Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मानवीय Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मानवीय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमानवीय meaning in hindi, मस्लोव की मानवीय सिद्धांत, मानवीय meaning in english, मानवीय in english, मानवीय मूल्यों पर कविता,

  • 12 Followers
  • 60 Stories

Sonal Panwar

मानवीय मूल्य और संस्कार✨💫🙏🏻 #मानवीय #मूल्य #sanskar Poetry Shayari #hindiwritings #writersonalpanwar

read more

Sonal Panwar

SHAYARA BANO

#मानवीय क्रूरता

read more
नफरत से भरी मेरी निगाहें,
और नफरत पर ही फिदा हूं मैं।

आंसू बहा रही इंसानियत
कितना बेरहम ,बेहया हूं मैं।

प्रकृति से लड़कर खुद के लिए
 इजाद कर ली आराम की चीज़ें,

अनेक जानें ली, प्रकृति को रौंदा 
कितना वहशी ,दरिंदा हूं मै।

जिससे है मेरा वजूद 
उसी से जुदा हूं मैं।

05/04/2023

©SHAYARA BANO #मानवीय क्रूरता

Ek villain

#मानवीय धर्म की राह #Hope

read more
23 मार्च के अंक में प्रकाशित आलेख कहानी याचना मालिक के महामंडल के में राज्य सरकार ने देश के ऐसे नेताओं का जिक्र किया जिन्हें देशद्रोही करार देना अनुचित नहीं होगा क्योंकि यह जिस आतंकी खलनायक का साथ देते हुए हमारे देश के लिए बड़ा खतरा साबित होता है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी विडंबना यही है कि हम पंथनिरपेक्ष अकीरा आंख बंद कर कर चलते हैं और यह भूल जाते हैं कि अभी भी बहुत कुछ से नेता ऐसे हैं जो महजब या धर्म को आड़ लेकर अपने देश में पीठ पीछे खंजर भोंकने का काम कर रहे हैं बाहर से भले ही पंथनिरपेक्षता की बात करें किंतु अंदर से वह पसंदीदा रंग चढ़ता से षड्यंत्र कर के भीतर चलते रहे इसलिए जब भी उनके अपने महेश पर कभी अतिक्रमण या खतरा होता देखने को मिलता है तो वह तुरंत सक्रिय हो जाते हैं लेखक या सनी मलिक की सच्चाई को सामने रखने के साथ ही नेताओं को आड़े हाथों लिया जाता यू आईना बनाने के लिए हुए कते समाज के नेताओं में बस कृत करना चाहिए जो आतंकी सहयोग करते हैं और उनसे जुड़ी चीजों को समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण डालने का प्रयास करते हैं जैसे सांप होने लग जाने के बाद वह काटना नहीं छोड़ सकता ठीक उसी तरह आतंकी की छवि कितनी ही अच्छी बन जाए किंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता इसके परिणाम आज यासमीन मलिक की स्थिति आया कर रही है समाज में पंथनिरपेक्ष तब तक संभव नहीं है जब तक धर्म की परिभाषा में जब के आधारों पर होगी सभी का एक ही सर्वोपरि धर्म होना चाहिए और वह मानवीय धर्म जिस पर कुछ नहीं हो सकता

©Ek villain #मानवीय धर्म की राह
#Hope

Ayesha Aarya Singh

#मानवीय स्पर्श #humantouch #lovehuman #lovehumanbeing #Prem #Ayesha #thought poem✍🧡🧡💛 मानवीय स्पर्श शारीरिक स्नेह का वह छोटा सा अंश है जो थोड़ा आराम, समर्थन और दया लाता है। यह देने वाले से ज्यादा कुछ नहीं लेता है, लेकिन इसे प्राप्त करने वाले में बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है। #प्रेमवश ❤❤❤🤗🤗🤗 Mk Madhav Monu Kumar SIDDHARTH SHENDE B Ravan Sethi Ji

read more
मानवीय स्पर्श शारीरिक स्नेह का 
वह छोटा सा अंश है जो थोड़ा आराम, समर्थन और दया लाता है।  
यह देने वाले से ज्यादा,
कुछ नहीं लेता है, 
लेकिन इसे प्राप्त करने वाले में 
बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है। 
🤗प्रेमवश🤗

©Ayesha Aarya Singh #मानवीय स्पर्श #humantouch 
#lovehuman
#lovehumanbeing 
#prem
#Ayesha
#thought 
#poem✍🧡🧡💛 
मानवीय स्पर्श शारीरिक स्नेह का वह छोटा सा अंश है जो थोड़ा आराम, समर्थन और दया लाता है।  यह देने वाले से ज्यादा कुछ नहीं लेता है, लेकिन इसे प्राप्त करने वाले में बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है। #प्रेमवश ❤❤❤🤗🤗🤗  Mk Madhav Monu Kumar SIDDHARTH SHENDE  B Ravan Sethi Ji

उपांशु शुक्ला

#पुरुषप्रधान#मानवीय विधानउपांशु

read more

kumar __Ashu

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry ईश्वर सबकी व्यथा सुनता है, 
सब दुनिया से निराश होकर उसके पास जाते है, दुखान्त सुनाने
 मगर जब ईश्वर ने मानवीय रूप लिया होगा
तो पायी होंगी मानवीय संवेदना भावना सुख दुख सब कुछ
और वही दुखान्त वही विषाद वही व्यथा 
मगर ईश्वर किन्हें सुनाता ?
समाज की नजरों में वो मुक्त हो चुका है 
दुख से , विषाद से, मोह से , चाह से,
मगर मानता है समाज
कि ईश्वर प्रसन्न होते है, क्रोधित होते हैं, प्रभावित भी होते है,
इन सब से देते हैं वो आशीर्वाद, श्राप, वरदान 
पर कभी दुखी नही हो सकते ?
क्योंकि दुखी व्यक्ति क्या दे सकता है ?
शायद इसीलिए नही होते कभी दुखी ?
और कभी हो भी जाये, तो कौन समझता,
सब सुनते है बाँसुरी की धुन जो सबको मोह लेती है,
और इस तरह ईश्वर अपनी पीड़ा, दुख, विषाद से भी 
दुसरों के लिए चुनता है सुख, और बना रहता है दुख से मुक्त
समाज की नज़रों में,
और ऐसे बनती है बाँसुरी सबसे करीब उसके !!! #OpenPoetry

kumar __Ashu

ईश्वर सबकी व्यथा सुनता है, 
सब दुनिया से निराश होकर उसके पास जाते है, दुखान्त सुनाने
 मगर जब ईश्वर ने मानवीय रूप लिया होगा
तो पायी होंगी मानवीय संवेदना भावना सुख दुख सब कुछ
और वही दुखान्त वही विषाद वही व्यथा 
मगर ईश्वर किन्हें सुनाता ?
समाज की नजरों में वो मुक्त हो चुका है 
दुख से , विषाद से, मोह से , चाह से,
मगर मानता है समाज
कि ईश्वर प्रसन्न होते है, क्रोधित होते हैं, प्रभावित भी होते है,
इन सब से देते हैं वो आशीर्वाद, श्राप, वरदान 
पर कभी दुखी नही हो सकते ?
क्योंकि दुखी व्यक्ति क्या दे सकता है ?
शायद इसीलिए नही होते कभी दुखी ?
और कभी हो भी जाये, तो कौन समझता,
सब सुनते है बाँसुरी की धुन जो सबको मोह लेती है,
और इस तरह ईश्वर अपनी पीड़ा, दुख, विषाद से भी 
दुसरों के लिए चुनता है सुख, और बना रहता है दुख से मुक्त
समाज की नज़रों में,
और ऐसे बनती है बाँसुरी सबसे करीब उसके !!! #nojoto #love #ashu #mythoughts #mypen #nostalgia

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

आंतकवाद --------------,,,,,,,,,,,,,,,,, आंतकवाद को किसी सरहद पर निवास नही करता,,,,, आंतकवाद इंसान के जेहन की परम्परा है आंतकवाद किसी राष्ट्र का दुश्मन नही बल्कि वो मानवता का हत्यारा होता है आंतकवाद हिंसाओ का दुसरा नाम है,,सामान्यत मानवीय राक्षस होते है जो जो ईश्वर की नही बल्कि मानवीय दुष्ट कृति है

read more
आतंकवाद आतंकवाद का कोई "वतन" नही होता,,,

यह  होती जुल्मो की दुनियाँ,,,,, आंतकवाद --------------,,,,,,,,,,,,,,,,,

आंतकवाद को किसी सरहद पर निवास नही करता,,,,, आंतकवाद इंसान के जेहन की परम्परा है

आंतकवाद किसी राष्ट्र का दुश्मन नही बल्कि वो मानवता का हत्यारा होता है

आंतकवाद हिंसाओ का दुसरा नाम है,,सामान्यत मानवीय राक्षस होते है जो
 जो ईश्वर की नही बल्कि मानवीय दुष्ट कृति है

LalitPurohit

अभी में किससे रुठु किसे मनाऊ 

अभी किससे में मेरा दर्द और ख़ुशी बताऊ 

अब किसके सहारे में जियूं 

तूने साथ नही छोड़ा 

मगर तू इस मानवीय घर से दूर जा बैठी है 

लेके चल मुझे 

नया मानवीय घर देख के 
फिर से जिंदगी की अधूरी कहानी पूरी करे 

lalitpurohit28 #NojotoQuote #RealStory #RealLove #LoveYou #lalitpurohit28
#NojotoHindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile