Find the Best मंच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमंच संचालन की शायरी, 'मंच संचालन के लिए शायरी', मंचन इश्क की गली, मंचूरियन बनाने की विधि बताइए, मंचूरियन बनाने की विधि,
Shubham Bhardwaj
उलझोगे तो उलझ जाओगे, सुलझोगे तो सुलझ जाओगे। दुनिया एक रंगमंच है,अच्छा करोगे तो मंच पर सज जाओगे।। ©Shubham Bhardwaj #forbiddenlove #उलझन #सुलझा #तो #दुनिया #एक #रंग #मंच #है
राहुल जाटू
मुद्दतो इंतजार के बाद भी इंतजार खत्म नहीं हुआ क्यों एक बेवफा के वास्ते आज तक प्यार खत्म नहीं हुआ हर जवाब के बाद एक नया सवाल आ जाता है जो भी फरमाता है सच्चा इश्क यहां वो सकूं से जी नहीं पाता है हुआ जो बरबाद इश्क में वो कभी आबाद नहीं हुआ मुद्दातो इंतज़ार के बाद भी इंतज़ार ख़त्म नहीं हुआ ©राहुल जाटू #मंच #manchthestage
Durgesh Dixit
इक और मंच से छोटी सी कोशिश की है #राधाकादीवाना #yqdidi #yqbaba #मंच #कोशिशें Title - इक शख़्स Insta I'd - @radha_ka_diwanaa Full name - दुर्गेश कुमार दीक्षित *इक शख्स* वो एक शख्स जो मेरा था गर्दिश में भी बेवक्त उस पर ही तलवार तान ली मैने,
#राधाकादीवाना #yqdidi #yqbaba #मंच #कोशिशें Title - इक शख़्स Insta I'd - @radha_ka_diwanaa Full name - दुर्गेश कुमार दीक्षित *इक शख्स* वो एक शख्स जो मेरा था गर्दिश में भी बेवक्त उस पर ही तलवार तान ली मैने,
read moreKomal Tanwar
नचाता है उंगलियाँ हवस की वो मेरे जिस्म पर लड़की हूँ मैं एक हवसी मंच नहीं । #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdiary #मंच
Anamika
विभिन्न विभिन्न मंच, भांति-भांति के प्रपंच.. कहते खुद को साखी, करते हैं तांका झांकी... #cinemagraph #मंच#प्रपंच#ताकांझांकी #साखी #योरकोट #गोलमाल #तूलिका
#cinemagraph #मंच#प्रपंच#ताकांझांकी #साखी #योरकोट #गोलमाल #तूलिका
read moreid default
प्रिय योरकोट मंच व समस्त योरकोट परिवार 🙏 सुझाव दीजिए हमें योरकोट के बंद होने के बाद कौन सा मंच है ऐसा जिस पर हम रचनाये लिख पाये प्ले स्टोर में बहुत सारे मंच है मगर समझ नहीं आ रहा कौन सा मंच चुनना चाहिए, ये सच है कि योरकोट जैसा मंच न कभी बना है न कभी बनेगा, यदि योरकोट टीम की नज़र हमारी पोस्ट पर पड़े तो एक गुज़ारिश है हम सभी के लिए कोई दूसरा मंच बता दें वरना हमारा लेखन का भविष्य अधर में रह जायेगा,🙏 सहायता कीजिए हमारी सुझाव देकर🙏 आजकल बहुत ऐप आजकल रही है मगर कौन सी अच्छी है कौन सी सही नहीं समझ नहीं आ रहा, सोचा न था दो साल का सफ़र तय करने के बाद इस तरह अनाथ सा होना पड़ेगा ये मंच हमारे जीवन का हिस्सा बन गया सबसे इतना लगाव हुआ है कि जबसे सुना हे मंच के बारे में ऐसा लग रहा है जैसे जीवन से कुछ जाता सा नज़र आ रहा है जिसने हमें लेखन में आगे लाने में सहयोग किया हमें लिखावट की लेखन की समझ व निखार दी, परिवार से मिलाया मंच पर सभी ने हर सुख दुख में साथ देने वाले इस परिवार से दूर होना होगा सोचा न था🙏😔
आजकल बहुत ऐप आजकल रही है मगर कौन सी अच्छी है कौन सी सही नहीं समझ नहीं आ रहा, सोचा न था दो साल का सफ़र तय करने के बाद इस तरह अनाथ सा होना पड़ेगा ये मंच हमारे जीवन का हिस्सा बन गया सबसे इतना लगाव हुआ है कि जबसे सुना हे मंच के बारे में ऐसा लग रहा है जैसे जीवन से कुछ जाता सा नज़र आ रहा है जिसने हमें लेखन में आगे लाने में सहयोग किया हमें लिखावट की लेखन की समझ व निखार दी, परिवार से मिलाया मंच पर सभी ने हर सुख दुख में साथ देने वाले इस परिवार से दूर होना होगा सोचा न था🙏😔
read moreGOPAL KRISHNA GARG
सजा-धजा, कुछ ऊंचा एक मचान बैठे उस पर महान -महान होता जिनका गुणगान मंच का मायाजाल आदर और सम्मानो का होता आदान- प्रदान होता जो दिखता नहीं दिखता जो होता नही मंच का मायाजाल। आतुर वक्ता, श्रोता अधीर सबकी अपनी अपनी पीर मैं तेरा गुणगान करूं कर तू मेरा सम्मान मंच का मायाजाल। श्रोता सोच रहा मंच पर आसन पाने का वक्ता खोज रहा ऊपर से ऊपर जाने का मंच का मायाजाल सत्य बैठा नेपथ्य में पड़ता चेहरों की भाषाएं कुछ चेहरे जो खिल उठे कुछ चेहरे मुरझाए मंच का मायाजाल। १६/०९/२०२२ गोपाल कृष्ण गर्ग ©GOPAL KRISHNA GARG #मंच का मायाजाल #cloud