Find the Best संवाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसंवाद शब्द क्या है, रायसीना संवाद क्या है, संवादहीनता क्या है, तलानोआ संवाद क्या है, पेयजल की समस्या पर संवाद,
HintsOfHeart.
क्या लिखूँ ऐसा जो सिर्फ़ तुम्हें समझ आए ! ©HintsOfHeart. #संवाद
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/Cz1J_LTuPqQ/?igshid=MjJkMmIyYzQxYw== #Childhood #बचपन #मासूम #बाललीला #लड़कपन #children #संवाद #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार 💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://youtube.com/@Mausiqui786?si=TFzt_RuXFGgLhpnb https://youtu.be/C7Pj60dq_aY?si=M-9iG_ynpkIpwvau #हिंदी #गमन #फिल्म #सत्तरवादशक #संवाद #गीत #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreSonal Panwar
संवाद ज़रूरी है किसी भी रिश्ते की बगिया को हमेशा विश्वास के फूलों से महकाने के लिए, रिश्ते के दरख़्त को अपनी नींव से जुड़े रहने के लिए, संवाद ज़रूरी है ताउम्र रिश्तों को निभाने के लिए। ©Sonal Panwar संवाद 💯💫 #संवाद #samvad #Communication #Rishtey #रिश्ते #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto
संवाद 💯💫 #संवाद #samvad #Communication #Rishtey #रिश्ते #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes
read moreअदनासा-
टोटल फिल्मी बोलबचन मैं इधर की उधर की बातें नही करता मगर इधर आ और उधर देख तो ज़रा तेरे वो सारे प्यादे जो मेरे सितमगर थे तितर-बितर बेहाल सब इधर-उधर है ©अदनासा- #हिंदी #टोटलफ़िल्मी #डायलॉग #संवाद #नायक #खलनायक #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
पूर्वार्थ
कई संवाद हैं अधूरे जो पूर्ण नहीं हुए,कई भावनाएँ हैं जीवित जो शून्य नहीं हुए कई इच्छाएँ हैं जो मेरे हृदय में ठहर गईं,कई स्वप्न हैं जो मेरे अधर से मुकर गई मैं देखती हूँ स्वयं को दर्पण में,मुझे आभास होता है तुम्हारे प्रतीक्षा में बीते स्याह रात्रि का,जिसका अंधकार मेरे नेत्रों में समा गया जब छूती है शीत लहर तन को मेरे,मुझे लगता है हमारे प्रेम मिलन का वसंत पुनः आ गया,मेरे चेहरे पर थकान दिखती है मुझे जैसे तुम्हारी खोज की यात्रा से ,लौटी हूँ मैं तुम्हें बिना पाए तुम्हारी नज़र ठहरती नहीं मुझ पर,जैसे तुम चले गए हो कहीं मुझे बिना बताए,बड़ा विचित्र है मेरे अस्तित्व का वातावरण हर अक्स पर दिखता है मुझे नए अक्स का आवरण,तुम्हारी प्रतीक्षा की भावना मेरे हृदय में निरंतर बहती है,तुम्हारे प्रवास के पश्चात अब वहाँ एकांत रहती है,वह पथ तुम्हें स्मरण नहीं अब जर्जर उज्जड़ रंगहीन सी,तुम्हारे स्वागत में जो नववधू सी श्रृंगार करती थी,जानते हो?? पुष्प नहीं खिलते अब वहाँ,पराग नहीं मिलते अब वहाँ हम एक से हो गए हैं अब,उल्लास पवन के वेग में बह जाता है संताप हमारे संवेग में रह जाता है,कदाचित् मैं इस परित्यक्ततता से घृणित हो गई हूँ कदाचित् अनायास ही एक नई मैं सृजित हो गई हूँ,अन्यथा तुम्हीं कहो क्यों अब हम दोनों श्रृंगार नहीं करते,क्यों यह व्यथा हम पार नहीं करते दूर खड़ा वह वृक्ष देख मुझे तुम्हारी सुध हो आती है कितने प्रेम से वह वायु उन पत्तों को सहलाती है तुम्हारे अंजुल की ऊष्मा भी मेरे मन को जीवित करती थी कितना सुखद था वह क्षण जब मुझे प्रेम परिभाषित करती थी तुम्हे आभास नहीं मेरे शाश्वत प्रेम की कांति निस्तेज हो गई है,मेरे अनंत यात्रा की श्रांति निस्तेज हो गई है मैं तुमसे विरक्त नहीं हो सकती,मैं तुमसे शसक्त नहीं हो सकती घृणा तुमसे?? संभव नहीं,प्रेम भी कठिन लगता है जो पृथक करुं मैं तुमको,मेरा आप मलिन लगता है एक पत्र लिखा था तुम्हें,कहीं विस्मृत स्मृतियों का अंश लिखा कहीं मृत प्रेम का विध्वंस लिखा,कहीं लिखा स्वयं का आत्म समर्पण कहीं लिखा तुम्हें अपना दर्पण,जब लिखा तुम्हें जीवन का सार बस तुम्हें ही लिखा है हर बार,फिर किया विसर्जित मैंने उसको प्रथम मेघ के उस जल में,वह अंतिम सा जो मेरा था मैं जीवित थी इस छल में,ये पुष्प ये शिलाएँ,ये वृक्ष ये शाखाएँ मेरी वदनाओं को इसने ग्रहण किया,एक दुर्लभ यात्रा का भ्रमण किया फिर मुझे स्वयं में सम्मिलित करके,स्वयं को मुझ सा विचलित करके पत्तियों ने लहराना छोड़ दिया,चिड़ियों ने चहचहाना छोड़ दिया पुष्प मुस्काना भूल गए हैं,भंवरे गुनगुनाना भूल गए हैं अनायास ही एक पत्र और लिखूंगी,स्वयं को लिखूंगी कितना शाश्वत था मेरा प्रेम,जो अनंत तक प्रगाढ़ हुआ तुम्हारे बिना भी,क्या पर्याप्त नहीं इतना ही मैं हूँ, और मेरा प्रेम है शाश्वत तुम्हारे बिना ही?? ©पूर्वार्थ #संवाद #अधूरा #प्रेम #तुम_और_मैं
#संवाद #अधूरा #प्रेम #तुम_और_मैं
read moreअदनासा-
बज रहा मौन का नाद मन में चल रहा प्रचंड वाद विवाद है अवश्य अबोध को बोध होगा चल रहा स्थाई महा संवाद है ©अदनासा- #हिंदी #मौन #आत्ममंथन #संवाद #CandleLight #Instagram #Pinterest #Facebook #नाद #अदनासा