Find the Best किसान_आंदोलन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutbeiimaan love आंदोलन, love आंदोलन, किसान बिल क्या है, पत्थलगड़ी आंदोलन क्या है, गुटनिरपेक्ष आंदोलन क्या है,
बाबा ब्राऊनबियर्ड
माना कि इन कांधो पर मेरा सर ना मिलेगा,, मगर तुझे इन आंखो में कभी डर ना मिलेगा !! #किसान_आंदोलन ✊🌾 ©बाबा ब्राऊनबियर्ड
Sunil itawadiya
"मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे , ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए।" #किसान_आंदोलन 🙏🙏🙏💐 #farmersprotest अगर किसी को दुख पहुंचा हो तो माफ कीजिएगा मैं भी एक किसान ही हूं OPEN FOR COLLAB✨ Tlifeisdarkbut • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️ Collab with your soulful words.✨ • Must use hashtag: aestheticthoughts
अगर किसी को दुख पहुंचा हो तो माफ कीजिएगा मैं भी एक किसान ही हूं OPEN FOR COLLAB✨ Tlifeisdarkbut • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️ Collab with your soulful words.✨ • Must use hashtag: aestheticthoughts
read moreSunil itawadiya
ना गुर्जरों को आरक्षण मिला और नहीं किसानो को कुछ मिलने वाला है, आंदोलन से बस एक नया नेता पैदा होता है, जैसे अन्ना आंदोलन से केजरीवाल पैदा हुआ, अब सोचिए, जो जो बाते कर के केजरीवाल आया उनमें से क्या क्या पूरा हुआ?? #किसान_आंदोलन #farmersprotest चक्का जाम ने भी साबित कर दिया कि ये 'पूरे देश' का आंदोलन नहीं है। क्षमा चाहता हूं इस पोस्टर से मैं किसी का दिल दुखाना नहीं चाहता अगर किसी को बुरा लगा हो तो माफी चाहता हूं #कू टिकैत का भविष्य देख लेना वोही होगा जो गुर्जर आंदोलन में किरोड़ी लाल बैंसला का हुआ, राजस्थान मे वसुंधरा सरकार से ही आरक्षण मांगते मांगते भाजपा के है सांसद बन गए, अब टिकैत के रूप में #भाजपा एक नया जाट नेता तैयार कर रही है।😁😁😁 #किसान
क्षमा चाहता हूं इस पोस्टर से मैं किसी का दिल दुखाना नहीं चाहता अगर किसी को बुरा लगा हो तो माफी चाहता हूं #कू टिकैत का भविष्य देख लेना वोही होगा जो गुर्जर आंदोलन में किरोड़ी लाल बैंसला का हुआ, राजस्थान मे वसुंधरा सरकार से ही आरक्षण मांगते मांगते भाजपा के है सांसद बन गए, अब टिकैत के रूप में #भाजपा एक नया जाट नेता तैयार कर रही है।😁😁😁 #किसान
read morePushpendra Maurya
"भारत किसानों का देश है" वो किसान जो अपने हक के लिए और अंधी बहरी गूंगी हुई भारतीय जनता के लिए पिछले 9 महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के चारों ओर अपने ठिकाने बनाए हैं और देश भर में जा जा कर गुहार लगा रहे हैं। पर निर्लज्ज, निर्दयी और तानाशाही रवैए को अपनाए हुए सत्ता के कान पे जूं नहीं रेंग रही। लानत है ऐसी सोच विचारधारा पर और ऐसी सत्ता के समर्थकों पर। ©Pushpendra Maurya #किसानआंदोलन #किसान_आंदोलन #किसान #farmersprotest #farmers #FarmersRevolution #farmerprotest
दुर्गमेघजैसलमेर777
वो सारे शहर की भूख मिटा देता है अपने उगाए दानों से, लोग कहते हैं हम देते हैं टैक्स, क्या लेना हमें किसानों से।। टैक्स देते हो जरूर तुम, करते नहीं अहसान कोई, रहते हो जिस देश में, क्या उसपर करते अहसान कोई, ये अचल धरा है, हल चलाकर तो देखो, किसानी होती कैसे है खेतों में जाकर देखो। वो बहाकर पसीना उगाता है धान, देता है वो अपना सर्वस्व, तब जाकर कहीं बन पाया यह देश महान। भूखे मर रहे थे कभी, तब नहीं आया कोई आगे, तब निकला हल लेकर खेतों में, मिटाने भूख तुम्हारी,वह था ये किसान, आज बताते हो आतंकी इन्हें, कैसे बन गए तुम इतने निर्लज्ज इंसान।। खाकर अन्नदाता का उगाया धान, इन्हें ही देते ताने, कभी तो लड़ो इनके हक के लिये, या बने रहोगे हमेशा यूँ ही अहसान फरामोश, इतनी भी गैरत नहीं रही तुझमें, या बेच आया खुद को ओ इंसान।। ©दुर्गमेघजैसलमेर777 #किसान_आंदोलन #farmersprotest SHOONYA Roshni Bano deepshi bhadauria ✍ *Ruchi* ki kalam se✍ Anshu writer
#किसान_आंदोलन #farmersprotest SHOONYA Roshni Bano deepshi bhadauria ✍ *Ruchi* ki kalam se✍ Anshu writer
read moreबिमल तिवारी “आत्मबोध”
#किसान_आंदोलन “कोई भी आंदोलन जब बहुत दिन खिंचती हैं,तो वह अपने उद्देश्य से भटक जाती हैं, या चालक लोगों के चँगुल में फस जाती हैं या देश विरोधी तत्वों का आश्रय बन जाती हैं” ©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #किसान_आंदोलन #formerprotest2021 #Books
#किसान_आंदोलन #formerprotest2021 #Books
read moreJane Aalam शायर_ए_हिन्दुस्तान
क्यो न लिखूं किसानो के सर्मथन में हमारे पिता ने हमको लिखना भी अनाज बेच कर सिखाया है।... !! #किसान_आंदोलन Dr jane aalam ©Jane Aalam शायर_ए_हिन्दुस्तान #drx #janeaalam shayr_e_hindustan #Phone
#DRx #janeaalam shayr_e_hindustan #Phone
read moreबिमल तिवारी “आत्मबोध”
#किसान_आंदोलन आ गए भेष में किसान देखिए लेने को देश खालिस्तान देखिए बेबस लाचार क्यूँ सरकार आज है छिन्न भिन्न होता हिंदुस्तान देखिए चढ़ कर लगा दिया निशान अपना खो रहा देश का पहचान देखिए दंगे दारू कर रहे किसानों के रूप में ये समर्थक हैं खालिस्तान देखिए रोकता नहीं कोई डगर ही इनका कैसा इस देश का संविधान देखिए।। ©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #किसान
SAMAR KHAn
रोया क्यों पगले अब तो इन्कलाब आएगा.. अब देख तेरे हर आंसू का कैसे सैलाब आएगा.. #किसान_आंदोलन #गाजीपुर_बोर्डर Stand With Farmers Mr. S. KHAn Always Happy ©SAMAR KHAn #farmersprotest
gopal Bajag
कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त, जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान खड़े हैं, क्या खूब तरक्की कर रहा हैं अब देश देखिये, खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं !।🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ©gopal _Bajag_meghwal #किसान #गरीब #लाचार #शायरी #सरकार #किसान_आंदोलन