Find the Best सोई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसोई का अर्थ, सोई नहीं, सोई मेरी छौना रे, सोई मेरी छौना, सोई हुई राजकुमारी,
Manisha Keshav https://www.audible.in/pd/Jab-Tera-Zikr-Hota-Hai-When-You-Are-Mentioned-Audiobook/B0D94RCK97
#storyofheart #Hindi #spritual #सोई हुई प्रज्ञा
read moreVinay Suryawanshi (Tej Vinay)
"किसी भी देश को बर्बाद करने की लिए तीन ही चीजे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है , १)सोई हुई जनता २)बिका हुआ पत्रकार ३)भ्रष्ट राजनेता जिस देश में इन तीन चीजों का आपस में अच्छा तालमेल है,उसे किसी दुश्मन की जरूरत नहीं है"। #बिका हुआ पत्रकार #सोई जनता #भ्रष्ट राजनेता #अनुभव की कलम से
SAndeep Aarak
#मैं_अकेला_हूं शायद, डगर में अब #कोई साथ नहीं है !! किधर जा रहा हूं #फिकर भी अब कोई नहीं है !! #निकम्मा_आवारा_खुदगर्ज जो कहना है कहो !! पर याद रहे #किस्मत मेरी अभी #सोई नहीं है !!
#मैं_अकेला_हूं शायद, डगर में अब #कोई साथ नहीं है !! किधर जा रहा हूं #फिकर भी अब कोई नहीं है !! #निकम्मा_आवारा_खुदगर्ज जो कहना है कहो !! पर याद रहे #किस्मत मेरी अभी #सोई नहीं है !!
read moreShamshad Ahmed
बन के मासूम, हया ओढ़ के वो सोई थी। ऐसा लगता था कोई हूर आके सोई थी। मैं आंखे बंद भी करता तो किस तरह करता, मेरी बाहों में मेरी हीर सज के सोई थी। हिलना डुलना भी मेरे जिस्म को मंज़ूर न था, मेरे सीने मे वो जब सर अपना रख के सोई थी। उसके हुस्न को देखा तो ये ख़याल आया, आसमां से कोई परी उतर के सोई थी।
suman kadvasra
रात भर तो तुम्हारी बातो में डूबी रही यह आँखों मे पड़ी हुई लाली बताती है, तुम्हारे साथ सोई थी लेकिन सोई नही यह हाथ मे लड़खड़ाती हुई चाय की प्याली बताती है, 😛😜
😛😜
read moreKamal Garg
नैन कटार ----------- किस के आने का इतंजार है हमे , आकांक्षा अनगिनत समेटे , झील सी गहरी ऑखे जागे , लेकिन सोई-सोई सी , कटार भरे दो नैन मगन है , समय की अफरा-तफरी मे ,
read morePoonam bagadia "punit"
"इस बार, जब बरसा सावन, प्रीत सोई जगा गया ! बन बूँद यादों की, इन आँखो को भिगा गया ! धुंधली सी बातों को फिर बातों में उलझा गया ! लिपटी सी बूंदों में, जब हँसी उसकी सुना गया ! थी धुन, प्रेम की जो ...उसे बिरहा गीत बना गया ! बांध प्रीत की पायल नाची, आज आँखो में दर्द जगा गया ! हर बूँद में, क्यों वही... सपना बीता दिखा गया ! फिर यादो के झूले में, पींग नई बढ़ा गया! इस बार, जब बरसा सावन, प्रीत सोई जगा गया ! कितनी बातें कितनी यादें, सबको ही तो गिना गया... ©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "इस बार जो बरसा सावन.... #NojotoHindi #EmotionalHindiQuotestatic #Quotes #Poetry #Author #kalakaksh #kavishala #love #barish #sawan #love #कविता #कला #संगीत #एहसास #प्यार #विचार #बारिश #मोहोब्बत #कलमसे
Neha
पिता रात को नींद नही आई जाग रही थी.. पापा उठे ओर बोले :परी सोई नही सब ठीक है न मैने कहा हाँ पापा... पर फिर न मै सोई, न पापा शायद दोनो के मन में एक ही कशमकश थी.... Neha 🖊📖 Love you so much papa 💖 ##papa ka pyar ###....💟💟💟🙂🙂💕Nojoto Hindi.... emotional.. ##Feeling... 🙂🙂
#papa ka pyar ###....💟💟💟🙂🙂💕Nojoto Hindi.... emotional.. #Feeling... 🙂🙂
read moreKalam_Kasturi
आधी रात दरवाजे में दस्तक हुई। देखा तो एक औरत खड़ी थी। एक मासूम का हाथ पकडे एक को गौद में लिए घबराई हुई सी,बिलखकर बोली "मेरे मर्द ने मुझे मारकर घर से बहार निकाल दिया है। मेरे बच्चो को आज रात का सहारा देदो" कल रात उसने मेरे घर तो काटी मगर सोई नहीं लाचार बिस्तर में सिकुड़े आंसू बहाती रहीं कल रात में भी नही सोई। अब तक जो में अपने बेसिरपैर के दुःख में चीख रहीं थी। उन मासूम चेहरों ने मेरी चीख को दबा दिया। ये घटना सच है, जो मेरे साथ कल रात हुई। देश में हर दूसरी औरत घरेलु हिंसा की शिकार है। वो मर्द जो औरो के सामने कमजोर होते है अपनी पत्नी को पीटकर बहादुर बनते है। घरेलु हिंसा सिर्फ उस औरत की ज़िन्दगी नरक नहीं बनाती, वो मासूम बच्चे भी शिकार होते है इसका जो उस हिंसात्मक मंजर के साक्षी होते है। ये सच है कि लिख देने भर से ऐसी औरतो का दुःख कम नहीं हो जायेगा मगर ऐसे घिनोने अपराध की चर्चा हमे करनी होगी। उन औरतो की आवाज़ दबी न रह जाये। #domesticviolence #nojotohindi
ये घटना सच है, जो मेरे साथ कल रात हुई। देश में हर दूसरी औरत घरेलु हिंसा की शिकार है। वो मर्द जो औरो के सामने कमजोर होते है अपनी पत्नी को पीटकर बहादुर बनते है। घरेलु हिंसा सिर्फ उस औरत की ज़िन्दगी नरक नहीं बनाती, वो मासूम बच्चे भी शिकार होते है इसका जो उस हिंसात्मक मंजर के साक्षी होते है। ये सच है कि लिख देने भर से ऐसी औरतो का दुःख कम नहीं हो जायेगा मगर ऐसे घिनोने अपराध की चर्चा हमे करनी होगी। उन औरतो की आवाज़ दबी न रह जाये। #domesticviolence #nojotohindi
read moreअमित कुमार गौड़
वो सो रही होगी या फिर अभी नही सोई होगी, मुझे नही पता। मैं अब भी नही सोया या फिर मेरी आँखें खुली नींद सोई मुझे नही पता शायद आज भी उसकी याद में ये आंखे मेरे मरने के बाद भी खुली है। मुझे नही पता। By अमित कुमार गौड़ वो सो रही होगी या फिर अभी नही सोई होगी, मुझे नही पता। मैं अब भी नही सोया या फिर मेरी आँखें खुली नींद सोई मुझे नही पता शायद आज भी उसकी याद में ये आंखे मेरे मरने के बाद भी खुली है। मुझे नही पता। By अमित कुमार गौड़
वो सो रही होगी या फिर अभी नही सोई होगी, मुझे नही पता। मैं अब भी नही सोया या फिर मेरी आँखें खुली नींद सोई मुझे नही पता शायद आज भी उसकी याद में ये आंखे मेरे मरने के बाद भी खुली है। मुझे नही पता। By अमित कुमार गौड़
read more