Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुब्बारा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुब्बारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutगुब्बारा बाजू की कटिंग, गुब्बारा बाजू की कटाई, गुब्बारा बाजू बनाने का तरीका, गुब्बारा बाजू का डिजाइन, गुब्बारा बाजू कैसे बनाएं,

  • 15 Followers
  • 41 Stories

kumaarkikalamse

सड़क किनारे खड़ा गुब्बारे वाला, कोई लाल, कोई हरा, तो कोई नीला! मन में उमंगे हजार लाखों विचार, क़मीज फटी सी पायजामा ढीला!! पूछा जाकर मैनें कितना कमा लेते हो आँखे हो गई नम कण्ठ हो गया गीला!! . जय कुमार

read more
सड़क किनारे खड़ा गुब्बारे वाला,
कोई लाल, कोई हरा, तो कोई नीला!
मन में उमंगे हजार लाखों विचार,
क़मीज फटी सी पायजामा ढीला!!
पूछा जाकर मैनें कितना कमा लेते हो
आँखे हो गई नम कण्ठ हो गया गीला!





 सड़क किनारे खड़ा गुब्बारे वाला,
कोई लाल, कोई हरा, तो कोई नीला!
मन में उमंगे हजार लाखों विचार,
क़मीज फटी सी पायजामा ढीला!!
पूछा जाकर मैनें कितना कमा लेते हो
आँखे हो गई नम कण्ठ हो गया गीला!!
.
जय कुमार

Poonam Ritu Sen

गुब्बारों के जैसे खोखली हो चुकी है 
मेरे लिये,अब तुम्हारी वो बनावटी बातें-
ज्यादा सुना जाओ तो उसके फुटने पर 
हकीकत बयां कर जाता है..
या फिर समय गुज़रने पर धीरे- धीरे 
हवाओं की तरह ही, मेरे ज़ेहन से भी गुम हो जाता है.. 
 #बनावटीबातें #गुब्बारा #खोखली  #हकीकत  #गुम #बातें_मेरी_तुम्हारी #बातें

Sunil itawadiya

#एक #गुब्बारा लेलो #साहब तेरा मुन्ना खेलेगा तो मेरा मुन्ना #खामोशी लेगा love life #Collab #Garibi

read more
एक गुब्बारा ले लो साहब
तेरा मुन्ना खेलेगा
तो मेरा मुन्ना खा लेगा #एक #गुब्बारा लेलो #साहब तेरा मुन्ना खेलेगा तो मेरा मुन्ना #खामोशी लेगा 
#love #life  #collab #garibi

Funny Singh🐼

दीदी का challange, और मैं ठहरा मस्ती के मूड में...तो पूरा कर दिया।😂🤣🤣 मालूम हो किसी को तो बता दो ना, दीदी को tag करके!🤔🤣🤣🤣🤣 #justforhumour #funnysingh #collabbyfunnysingh #Balloon #गुब्बारा मालूम नहीं! #मालूमनहीं #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
कि ये गुब्बारा धरती से 
कितने मीटर/फ़ीट की दूरी पर 
उड़ रहा होगा।🤔😂😂
👇
👇
👇
👇


 दीदी का challange, और मैं ठहरा मस्ती के मूड में...तो पूरा कर दिया।😂🤣🤣

मालूम हो किसी को तो बता दो ना, दीदी को tag करके!🤔🤣🤣🤣🤣

#justforhumour #funnysingh #collabbyfunnysingh #balloon #गुब्बारा

मालूम नहीं!
#मालूमनहीं #yqdidi  #YourQuoteAndMine

Kavita jayesh Panot

इन्सान की काया और आत्मा का सम्बंध गुब्बारे और हवा सा है,
काया गुब्बारा है और आत्मा उसमें हवा।
जैसे ही गुब्बारे से हवा निकली,
सारा खेल खत्म।।

कविता जयेश पनोत 
@cosmic power

©Kavita jayesh Panot #ज़िन्दगी#गुब्बारा#हवा

Abhishek Pandey

🏉🏉🏉🏉🏉🏉 एक बार पचास लोगों का ग्रुप। किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था। मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि स्पीकर अचानक ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🏉देते हुए बोला , ” आप सभी को गुब्बारे पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है। ” सभी ने ऐसा ही किया।

read more
अगर आप अपनी खुशीयां ढूंढ रहे हैं
 तो ये आप के लिए👇
कृपया पूरा पढ़े🙏
👇👇👇👇👇


mai shaayar to nhin ✍️ 🏉🏉🏉🏉🏉🏉

एक बार पचास लोगों का ग्रुप।  किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था।
मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि  स्पीकर अचानक
ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🏉देते हुए बोला , ” आप
सभी को गुब्बारे पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है। ” सभी ने
ऐसा ही किया।

Vikas Dhaundiyal

 #गुब्बारा

Shiv Sankar

my heart

read more
तोहफ़े में मैंने सुना है कि लोग हवा को भी बेच रहे हैं गुब्बारे बनाकर इसे तुम गुब्बारा मत समझना मेरा दिल है गुब्बारा फूट जाए गा ना तो मेरा दिल टूट जाएगा my heart

सुधांशु सिंह

read more
एक गरीब आदमी प्रतिदिन कागज़ में लिखता। हे..प्रभु, मुझे ₹50000/- भेज दो। औऱ गुब्बारे में लिखकर उडा देता। वो गुब्बारा, पुलिस थाने के ऊपर से गुजरता और पुलिस कर्मी उस गुब्बारे को पकड़ कर वो पर्ची पढते और उस आदमी के भोलेपन पर हंसते। एक दिन पुलिस कर्मियों ने सोचा कि क्यों ना उस गरीब आदमी की मदद की जाए और पुलिस कर्मियों ने मिलकर ₹25000/- जमा किये और उस व्यक्ति को उसके घर जाकर दे आये ।
दूसरे दिन, पुलिस कर्मियों ने जब गुब्बारा रोक कर पर्ची पढ़ी तो होश उड़ गए उसमें लिखा था...!
प्रभु.. आपके द्वारा भेजे गए पैसे तो मिल गए। लेकिन आपको पुलिस वालो के हाथ नहीं भेजने चाहिए थे। साले ₹25000/- खा गए।...😜😜

Satyam Katiyar

नादान परिंदे, आज़ाद परिंदे #heart_out #Dua

read more
तुम्हारी और हमारी जितनी साँस बाकी है, अब से उसको ज़ाया नही करेंगे, उसे भर देंगे किसी गुब्बारे में, फिर पकड़ लेंगे उसका आखिरी सिरा एक साथ, जैसे उसमे बंद हवा के साथ क़ैद कर रखा हो कई अरमानों को, सपनों को। इनके साथ हम दोनों को लेकर जब उड़ेगा वो गुब्बारा तो शायद उसे मुश्किल हो। क्योंकि केवल इन सबका ही बोझ नहीं है उसपर, उसे ज़मीन की तरफ खींच रहें हैं कई रिश्ते, कई स्वार्थ, कुछ विवशताएँ और बहुत कुछ। ये सब वही हैं जिन्हें आज़ादी से, उड़ने से डर लगता है, या फिर उन्हें कोई गुब्बारा न मिला हो शायद जिसके सहारे वो भी आज़ाद होना सीख पाते। चलो इन्ही इल्ज़ामों से बचने के लिए इसे गुरुत्वाकर्षण का नाम दे देते हैं, चलो अब तो कोई दोषी नहीं कहा जाएगा।
फिर भी हमे तो ऊपर जाना है, पर अभी उतनी ताकत नहीं है गुब्बारे में, चलो अभी और साँसें भरते हैं इसमें और जीते हैं अभी यहीं जमीन पर। जब साँसे पूरी हो जाएंगी तो अपने आप ये गुब्बारा हमें ऊपर ले जाएगा बिना किसी कोशिश के। नादान परिंदे, आज़ाद परिंदे #heart_out #dua
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile