Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रतिदिन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रतिदिन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutरामः प्रतिदिनं (विद्यालयं) गच्छति।, प्रतिदिनं सुभाषितं,

  • 25 Followers
  • 128 Stories

सागर पाल

#Travel #माली प्रतिदिन #पौधों को #पानी देते है मगर #फल सिर्फ #मौसम में ही आते है इसीलिए #प्रतिदिन बेहतर #काम करना चाहिए परिणाम #समय पर जरूर मिलेगा

read more
माली प्रतिदिन पौधों को पानी देते है
मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते है
इसीलिए प्रतिदिन
बेहतर काम करना चाहिए
परिणाम समय पर जरूर मिलेगा

©सागर पाल #Travel 

#माली प्रतिदिन #पौधों को #पानी देते है
मगर #फल सिर्फ #मौसम में ही आते है
इसीलिए #प्रतिदिन
बेहतर #काम करना चाहिए
परिणाम #समय पर जरूर मिलेगा

Amartya Bharadwaj

Hemant Rai

व्यथा!!! क्या लिख दू जो, मेरे अस्तित्व के होने का प्रमाण बन सके, दिन-प्रतिदिन, जूझते-डगमगाते मेरे जीवन की व्यथा को कह सके। ऐसा क्या लिख दू कि, बिन-पूछे,बिन-कहे मेरे शब्दों की चीत्कार सुनाई दे सके, खोखले होते हुए शरीर में शेष बचे, विचारों को कह सके।

read more

Narendra Kumar

#SwacchBharat

read more
स्वच्छ भारत गाँधी जी का था यही सपना 
हो स्वच्छ गाँव ये देश अपना 
मन के विचार यदि स्वच्छ रहें
अखण्ड भारत भी स्वस्थ रहे
ये प्रश्न देश की स्वच्छता का
संकल्पित मन की संकल्पना का
प्रतिदिन प्रतिदिन साफ रहें
अच्छे अपने आप रहें।।
।।नरेन्द्र कुमार™।। #SwacchBharat

senty_girl_23

read more
चाँद का टुकड़ा पढ़ाई में मन लगाने के तरीके

1. प्रतिदिन व्यायाम करे
2.सोशल मीडिया या फोन से जितना हो सके दूर रहे
3. डेली शेड्यूल फॉलो करे
4. प्रतिदिन 5 या 6 बजे उठे 
5. रात में 10 बजे के बाद ना जगे

꧁༃ शिवम् लोधा ༃꧂

महाप्रलय और मौत का तांडव देखेगी दुनिया । बढती मांसाहार की प्रवृत्ति भूकंप और बाढ़ के लिए जिम्मेदार है। मनुष्य की स्वाद की चाहत- खासतौर पर मांसाहार की आदत के कारण प्रतिदिन मारे जाने वाले पशुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। कत्लखानों में जब पशु काटे जाते हैं तो उनकी एक अव्यक्त कराह वातावरण में भय और चिंता की लहरें उत्पन्न करती है।

read more
  महाप्रलय और मौत का तांडव देखेगी दुनिया ।

बढती मांसाहार की प्रवृत्ति भूकंप और बाढ़ के लिए जिम्मेदार है। मनुष्य की स्वाद की चाहत- खासतौर पर मांसाहार की आदत के
कारण प्रतिदिन मारे जाने वाले पशुओं की संख्या दिनोंदिन
बढ़ रही है।

कत्लखानों में जब पशु काटे जाते हैं तो उनकी एक अव्यक्त
कराह वातावरण में भय और चिंता की लहरें उत्पन्न करती है।

Pradeep Kumar

read more
वो जमाना भी क्या था
ना पेसौं की समस्या, 
ना कोई उलझन
चाहत भी अपना था
ओर मंजिल भी अपना
वो शरारत भी प्यार का
बड़े ही शिद्दत से मिला था
अब तो प्रतिदिन समस्या
ओर प्रतिदिन पेसौं का ही चाहत है।।

Rupraj Kr

read more
spirulina एक छोटा सा जलिये पौधा है प्रकृति ने इसे सूक्ष्म नीली हरि शैवाल का स्वरुप 3.5 अरब बर्ष पूर्व दिया था और इसी से वायुमंडल में ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ !
प्रतिदिन मनुष्य को 46 पोषाक तत्व की जरूरत होती है spirulina विटामिन c के आलाव बाकी 45 पोषाक तत्व पाए जाते हैं।
world Health orgnaisation ने भी प्रमाणित किया है कि spirulina विश्व का सबसे अधिक पौष्टिक प्रदान करने वाली वनस्पति है 5 बर्ष से अधिक वाले सभी व्यक्ति को spirulina का सेवन करना चाहिए !
अधिकतर वैसे लोग spirulina का सेवन करते हैं जो नशा में जाने वाले,खेल जगत के लोग करते हैं और जिस व्यक्ति को अपने काम कार्य में व्यस्त होने के वजह सही समय पर अपने शरीर को उचित मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाता है वैसे लोग spirulina का सेवन करते हैं 
इसलिए हर व्यक्ति को अपने स्वस्थ के लिए spirulina का सेवन करना बहुत जरूरी है !
NOTE: spirulina में विटामिन c के अलावा बाकी सभी विटामिन मौजूद हैं spirulina सेवन करने वाले लोगों को प्रतिदिन 4 लीटर पानी पीना आवश्यक है !

Sandeep Kumar 8700579997

जल ही जीवन है Rit'z Vaishali Chauhan secret shine Kђusђi SiŇgђ😟 ramvati ahirwar

read more
एक क्वाटर पीने के लिए एक लीटर पानी
एक बोतल के लिए चार लीटर पानी
देश मे प्रतिदिन 80 लाख बोतल बिकती है (एक अनुमान से)
प्रतिदिन 3 करोड़ 20 लाख लीटर पानी सिर्फ दारू पीने वालों को चाहिए एक महीने में 96 करोड़ और एक साल में 11 अरब 52 करोड़ लीटर पानी सिर्फ दारू पीने के लिए। इसलिए पानी की समस्या को पहचानो और जल का संरक्षण करो
थोड़ा हार्ड लो
कहीं ऐसा न हो कि आने वाली पीढ़ियों को नीट पीना पड़े कैसे कैसे उदाहरण देने पड़ते हैं पानी बचाने के लिये जल है तो कल है जल ही जीवन है Rit'z Vaishali Chauhan secret shine Kђusђi SiŇgђ😟 ramvati ahirwar

Artïßt Rahul Rajpoot

read more
🌿
            *"माली प्रतिदिन*
    *पौधों को पानी देते है मगर* 
 *फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं*
        *इसीलिए* *प्रतिदिन* 
  *बेहतर काम करना चाहिए।*  
   *परिणाम समय पर जरूर*
              *मिलेगा*।।"

               *सुप्रभात*
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile