Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best राजनीतिक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best राजनीतिक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutराजनीतिक सिद्धांत क्या है, दयानंद सरस्वती के राजनीतिक विचार, कन्फ्यूशियस के राजनीतिक विचार, अम्बेडकर के राजनीतिक विचार, महापुरुषों के राजनीतिक विचार,

  • 19 Followers
  • 55 Stories

TARUN KUMAR VIMAL

#DiyaSalaai #चुनाव नजदीक है अपने बच्चो को समझा बूझा कर अपने #घरों में रखें। #राजनीतिक खून मांग रही है कहीं #शिकार ना हो जाए #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal

read more
चुनाव नजदीक आ रहे है
अपने बच्चो को समझा बूझा कर अपने घरों में रखें।
राजनीतिक खून मांग रही है कहीं कोई शिकार ना हो जाए.

©TARUN KUMAR VIMAL #DiyaSalaai #चुनाव नजदीक है अपने बच्चो को समझा बूझा कर अपने #घरों में रखें। #राजनीतिक खून मांग रही है कहीं #शिकार ना हो जाए
#tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal

KP STORY HD

#kp GK SAGAR GK #Questions in #Hindi प्रश्‍न 1- किस मौर्य राजा ने दक्‍कन पर विजय प्राप्‍त की थी। उत्‍तर - कुणाल ने। प्रश्‍न 2- मेगास्‍थीनीज द्वारा अपनी पुस्‍तक में समाज को कितने भागों में बाँटा गया था।

read more

Ram Kumar Baiga

Ek villain

#SAD #राजनीतिक हथकंडा आजमाने की होड़

read more
गुजरात चुनाव की घोषणा की आहट ने राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज कर दी है आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक हथकंडा जमाने में होड़ मची है सरकार बनाने का दावा कर रही है आम आदमी पार्टी ने भी करंसी पर गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग पर भाजपा व कांग्रेस को संकेत में डाल दिया था अब भाजपा की गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने का बड़ा दावा चला है हालांकि इसी पर कानूनी दांवपेच भी देखने को मिलेंगे और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा यह मामला इतना आसान नहीं है यह कारण है कि केंद्र सरकार अभी इसी प्रश्न पर बचती नजर आ रही है समान नागरिक संहिता का मुद्दा भाजपा का एक बड़ा वैचारिक मुद्दा रहा है वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में इस को जगह मिली थी

©Ek villain #SAD #राजनीतिक हथकंडा आजमाने की होड़

Ek villain

#Art #राजनीतिक अखाड़े में ताबील होती हुई दिल्ली सरकार

read more
इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली राजनीति अखाड़े में तब्दील हो चुकी है दिल्ली में नगर निगम के चुनाव और गुजरात विधानसभा के चुनाव के मजेदार आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने है दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में जो ताना-बाना बुना जा रहा है उसमें आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही सीबीआई आईडी और इनकम टैक्स के दुरुपयोग की चर्चा जोरों पर है 17 अक्टूबर को दिल्ली के शराब घोटाले के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री को सीबीआई कार्यालय में तलब किया गया था मनीष सिसोदिया इस शक्ति प्रदर्शन का अफसर बनकर हजारों समर्थकों के साथ सीबीआई कार्यालय पहुंचे इस पर बीजेपी प्रवक्ता संदीप पात्रा ने सेलिब्रेशन ऑफ कॉरपोरेशन का नाम देकर तीखी टिप्पणी की भाजपा और आम आदमी पार्टी की राजनीतिक रस्साकशी मीडिया की सुर्खियों बटोर रही है

©Ek villain #Art #राजनीतिक अखाड़े में ताबील होती हुई दिल्ली सरकार

Ek villain

#राजनीतिक हास्य पर उद्धव ठाकरे #KarwachauthFast

read more
राजनीति में जब सत्ता लोग पता बस पार्टी की विचारी भावना को ही ताक पर रख दिया जाता है तब पार्टी में अंदरूनी कला और राजनीतिक ज्वालामुखी का विस्फोट तय माना जाता है इसका स्पष्ट और ज्वलंत उदाहरण शिवसेना है पूरे भारतवर्ष जानता है कि बाला साहब ठाकरे हमेशा से कांग्रेसी कट्टर विरोधी थे लेकिन उद्धव ठाकरे ने सत्ता का आनंद सुख भोगने और पुत्र को राजनीतिक भविष्य संवारने के चक्कर में पार्टी के हितों एवं हिंदुत्ववादी छवि को ही गवा दिया यह नहीं कांग्रेसी वीर सावरकर का सरेआम अपमान करती रही लेकिन सत्ता के लालच में डूबी तत्कालीन शिवसेना सोती रही कितनी बड़ी विडंबना है आज भी उधव ठाकरे राजनीतिक उठापटक के बावजूद एनएसपी की गुणगान करने से नहीं करते जो कि राजनीतिक एकता की ओर इशारा करती है पालघर में साधुओं की हत्या की उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच की सिफारिश एक सराहनीय कदम है

©Ek villain #राजनीतिक हास्य पर उद्धव ठाकरे

#KarwachauthFast

Ek villain

#राजनीतिक गुण जरूर होना चाहिए एक नेता के अंदर #Sunrise

read more
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर अर्थ से अलग अलग तरह की चर्चाएं होती रही है कुछ उन्हें अच्छा प्रवक्ता तो मानते हैं लेकिन अर्थव्यवस्था को लेकर उनकी समस्या फिर राजनीतिक क्षमता पर सवाल खड़ा करते हैं निर्मला सीतारमण ने अब इन सारी बातों को निराधार साबित करना शुरू कर दिया है पिछले दिनों उन्होंने तेलंगाना की 1 जिले में डीएम को डांट लगाते हुए यह स्पष्ट कहा कि मुफ्त राशन के पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाना उचित है क्योंकि इसका पैसा केंद्र से आता है इस प्रकार व जनता को यह याद दिलाने में सफल रही है कि मुफ्त राशन राज्य सरकार नहीं बल्कि मोदी सरकार दे रही है कुछ ही दिनों पहले यह रेल यात्रा करते हुए आम जनता से मिलती देखी थी जाहिर है कि खासकर दक्षिण के राज्यों में वह सक्रियता से भाजपा की राजनीति को धार देने में जुटी हैं

©Ek villain #राजनीतिक गुण जरूर होना चाहिए एक नेता के अंदर
#Sunrise

Ek villain

#राजनीतिक अस्थिरता से गिरा पाकिस्तान #selfhate

read more
पाकिस्तान में लोकतंत्र रूप से चुनी गई सरकारों का 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं होता क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की सरकार भी 3:30 साल बाद डगमगाने लगी है प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान की सेना को भटकने लगे हैं अपनी सत्ता बचाने के लिए सारे दांव पर चल रहे हैं सेना की खामोशी तो समर्थक दलों को सौदेबाजी कर रही है जनता को भ्रमित करने के लिए धर्म का भी सहारा ले रहे हैं विपक्ष को अपशब्द बोल रहे हैं विपक्षी नेताओं को धमका रहे उनके जूता पॉलिश करने वाले और चूहा बता रहे हैं सेना को भी परोक्ष तरीके से साधने की कोशिश कर रहे हैं फिर भी उन्हें की उम्मीद की किरण नहीं दिखाई दे रहा था लेकिन इसमें में लगे हुए हैं पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वैसे ने सैनिकों के अलावा कोई भी सरकार 34 साल में लड़खड़ा जाती है कुछ लोग इस पर कटाक्ष करते हुए वह पाकिस्तान के 300 साल पूरे होने के बाद पांचवी पर गिनती आज जानी चाहिए इमरान खान सत्ता में 3 साल पूरे कर चुके हैं उनकी सरकार भी अलग हालात में नहीं है वह सभी मोर्चे पर असफल साबित हुई है पाकिस्तान की जनता में असंतोष है दिखाते हुए उनके खिलाफ सैकड़ों संसद में दम दिखाने की तैयारी में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव में मत विभाजन का दिन है

©Ek villain #राजनीतिक अस्थिरता से गिरा पाकिस्तान

#selfhate

Ek villain

#राजनीतिक दलों का मंथन #Connection

read more
हीरो की बहारों की उम्मीद थी लेकिन कहर ने धोखा दे दिया मनोहर और इतना साले किसी को कब तक बेवकूफ बनाया जा सकता है एक बार फिर पर हार का सामना करना पड़ा शहरों ने एक ऐसे समय में धोखा दे दिया जनता के समर्थन की गुहार को अनसुना कर दिया कुल मिलाकर उम्मीद इतनी भेद रंग ही की हीरो के मंथन करना पड़ा मारते हैं क्या नहीं करते जब करने के लिए जब तो वे जमानत के हिसाब से अलावा कुछ और नहीं हो पाया तो हार नेता मंथन ही करते क्या होता होगा किसी पार्टी की हार के बाद वह मंत्र की बैठक में जब देवता और राक्षसों ने मिलकर समुद्र का मंथन किया था तो एक सांप का मंथन के लिए रस्सी की तरह इस्तेमाल किया गया था क्या हारी हुई पार्टियों की बैठक में किसी को यह पता था कि वह देवताओं के दल की तरफ से रस्सी खींच रहा है या दानव के दल की तरफ से राजनीति ने राहुल तो अक्सर अपना भी इस बदलकर देवता दिखाते रहने की कोशिश करते हैं उन्हें पछताना कैसा होगा देवताओं के बीच तो एकरा होता लोकतंत्र में बहुत बुरे राहुल रूप बदलकर देवता बन पड़े हैं पार्टी यदि सहानुभूति का अमृत भारतीय होती होगी तो सांसदों को अलग से पहचानने की मत कर पाती होगी क्या ऐसा संभव नहीं है कि कोई पार्टी अपने बीच से बुरे लोगों को दूर करने की इमानदारी कोशिश करें तो इसमें गिनती के लोग बच जाए शायद कोई ना बचे फिर पार्टी क्या करेंगे मंथन कैसे होगा पार्टी को मंथन करना ही चाहिए हालांकि पार्टी के बड़े लोग जानते थे कि पार्टी के हैरान और क्यों हैरान है पार्टी के लिए अच्छा होता कि वह मंथन करें

©Ek villain #राजनीतिक दलों का मंथन

#Connection

Richhpal Singh Kajla

#राजनीतिक
एक ऐसा गठन है
जो मानव के संसारिक, जिवन, धर्म ओर 
सस्कृति को तोड़ मरोड़ कर एक नया
आयाम देकर बनाया हुआ गठबंधन है

©Richhpal Singh Kajla #my 
#mythought0447 

#sharamkaro
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile