of_village

pareek boy

#SAD

read more
कोई #खुशियों की चाह में #रोया,
कोई #दुखों की पनाह में रोया,
अजीब #सिलसिला है ये #ज़िन्दगी का,
कोई #भरोसे के लिए रोया,
तो कोई #भरोसा करके रोया....✍💞@

©pareek official #SAD

Gumnam Shayar Mahboob

जब कोई छोड़ता है तो तकलीफ़ उससे नहीं
उसपर किए गए भरोसे से होती है  #छोड़ता #तकलीफ़ #उससे #भरोसे 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Shraddha Mishra

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile