Find the Best वंशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutवंशी विभूषित करा, धर्मराज माया वंशी, धर्मराज मैया वंशी,
R K Mishra " सूर्य "
वंशी बजाना घनश्याम, श्याम वंशी की धुन सुन आऊंगी घर से बात रहे मोरा ध्यान, श्याम बंशी बजाना…... सासु ननद मोरा ताना सुनैहें भनक लगी उन कान, श्याम वंशी बजाना...... तुम सब जानत किसन कन्हैया मोहे करेंगी बदनाम, श्याम वंशी बजाना...... दो राहों में फस गया जीवन "सूर्य" कहां सुख धाम, श्याम वंशी बजाना...... ©R K Mishra " सूर्य " #वंशी Sethi Ji Ashutosh Mishra Sunita Pathania Ayesha Aarya Singh Puja Udeshi
#वंशी Sethi Ji Ashutosh Mishra Sunita Pathania Ayesha Aarya Singh Puja Udeshi
read moreSanjeev Jha
आ बजा दे तू सरगम का धुन सांवरे टेर वंशी मिटा दे अवगुण सांवरे तूने लड़ना सिखाया महाभारत का युद्ध आज बचना सीखा दे महामारी विरुद्ध वैद्य बनकर आ जाओ जग स्वागत करे भेज माखन की मटकी सगुन सांवरे ©संजीव #कृष्ण #महामारी #कोरोना #वंशी #Janamashtmi2020
#कृष्ण #महामारी #कोरोना #वंशी #Janamashtmi2020
read moreRamesh Dixit
मै घोषणा करता हूँ कि मैं टैनगुरिया-पुरोहित वंश का ब्राह्मण हूँ मेरे वंशज आदि काल से ही "सूर्य-वंशी" क्षत्रियों के कुल पुरोहित है *भगवान राम-जनकसुता सीता*का परिणय-संस्कार मेरी 311 पूर्व की पीढ़ी के द्वारा ही सम्पन्न कराया गया था और श्रीराम के वंशज सूर्य-वंशी आज भी धरा पर विद्यमान है।
seema yogbharti
चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे, जैसे श्याम की वंशी ने छेड़े हो तान राधा चली आई हो करने को प्यार, श्याम की वंशी ने किया हो उसे बेकरार यमुना पार आई हो वो करने को प्यार। -seema #nojoto#nojotopoetry#zindagi#shyam#nojotonews
nojoto#nojotopoetry#Zindagi#shyam#nojotonews
read moreAnil Siwach
।।श्री हरिः।। 51 - आज का दिन अत्यन्त दुस्सह, बड़ा क्लेशदायी है आज का दिन। सबसे बुरी बात यह है कि यह प्रत्येक महीने आया ही रहता है। ये ऋषि-मुनि पता नहीं क्यों यह बात नहीं मान लेते कि सब बालकों का जन्म-नक्षत्र एक ही दिन मना लिया जाया करे। अनेक बालकों के जन्म-नक्षत्र एक साथ पड़ते हैं, तब कन्हाई का ही जन्म-नक्षत्र अकेला क्यों पड़ता है? इसका जन्म-नक्षत्र क्यों दूसरों के साथ नहीं पड़ जाया करता? जब जन्म-नक्षत्र पड़ेगा, जिसका भी पड़ेगा, उसे उस दिन पूजा में लगना पड़ेगा। पूजा करना तो अच्छा है; किन्तु उस
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 72 - मिलन आज दाऊ का जन्मनक्षत्र है। यह जन्मनक्षत्र कोई अच्छी बात नहीं। न दो - चार बरस पर आता, ने दो-चार महीने पर, प्रत्येक महीने पहुंचा ही रहता है और जन्मनक्षत्र आया तो मैया वन में जाने नहीं देगी। कन्हाई दिनभर पृथक रहेगा। पूजा-पाठ, स्वस्तिवाचन, हवन-दान-दक्षिणा आदि में श्याम बहुत उत्साह दिखाता है किंतु दाऊ को कोई विशेष रूचि नहीं इनमें। मैया का भय, बाबा का संकोच, मां का आग्रह नहीं तो यह सबको अंगूठा दिखाकर अपने छोटे भाई के साथ वन में भाग जाय। कृष्णचंद्र भी चाहता है कि उसका दादा अप
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited