Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best औरतो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best औरतो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutऔरतो मे सफेद पानी,

  • 8 Followers
  • 48 Stories

Manish।।।।।

#tumharesaath #औरतो से सवाल

read more

Motivation

#भारत की #औरतो के कारनामे। harshvardhan jain #Motivational video। #Motivation #Shorts

read more

गूँजन

आदत से मजबूर
और जिम्मेदारी की बात करता है
कमरे के अंदर जो भी हो
सबके सामने इज्जत की फराक करता है
मर्द  बड़ा ही डरपोक है
पखं काट देता है
फिर भी .........
ये मेरे दायरे की बात करता है #दायरा #औरतो #के #लिए #नही #मर्द #अपने #चेहरे #को #छुपाने #को #बनाते
#है

BE A REAL MAN.........

Suresh Dabi

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry ये हम औरतो की आवाज है, 
हम जूती नहीं हैं पैर की,
हम तुम्हारे सिर का ताज हैं,
ये हम औरतो की आवाज हैं।
सुबह से शाम तक चलती रहती हू,
पति की क्रोध की आग मे जलती रहती हू,
हमे चाहिए बर्बाद हुआ हमारा कल और आज है,
ये हम औरतो की आवाज है, 
बेटी होने पर बेटी को बोझ समझते हो, 
बेटो कि सरारत को अपना ओज समझते हो, 
बदलना होगा हमे ये जो दोगला रिवाज है, 
ये हम औरतो की आवाज है ।
परिवार के हरेक परेशानी को पल भर मे हल करती हू,
करके सबके कामो को इज्ज़त के लिए हर पल मरती हू,
परिवार को सुन्दर बनाने का हम एक अमूल्य साज है,
ये हम औरतो की आवाज है ।
पाने को सम्मान अपना हर दम कोशिश अब करनी है, 
चाहे कितनी करे कोशिशे हौसले तोड़ने की पंखो मे उडान भरनी है, 
अपना अधिकार मांगना नही छिनना है, 
क्योंकि ये पुरूष प्रधान समाज है, 
ये हम औरतो की आवाज है । s.k. #openpoetry

मोहित बैरवा

Pallavi Kumari Guriya Kumari neetu शharmA soniarajput15 Princess Juhi Rathaur

read more
तुम मेरी कलम को खुला तो छोडो 
इन्हे औरतो का इतिहास बता दूँगा 
औरतो के  जज्बात ,ख्यालत बता दूँगा 
उनकी बहदुरी ,बलिदान बता दूँगा Pallavi Kumari Guriya Kumari neetu शharmA soniarajput15 Princess Juhi Rathaur

Kalam_Kasturi

ये घटना सच है, जो मेरे साथ कल रात हुई। देश में हर दूसरी औरत घरेलु हिंसा की शिकार है। वो मर्द जो औरो के सामने कमजोर होते है अपनी पत्नी को पीटकर बहादुर बनते है। घरेलु हिंसा सिर्फ उस औरत की ज़िन्दगी नरक नहीं बनाती, वो मासूम बच्चे भी शिकार होते है इसका जो उस हिंसात्मक मंजर के साक्षी होते है। ये सच है कि लिख देने भर से ऐसी औरतो का दुःख कम नहीं हो जायेगा मगर ऐसे घिनोने अपराध की चर्चा हमे करनी होगी। उन औरतो की आवाज़ दबी न रह जाये। #domesticviolence #nojotohindi

read more
आधी रात दरवाजे में दस्तक हुई।
देखा तो एक औरत खड़ी थी।
एक मासूम का हाथ पकडे
एक को गौद में लिए
घबराई हुई सी,बिलखकर बोली
"मेरे मर्द ने मुझे मारकर
घर से बहार निकाल दिया है।
मेरे बच्चो को आज रात का सहारा देदो"
कल रात उसने मेरे घर तो काटी
मगर सोई नहीं
लाचार बिस्तर में सिकुड़े 
आंसू बहाती रहीं
कल रात में भी नही सोई।
अब तक जो में अपने बेसिरपैर के दुःख में चीख रहीं थी।
उन मासूम चेहरों ने मेरी चीख को दबा दिया। ये घटना सच है, जो मेरे साथ कल रात हुई।
देश में हर दूसरी औरत घरेलु हिंसा की शिकार है। वो मर्द जो औरो के सामने कमजोर होते है अपनी पत्नी को पीटकर बहादुर बनते है।
 घरेलु हिंसा सिर्फ उस औरत की ज़िन्दगी नरक नहीं बनाती, वो मासूम बच्चे भी शिकार होते है इसका जो उस हिंसात्मक मंजर के साक्षी होते है।
ये सच है कि लिख देने भर से ऐसी औरतो का दुःख कम नहीं हो जायेगा मगर ऐसे घिनोने अपराध की चर्चा हमे करनी होगी।
उन औरतो की आवाज़ दबी न रह जाये।
#domesticviolence 
#nojotohindi

Kushagra Sharma

वो औरत है। तुम छेड़ोगे  वो सह लेंगी, तुम मारोगे वो रो लेंगी, तुम कुछ बोलोगे

read more
वो औरत है।
तुम छेड़ोगे 
वो सह लेंगी,

तुम मारोगे
वो रो लेंगी,

तुम कुछ बोलोगे

Nitish Sagar

अक्सर एक सवाल मेरे जहन में आता है कि....
ये जो दहेज की बात आती है ना तो
 सब मर्दो को ही कोसते है,
क्या किसी ने औरतो को कोसा है, 
क्योकि जितना दहेज मांगने में मर्दो का हिस्सा होता है
 उतना ही बराबर की हिस्सेदार औरतो भी होती है। 
शायद उसे भी ज्ञात हो कि
 कल उन्हे भी दहेज देना पड़ेगा।
लेकिन हम सब एक चीज भुल रहे है कि 
अगर हम आज दहेज का विरोध करेगे तो,
 कल हमारे लिए ही अच्छा होगा। #kalakakshopenmicday9 #दहेज_एक_अभिशाप #nojotohindi #Quotes #Poetry #kalakaksh #kavishala #TST #znmd


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile