Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जगाती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जगाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबळावर आज जगातील, जगातील सर्वात सुंदर स्त्री, जगातील सर्वात लहान देश कोणता, जगातील सर्वात श्रीमंत देश, जगातील सर्वात श्रीमंत व्यक्ती यादी 2020,

  • 13 Followers
  • 75 Stories

Laxmi Gaur Thapliyal

रात मेरी जान
नींदों का जहान
कभी उनींदे खाब दिखाती है
कभी सारी रात जगाती है
नैनों में कभी छुप जाती है
कभी दूर कहीं ले जाती है।
 लक्ष्मी #WorldEnvironmentDay 
#नींद #रात #जगाती #उनींदे #Nojoto

Priya Gour

#TeriMeri #Bate #pod #Love #sukoon #dhup #Chhav #nojotohindi #nojotoapp #nojotopoem हमेशा यूं ही चलती रहे ये “तेरी मेरी बातें” अनकहा सा एहसास जगाती है ये “तेरी मेरी बातें” कुछ खट्टी कुछ मीठी ये “तेरी मेरी बातें” एक दूसरे से रूठना, एक दूसरे को मनाना, कभी चिढ़ाना कभी सताना ये सब हिस्सा है “तेरी मेरी बातों का” हर मुश्किल का हल दे जाती है ये “तेरी मेरी बातें” माना आजकल तुम भी व्यस्त हो पर सुकून तो हमें..

read more
तेरी-मेरी बात हमेशा यूं ही चलती रहे ये “तेरी मेरी बातें”
अनकहा सा एहसास जगाती है ये “तेरी मेरी बातें”
कुछ खट्टी कुछ मीठी ये “तेरी मेरी बातें”
एक दूसरे से रूठना, एक दूसरे को मनाना,
कभी चिढ़ाना कभी सताना ये सब हिस्सा है “तेरी मेरी बातों का”
हर मुश्किल का हल दे जाती है ये “तेरी मेरी बातें”
माना आजकल तुम भी व्यस्त हो पर सुकून तो हमें..
तभी मिलता है जब होती है ये “तेरी मेरी बातें”
सब कुछ अधूरा लगता है जब नहीं होती हैं ये “तेरी मेरी बाते”
और फिर दो पल की बात भी हमें सुकून दे जाती है,
इतना असर है “तेरी मेरी बातों में”
न जाने क्यों जादू सा जगाती है ये “तेरी मेरी बातें”
असीमित गगन सी चांद की विस्तृत चांदनी सी ये “तेरी मेरी बातें”
चिलचिलाती गर्मी में ठंडी छांव सी ये “तेरी मेरी बातें”
ये जिंदगी खत्म हो जाए पर हमेशा यूं ही चलती रहेगी ये “तेरी मेरी बातें”
💕बीते चाहे साल सदियां पर हम तुम कभी ना बदले,
ना कभी बदले ये तेरी मेरी बातें 💕 #TeriMeri #Bate #POD #Love #Sukoon #dhup #chhav #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Nojotopoem 
हमेशा यूं ही चलती रहे ये “तेरी मेरी बातें”
अनकहा सा एहसास जगाती है ये “तेरी मेरी बातें”
कुछ खट्टी कुछ मीठी ये “तेरी मेरी बातें”
एक दूसरे से रूठना, एक दूसरे को मनाना,
कभी चिढ़ाना कभी सताना ये सब हिस्सा है “तेरी मेरी बातों का”
हर मुश्किल का हल दे जाती है ये “तेरी मेरी बातें”
माना आजकल तुम भी व्यस्त हो पर सुकून तो हमें..

immitalishrivastava

एक किरण आशा की , मेरा हौसला बढ़ाती है। जब हारने लगती मैं मुझमे उम्मीद नई जगाती है।। एक किरण आशा की हरदम कुछ नया मुझे सिखाती है जब थक कर मैं गिरजाती हूँ तब यही मुझे उठाती है।। एक किरण आशा की जीने का ढंग बताती है। हार जीत के खेल में मुझे कोशिश करना सिखाती है।। एक किरण आशा की ,मेरा हौसला बढ़ाती है। जब हारने लगती मैं, मुझमे उम्मीद नई जगाती है।।

read more
एक किरण आशा की , मेरा हौसला बढ़ाती है।
जब हारने लगती मैं मुझमे उम्मीद नई जगाती है।।
एक किरण आशा की हरदम कुछ नया मुझे सिखाती है
जब थक कर मैं गिरजाती हूँ तब यही मुझे उठाती है।।
एक किरण आशा की जीने का ढंग बताती है।
हार जीत के खेल में मुझे कोशिश करना सिखाती है।।
एक किरण आशा की ,मेरा हौसला बढ़ाती है।
जब हारने लगती मैं, मुझमे उम्मीद नई जगाती है।। एक किरण आशा की , मेरा हौसला बढ़ाती है।
जब हारने लगती मैं मुझमे उम्मीद नई जगाती है।।
एक किरण आशा की हरदम कुछ नया मुझे सिखाती है
जब थक कर मैं गिरजाती हूँ तब यही मुझे उठाती है।।
एक किरण आशा की जीने का ढंग बताती है।
हार जीत के खेल में मुझे कोशिश करना सिखाती है।।
एक किरण आशा की ,मेरा हौसला बढ़ाती है।
जब हारने लगती मैं, मुझमे उम्मीद नई जगाती है।।

GauravV2804

तेरी ##य़ाद***

read more
तेरी य़ाद..
नींदों में भी जगाती है।

मैं जागा हुआ भी सोता हूँ,
तेरी यादों में ही होता हूँ।

तेरा मुझसे दूर चले जाना,
जैसे पत्तों का पेड़ों से झड़ जाना ।

तेरी याद मुझे रुलाती है।
नींदों में भी जगाती है ।।

एक य़ाद... 
तेरी य़ाद....!! 
             
                   मेरी परी... तेरी ##य़ाद***

sumer singh rajput

मैंने कोई सुरज कोई तारा नही देखा किस रंग का होता है उजाला नही देखा ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,,, ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे, खुसी हो या गम ये भर आती हैं आँखे

read more
मैंने कोई सुरज कोई तारा नही देखा 

किस रंग का होता है उजाला नही देखा 

ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,,,
ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,
खुसी हो या गम ये भर आती हैं आँखे

Satish Kumar Meena

बसंत बहारे

read more
Natural Morning सरोवर के मध्य में गोरी!,कमल सी खिल जाती है।

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। 


चमक-चमक पानी की धारा,केशों से झरती हैं,

धीरे-धीरे बूंद-बूंद से, गले में माला पिरती है,,

हिरनी जैसी पलकों में,केश उलझ से जाते हैं, 

तेरे कोमल हाथ उन्हें,एक नाग समझ छुडाते हैं,,


चंदन जैसे तन से लिपट,हवा महक उडाती हैं। 

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। 


कौआ फेंके तोड़ के कलियां,गोरी तेरी राह में,

कोयल गीत सुनाती जाये,आ साजन की बाँह में,,

सांझ में तू साजे कितने,कैसे-कैसे सोलह श्रृंगार,

खिले पुष्प की तरह नरम,क्यों करें मन को अंगार,,


चाँदनी रात भी तेरे बिना,अमावस्या हो जाती हैं।

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।। 


प्रेम हार पहनाया तुझको, प्रेम जाल नही फैलाया, 

चाह रखी तुझको पाने की, कहके प्रेम जताया,,

 मैनें मुझको कर दिया अर्पण,पावनता जब देखी,

प्रेम-लेख सारा लिखा,जब कलम ने स्याही फेंकी,


गंगा जैसी तेरी सोच से,मेरी सोच मिल जाती हैं। 

बसंत बहारे नैनों में,सोये यौवन को जगाती है।।  बसंत बहारे

Poonam Aggarwal'मीता'

आग एक आग दिल जलाती है
 तेरे आने की आस जगाती है 
अंधेरों में तेरा यूं गुम हो जाना
रात मतवाली धधक जगाती है 
मेरे घर की तरफ तेरा आना
 चुहुँक सी मेरे मन में उठती हूं 
अजब है तुम्हारा प्रेम निवेदन प्रिय 
मेरी कहानी तेरे प्रेम में भस्म हुई जाती है
 नींद का भी क्या करें तुझसे शिकवा
  ख्वाबों में भी दास्तां तेरी सुनाती है #आग#ग़ज़ल
#nojotoapp
#nojotohindi

Ahmad Raza

#मां

read more
सुवह जो चिड़िया चहचहा कर जगाती थी न जाने कहाँ गुम हो गई
माँ जो डांट कर जगाती थी अब वह आवाज भी मद्धम हो गई ।।। #मां

J. M. Shah

तेरी मीठी मुस्कान #Nojoto#nojotohindi#indianpoetry#urdupoetry

read more
मैं जब भी थक कर आँख मूँदता हूँ
एक अजनबी सी आहट मुझे जगाती है
वो तेरी मीठी मुस्कान बहुत याद आती है
जो ग़म मैं मुझे दिलासा देती है
जो रुला कर मुझे हंसा देती है
वो तेरी मीठी मुस्कान बहुत याद आती है
पता नही कब तक तेरे साथ रहूंगा 
मग़र में अंत तक तुझे याद करूँगा
मेरे हर गम मैं जो मुझे हँसा देती है
वो तेरी मीठी मुस्कान बहुत याद आती है।
वो जो हर राह पर साथ रहती है
रेखा की उस पार तक जाती है
जो रात भर मुझे जगाती है 
वो तेरी मीठे मुस्कान बहुत याद आती है।
                          " जान मोहम्मद शाह" तेरी मीठी मुस्कान
#nojoto#nojotohindi#indianpoetry#urdupoetry

Akshay Chauhan

One of the my fab poem !! कुछ ख्वाहिशें अधूरी सी!! कभी रात भर जगाती हैं । कभी रास्ते भर भगाती हैं ।। कुछ ख्वाहिशें अधूरी सी कभी बन्द ऑखों के सामने आ जाती।

read more
कुछ ख्वाहिशे अधूरी सी 

( Full Poem In Caption )
 One of the my fab poem
!! कुछ ख्वाहिशें अधूरी सी!! 

कभी रात भर जगाती हैं ।
कभी रास्ते भर भगाती हैं ।।
कुछ ख्वाहिशें अधूरी सी 

कभी बन्द ऑखों के सामने आ जाती।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile