Find the Best Janmasthami Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouti love you jan 260, jan i love you, i love you jan, love u jan, jan love u,
imVeerSah
जो देखा विराट रूप में लडडू गोपाल को स्वरूप तेरा अद्भुत, अलौकिक, दृश्य है सृष्टि के पालनकर्ता है जो वो नारायण वासुदेव श्री कृष्ण है ©imVeerSah #जनमाष्टमी #Janmasthami #Poetry #poem #Shayari #कविता
#जनमाष्टमी #Janmasthami #Poetry #poem Shayari #कविता
read moreSarvesh kumar kashyap
मोहे पनघट पर छेड़ गयो रे जशोदा तेरो कान्हा, कलैइया मोरी मरोड़ गयो रे जशोदा तेरो कान्हा.. Happy janmashtmi, Nojoto friends ©Sarvesh Kumar kashyap #happyjanmashtami #Janmasthami #Krishnalove #Radheradhe #radhekrishna #kanha #murlidhar #makhanchor #Sarveshkahyap_pilibhiti
Shraddha Rajput
#happy #Janmasthami #HBD #krishnaji राधा कहती हैं दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं, प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया। #loadkrishna #janmastmi #love
S Ram Verma (इश्क)
नंदनन्दन से प्रार्थना अनन्तकोटि ब्रह्माण्डों का जो ऐश्वर्य एवं समस्त चैतन्य पदार्थ जिनका अंशमात्र हैं, ऐसे तेज:स्वरूप श्रीकृष्ण ही नामरूप से आविर्भूत होते हैं। अत: वह श्रीकृष्ण नाम ही मेरा आराध्य, साध्य, साधन और जीवन है। 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏 #जन्माष्टमी #janmasthami
S Ram Verma (इश्क)
यदा तदा यथा तथा तथैव कृष्णसत्कथा, मया सदैव गीयतां तथा कृपा विधीयताम्। प्रमाणिकाष्टकद्वयं जपत्यधीत्य यः पुमान्, भवेत्स नन्दनन्दने भवे भवे सुभक्तिमान॥९॥ प्रभो! मेरे ऊपर ऐसी कृपा हो कि जहां-कहीं जैसी भी परिस्थिति में रहूँ, सदा आपकी सत्कथाओं का गान करूँ। जो पुरुष इन दोनों-राधा कृपाकटाक्ष व श्रीकृष्ण कृपाकटाक्ष अष्टकों का पाठ या जप करेगा, वह जन्म-जन्म में नन्दनन्दन श्यामसुन्दर की भक्ति से युक्त होगा और उसको साक्षात् श्रीकृष्ण मिलते हैं। #janmasthami #जन्माष्टमी
S Ram Verma (इश्क)
विदग्ध गोपिकामनो मनोज्ञतल्पशायिनं, नमामि कुंजकानने प्रवृद्धवह्निपायिनम्। किशोरकान्ति रंजितं दृगंजनं सुशोभितं, गजेन्द्रमोक्षकारिणं नमामि श्रीविहारिणम्।।८।। भावार्थ–चतुरगोपिकाओं की मनोज्ञ तल्प पर शयन करने वाले, कुंजवन में बढ़ी हुई विरह अग्नि को पान करने वाले, किशोरावस्था की कान्ति से सुशोभित अंग वाले, अंजन लगे सुन्दर नेत्रों वाले, गजेन्द्र को ग्राह से मुक्त करने वाले, श्रीजी के साथ विहार करने वाले श्रीकृष्णचन्द्र को नमस्कार करता हूँ। #जन्माष्टमी #janmasthami
S Ram Verma (इश्क)
समस्त गोप मोहनं, हृदम्बुजैक मोदनं, नमामिकुंजमध्यगं प्रसन्न भानुशोभनम्। निकामकामदायकं दृगन्तचारुसायकं, रसालवेणुगायकं नमामिकुंजनायकम्।।७।। भावार्थ–समस्त गोपों को आनन्दित करने वाले, हृदयकमल को प्रफुल्लित करने वाले, निकुंज के बीच में विराजमान, प्रसन्नमन सूर्य के समान प्रकाशमान श्रीकृष्ण भगवान को मेरा नमस्कार है। सम्पूर्ण अभिलिषित कामनाओं को पूर्ण करने वाले, वाणों के समान चोट करने वाली चितवन वाले, मधुर मुरली में गीत गाने वाले, निकुंजनायक को मेरा नमस्कार है। #janmasthami #जन्माष्टमी
S Ram Verma (इश्क)
गुणाकरं सुखाकरं कृपाकरं कृपापरं, सुरद्विषन्निकन्दनं नमामि गोपनन्दनं। नवीन गोपनागरं नवीनकेलि-लम्पटं, नमामि मेघसुन्दरं तडित्प्रभालसत्पटम्।।६।। भावार्थ–गुणों की खान और आनन्द के निधान कृपा करने वाले तथा कृपा पर कृपा करने के लिए तत्पर देवताओं के शत्रु दैत्यों का नाश करने वाले गोपनन्दन को मेरा नमस्कार है। नवीन-गोप सखा नटवर नवीन खेल खेलने के लिए लालायित, घनश्याम अंग वाले, बिजली सदृश सुन्दर पीताम्बरधारी श्रीकृष्ण भगवान को मेरा नमस्कार है। #जन्माष्टमी #janmasthami
S Ram Verma (इश्क)
भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं, यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्। दृगन्तकान्तभंगिनं सदा सदालिसंगिनं, दिने-दिने नवं-नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥५॥ भावार्थ–भूमि का भार उतारने वाले, भवसागर से तारने वाले कर्णधार श्रीयशोदाकिशोर चित्तचोर को मेरा नमस्कार है। कमनीय कटाक्ष चलाने की कला में प्रवीण सर्वदा दिव्य सखियोंसे सेवित, नित्य नए-नए प्रतीत होने वाले नन्दलाल को मेरा नमस्कार है। #janmasthami #जन्माष्टमी