Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best क्षणों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best क्षणों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutप्यार क्षणों, बॉलीवुड उफ़ क्षणों मूल,

  • 7 Followers
  • 17 Stories

Rakesh frnds4ever

#Chhavi #जीवन के सभी सुखद दुखद #क्षणों की मन में छपी और मस्तिष्क के #चेतन #अवचेतन हिस्से में सहेजी गई सभी #स्मृतियां जब जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों ओर बदतर हालातों में

read more

Mukesh Poonia

#गहन #मानव #निर्माण और #ध्यान के उन #क्षणों में सही #मूल्य #उत्पन्न होता है जब #मन #शांत होता है।

read more

Shailesh Mishra

#सिर्फ_तुमसे_प्यार_करता_हूँ_भाग_द्वितीय Sachika Gupta Shalu Kumari Madhu Kaur Parmjit Kaur Pragati Maurya

read more
#OpenPoetry जीवन के इस नये सफर में,पुरा क्षणों को भुला दिया,

पथिक नया हूँ,साथ नया है,साथी उसको बना लिया।

नया है सपना,नया है अपना,और नया उल्लास है,

आनंदित हो अब यह जीवन,इस पिपासु की प्यास है।

हामी भर ईश्वर निर्णय पर,नव पथ को अपना लिया,

जीवन के इस नये सफर में ,पुरा क्षणों कों भुला दिया।


अस्सी के घाटों को छोड़ा,छोड़ा वीरानेपन को,

है सुकून अब इस जीवन में,स्थिर किया है इस मन को।

हुआ शरीर आत्मा का संगम,मिला हृदय को अब विश्राम,

बेकरार इस चित्त को मेरे,मिले नये उद्देश्य तमाम।

चंचल मानस के फेरे में,श्रेष्ठ समय को गवाँ दिया,

जीवन के इस नये सफर में,पुरा क्षणों को भुला दिया।


खुश्क नहीं हूँ,ना उदास मैं,ना ही मैं बेताब हूँ,

नहीं ख्वाब तुम,नहीं ख्वाब मैं,मैं पंछी आजाद हूँ।

खुशियाँ हैं जीवन में अब तो,किया न कोई पाप है,

नहीं वेदना,रही चेतना,रहा शेष उल्लास है।

अप्रियता थी मेरे प्रति जो,सबकुछ मुझको सुना दिया,

जीवन के इस नये सफर में,पुरा क्षणों को भुला दिया।


श्वास नयी है,आस नयी है और नया विश्वास है,

आना जाना लगा रहेगा,सृष्टि नियम विख्यात है।

मन स्थिर है,तन स्थिर है,धड़कन भी अब स्थिर है,

खेल हुआ था,प्रेम नहीं था,अब हम इसमें माहिर हैं।

जाता लम्हा चला गया और साख भी उस पर लुटा दिया,

जीवन के इस नये सफर में,पुरा क्षणों को भुला दिया।

जीवन के इस नये सफर में,पुरासंगिनी भुला दिया। #सिर्फ_तुमसे_प्यार_करता_हूँ_भाग_द्वितीय
 Sachika Gupta Shalu Kumari Madhu Kaur Parmjit Kaur Pragati Maurya

Hirenkumar R Gandhi

गगन में लहरता है भगवा हमारा ॥ गगन मे लहरता है भगवा हमारा । घिरे घोर घन दासताँ के भयंकर गवाँ बैठे सर्वस्व आपस में लडकर बुझे दीप घर-घर हुआ शून्य अंबर निराशा निशा ने जो डेरा जमाया ये जयचंद के द्रोह का दुष्ट फल है

read more
गगन में लहरता है भगवा हमारा ॥

गगन मे लहरता है भगवा हमारा ।
घिरे घोर घन दासताँ के भयंकर
गवाँ बैठे सर्वस्व आपस में लडकर
बुझे दीप घर-घर हुआ शून्य अंबर
निराशा निशा ने जो डेरा जमाया
ये जयचंद के द्रोह का दुष्ट फल है
जो अब तक अंधेरा सबेरा न आया
मगर घोर तम मे पराजय के गम में विजय की विभा ले
अंधेरे गगन में उषा के वसन दुष्मनो के नयन में
चमकता रहा पूज्य भगवा हमारा॥१॥

भगावा है पद्मिनी के जौहर की ज्वाला
मिटाती अमावस लुटाती उजाला
नया एक इतिहास क्या रच न डाला
चिता एक जलने हजारों खडी थी
पुरुष तो मिटे नारियाँ सब हवन की
समिध बन ननल के पगों पर चढी थी
मगर जौहरों में घिरे कोहरो में
धुएँ के घनो में कि बलि के क्षणों में
धधकता रहा पूज्य भगवा हमारा ॥२॥

मिटे देवाता मिट गए शुभ्र मंदिर
लुटी देवियाँ लुट गए सब नगर घर
स्वयं फूट की अग्नि में घर जला कर
पुरस्कार हाथों में लोंहे की कडियाँ
कपूतों की माता खडी आज भी है
भरें अपनी आंखो में आंसू की लडियाँ
मगर दासताँ के भयानक भँवर में पराजय समर में
अखीरी क्षणों तक शुभाशा बंधाता कि इच्छा जगाता
कि सब कुछ लुटाकर ही सब कुछ दिलाने
बुलाता रहा प्राण भगवा हमारा॥३॥

कभी थे अकेले हुए आज इतने
नही तब डरे तो भला अब डरेंगे
विरोधों के सागर में चट्टान है हम
जो टकराएंगे मौत अपनी मरेंगे
लिया हाथ में ध्वज कभी न झुकेगा
कदम बढ रहा है कभी न रुकेगा
न सूरज के सम्मुख अंधेरा टिकेगा
निडर है सभी हम अमर है सभी हम
के सर पर हमारे वरदहस्त करता
गगन में लहरता है भगवा हमारा॥ #NojotoQuote गगन में लहरता है भगवा हमारा ॥

गगन मे लहरता है भगवा हमारा ।
घिरे घोर घन दासताँ के भयंकर
गवाँ बैठे सर्वस्व आपस में लडकर
बुझे दीप घर-घर हुआ शून्य अंबर
निराशा निशा ने जो डेरा जमाया
ये जयचंद के द्रोह का दुष्ट फल है

MayanK

#microtale #PromiseDay_वाली_फीलिंग्स सुनो पगली, आज PromiseDay है ना....इसलिए मैंने सोचा कि तुझे याद दिला दूँ...... तूने भी कभी हमसे Promise किया था कि तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है और आज जब मैं तकलीफ में हूँ तो तू तो मेरे कहीं आस-पास भी नही है l तुमने भी मुझसे काफी सारे कसमें-वादे किए थे ना, क्या तुम्हें जरा भी याद नही ?

read more
तेरे-मेरे दरमियां भी 
कुछ कसमें हुए, कुछ वादे हुए कुछ पूरे हुए, कुछ अधूरे रहे ।।

(रचना अनुशीर्षक में पढ़ें)
👇👇👇👇👇👇👇

#मेरी_कलम_से✍️ #gif #MicroTale

#PromiseDay_वाली_फीलिंग्स

सुनो पगली, आज PromiseDay है ना....इसलिए मैंने सोचा कि तुझे याद दिला दूँ......

तूने भी कभी हमसे Promise किया था कि तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है और आज जब मैं तकलीफ में हूँ तो तू तो मेरे कहीं आस-पास भी नही है l तुमने भी मुझसे काफी सारे कसमें-वादे किए थे ना, क्या तुम्हें जरा भी याद नही ?

Utkarsh Shri Shri Mal

जीवन में कई क्षण ऐसे होते है जो हमारे मन मस्तिष्क मे अपनी छवि बना देते है अपनी छाप छोड़ जाते हैं ।इन क्षणों में हम कुछ देखते हैं कुछ सीखते है । ऐसे ही कुछ चुनिंदा क्षणों पर मैने ये कविता रचित की ह।https://youtu.be/jJnPqHJtq_I

read more
जीवन में कई क्षण ऐसे होते है जो 
हमारे मन मस्तिष्क मे अपनी छवि बना देते है 
अपनी छाप छोड़ जाते हैं ।इन क्षणों में हम कुछ देखते हैं कुछ सीखते है ।
ऐसे ही कुछ चुनिंदा क्षणों पर मैने ये कविता रचित की
ह।https://youtu.be/jJnPqHJtq_I


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile