Find the Best पड़ने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
official Indian Hacker
#सिरफिरा 😵 #लड़का 🕵 हूँ #मैं, 😌#ज़रुरत 😌 #पड़ने ⚔ पर ❓हर #जगह 🌎 #भिड़ 💪 #सकता 👿 हू । 👊 Mr_AJPrajapati ©official Indian Hacker #lock #Friendship #Shades
DrShagun Narang
रिश्तेदार ! hehehahaha रिश्तेदार वो है जो जरूरत पड़ने पर आपका कभी साथ नही देते, जरूरत पड़ने पर कभी हाथो में हाथ नही देते है बस इतना ही कहूंगी समय के साथ सबको उनकी औकाद दिखाते रहना चाहिए और जो जितना आपका साथ देता है ना उतना ही साथ निभाना चाहिए। pls dont follow dis rule ki koi apke liye 1 kam kre toh ap uske liye 2 kam kro ,1 ke badle 1 or 0 ke badle 0 hi hona chahiye sahib tbi toh equality hogi. #right yo equality# I hate relatives ,fake relationship
#Right yo equality# I hate relatives ,fake relationship
read moreRaju 7256093980
तुम तेरे आंगन की वो धूप, ढलने लगी है तेरे चाँद की रोशनी, धटने लगी है तेरा चेहरा यादो से, अब मिटने लगा है।
read moreNishat महशर
माथे की लकीरों पे बल पड़ने लगे हैं ज़िन्दगी जीने में खलल पड़ने लगे हैं हर रोज़ तुझसे सवाल करता हुँ ज़िन्दगी क्युँ लोग इक-दूसरे की नकल करने लगे हैं #dearzindagi#nojoto
#DearZindaginojoto
read morehasmukh.namdev
क्या लिखूं तुम्हारे बारे में दोस्तो ,तुम से ही तो मैने लिखना सीखा है । यू तो बहुत लोग है जमाने मे मगर दोस्तो के बिना ये जमाना ही फीका है। जब थे छोटे हम तब ही से तुम्हारा साथ मिला । प्यारे थे सारे घर के रिश्ते पर रिस्तो से हट कर मुझे यार मिला बहुत से रूपो में नजर आए मुझे तुम ,इन रूपो में मुझे संसार मे । छोटे थे तब से तुम मेरे साथ हो ये दोस्तो तुम मिले तो सारा जहांन मिला। बचपन मे जब छोटे थे ,तब भी तुम्हारा प्यार मिला शिखे चलना तो साथ चलने बाला दिलदार मिला । पूरा पड़ोस गली मुहालो में ,रहते थे हर दम साथ मेरे तुम से बढ़ कर ना कोई दूजा ऐसा इंसान मिला यू हो गए पड़ने लायक तो ,स्कूलों में फिर तुम्हारा साथ मिला। जिंदगी के हर सफर में परिवार से हट कर 1 यार मिला। तुमने ही सिखाया है दोस्तो मुझहे जिंदगी जीना क्योंकि हर राह पर जो मुझहे तुम्हरा साथ मिला कभी भाई,तो कभी बहन ,हर रूपो में तुम्हरा साथ मिला। यू निकले स्कूल से तो ,1नया रास्ता अपनाया था साथ छूट गए रिस्ते सारे ,यू जिन्दगी में नया मोड़ आया था। गए पड़ने दूर घर से ,अनजान जगह पर बहा मिला साथ तुम्हारा था। यू अजनबियों की दुनिया मे तुम्हने दिया मूझे सहारा था । सुरु हुए कॉलेज के दिन तब,मुझे कुछ नए यार मीले ,अजनबियो की दुनिया मुझे दोस्तो के रूप में परिबार मिले। यू तो झगड़ते थे ,हमेसा हमसे पर ना कभी ना हमसे तकरार किया। चलने से लेकर तुमने मुझको हर ,मुझहे कुछ ना कुछ सिखाया। जीबन के हर मोड़ पर तुमने मेरे साथ निभाया धन्यबाद करता हु दिल से तुम्हरा ,जो तुमने हर दम मेरे साथ गुजारा। यू तो जमाने मे है कि रिस्ते ,पर सबसे पहले नाम तुम्हरा यारा। न कोई जगह ना कोई बक्त ,आ ही जाते हो जब भी दिल से पुकारा । जितना लिखू उतना कम है ,ओर मेरे दोस्तों जो आज में यहां हु सब तुम्हारा ही रहम है यू तो जिंदगी चलती है चलती ही रहेगी पर दोस्तो तुम्हारे बिना ये भी खतम है। यू तो ओर भी कुछ लिखा जा सकता है तुम्हारे बारे में मेरे दोस्त ,पर दुनिया मे कागज पेन बहुत कम है । दिया जिंदगी भर साथ तुमने मेरा,तुम्हे में दिल से धन्यबाद देता हूं ,ओर में हसमुख नामदेव अपनी कबिता को विराम देता हूं। करता हु बिनती तुम्हसे ना लेना ,कॉपी पेस्ट का सहारा,क्योंकि दोस्तो लिखने में दिल लगा दिया मेने मेरा सारा । कोई लिखी हो लाइन गलत तो ,मुझ को माफ़ करना ,ओर मेरे दोस्तों बस इसी तरह हर राह पर मेरे साथ चलना। friendship
friendship
read moreAjay Amitabh Suman
बिछिया अनिमेश आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था । बचपन से हीं अनिमेश के पिताजी ने ये उसे ये शिक्षा प्रदान कर रखी थी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक आदमी का योग्य होना बहुत जरुरी है। अनिमेश अपने पिता की सिखाई हुई बात का बड़ा सम्मान करता था । उसकी दैनिक दिनचर्या किताबों से शुरू होकर किताबों पे हीं बंद होती थी । हालाँकि खेलने कूदने में भी अच्छा था। नवम्बर का महिना चल रहा था। आठवीं कक्षा की परीक्षा दिसम्बर में होने वाली थी। परीक्षा काफी नजदीक थी। अनिमेश अपनी किताबों में मशगुल था। ठण्ड पड़नी शुरू हो गय
बिछिया अनिमेश आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था । बचपन से हीं अनिमेश के पिताजी ने ये उसे ये शिक्षा प्रदान कर रखी थी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक आदमी का योग्य होना बहुत जरुरी है। अनिमेश अपने पिता की सिखाई हुई बात का बड़ा सम्मान करता था । उसकी दैनिक दिनचर्या किताबों से शुरू होकर किताबों पे हीं बंद होती थी । हालाँकि खेलने कूदने में भी अच्छा था। नवम्बर का महिना चल रहा था। आठवीं कक्षा की परीक्षा दिसम्बर में होने वाली थी। परीक्षा काफी नजदीक थी। अनिमेश अपनी किताबों में मशगुल था। ठण्ड पड़नी शुरू हो गय
read moreBhaskar Anand
माँ मेरे फ़िक़्र न जाने कितने व्रत रखती आशाओं का दीप जलाकर ,अनवरत प्रार्थनाएं करती क़मर में मेरे मलाही, और बाँह पर ताबीज बांध देती नवरात्रे में गले में काले धागे में लहसून टांग देती नजरें उतारने को मिर्च और अजमाईंन का हवन करती अपनी हर ज्ञान को ताक पे रख सारे उपस्थित आस्थाओं पर विश्वास करती मुझे बताती सिखाती,
read moreGayatri Mishra
अच्छा लगता है जब मेरी अजीबो गरीब करतूतों पर तुम मुस्कुरा देते हो , मै चाँद मॉँगती हूँ और तुम वो भी लाने को तैयार हो जाते हो , नाराज़ होकर भी चुपके से मुझे पकड़ के सो जाते हो , अच्छा लगता है जब तुम आज शादी के बहुत दिन गुजरने के बाद भी ,मेरे सज सवर जाने पर मुझे टकटकी लगा कर देखते हो , आज भी सिनेमा देखते वक़्त जब मेरे हाथो पर अपना हाथ रख देते हो , जैसे माँ मुझे निहारा करती थी न जब वैसे निहारते हो अच्छा लगता है ,जब बीमार पड़ने पर मुझे बच्चो की तरह सहेजते हो , डाटने के बाद जब सौ बार आगे पीछे घूम घूम मुस्कुराने की कोशिश कराते हो , कभी मजनू बन जाते हो ,कभी जूलिएट बन जाते हो अच्छा लगता है जब मेरे बीमार पड़ने पर चुप चाप मेरा सिर सहला अपने अकेले कम्बल से निकल जाते हो , जब मेरे कुछ भी बना देने पर ,तारीफों के पूल बांध देते हो , जब गलती करने पर मुझे छोटा बच्चा बताते हो अच्छा लगता है #hubbylove#loveforlife#nojotohindi#acchalagtahai#randomthoughts,#unrandompoetry
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited