Find the Best गरीबो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअमीरों की शाम गरीबों, अमिरो की शाम गरीबों, गरीबों की सुनो, गरीबों की लड़ाई, गरीबों की,
उपेंद्र सिंह यादव
प्रजातंत्र है, तो चुनाव है! चुनाव है,तो सियासी दल है! दल है,तो जनहित का स्वांग है! आदर्श की बातें है ! उसुलो का ढोंग है! जनसेवा को समर्पित दलो के नेता को चुनाव के बाद ऐसी कुंभकर्ण वाली नींद आती है कि वह अगले चुनाव से पहले खुल ही नही सकती ! वह भी अचानक जागता है! उन्हें तब #गरीबो,#वन्चीतो,#दलीतो,#अल्पसंख्यकों की सुधी आती है! इससे पहले वह सपने में भी नही सोचते है! उपेंद्र"यादव___
Avinash Jain
क्या लगता हैं NRC से कितने लोग प्रभावित होंगे ??? 130 की आबादी में से करीब 35 करोड़ तो ऐसे होंगे ही जिनके कागजातों में कोई न कोई कमी होगी हमारी व्यवस्था की कार्य क्षमता की एक सीमा हैं जिसके अंतर्गत सभी विवादों के निपटान में एक लंबा समय लग सकता हैं ये सरकार के साथ साथ आम नागरिकों के लिए भी एक बहुत ही खर्चीली योजना हैं गरीबो ओर अनपढ़ लोगो के लिए ये भयावह हो सकता हैं सरकारी दफ्तरों के अंतहीन चक्कर, अदालतों ओर वकीलों की फीस से लेकर फैसलो तक के इंतज़ार के बाद डिटेंशन कैम्प की कैद ओर रिहाई, और इन सबका एक अहसास भर ही मानसिक यातना से भर देता हैं इसे धर्म विशेष भर से जोड़ना मूर्खतापूर्ण हैं इसके इतने आयाम हैं के हम इसकी व्यापकता का सम्पूर्ण आंकलन नही कर सकते क्या लगता हैं #NRC से कितने लोग प्रभावित होंगे ??? 130 की आबादी में से करीब 35 करोड़ तो ऐसे होंगे ही जिनके कागजातों में कोई न कोई कमी होगी हमारी व्यवस्था की कार्य क्षमता की एक सीमा हैं जिसके अंतर्गत सभी विवादों के निपटान में एक लंबा समय लग सकता हैं ये #सरकार के साथ साथ आम नागरिकों के लिए भी एक बहुत ही खर्चीली योजना हैं #गरीबो ओर अनपढ़ लोगो के लिए ये भयावह हो सकता हैं सरकारी दफ्तरों के अंतहीन चक्कर, #अदालतों ओर वकीलों की फीस से लेकर फैसलो तक के इंतज़ार के बाद डिटेंशन कैम्प की कैद ओर रिहाई, और इन सब
क्या लगता हैं #NRC से कितने लोग प्रभावित होंगे ??? 130 की आबादी में से करीब 35 करोड़ तो ऐसे होंगे ही जिनके कागजातों में कोई न कोई कमी होगी हमारी व्यवस्था की कार्य क्षमता की एक सीमा हैं जिसके अंतर्गत सभी विवादों के निपटान में एक लंबा समय लग सकता हैं ये #सरकार के साथ साथ आम नागरिकों के लिए भी एक बहुत ही खर्चीली योजना हैं #गरीबो ओर अनपढ़ लोगो के लिए ये भयावह हो सकता हैं सरकारी दफ्तरों के अंतहीन चक्कर, #अदालतों ओर वकीलों की फीस से लेकर फैसलो तक के इंतज़ार के बाद डिटेंशन कैम्प की कैद ओर रिहाई, और इन सब
read moreShalu
हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ग़रीबो को सड़क पर सोते देखा बच्चो को भूख से बिलखते देखा मासूमो को काम की खोज में दर दर भटकते देखा उनके घर परिवारों को बेसहारे तिल तिल मरते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ... क़र्ज़ में डूबे माँ बाप को बेटी के ब्याह के लिए सिसकते देखा बेटियों को दहेज़ प्रथा का शिकार होते देखा दहेज़ ना मिलने पर उन्हें छोड़ जाते ससुराल वालों को देखा फिर उन बेटियों को लोगो के ताने सुन सुन घुटते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ...... पैसे ना रहने पर गरीबो का इलाज ना करने वाले डॉक्टरों को देखा अपने बच्चे के लिए दर दर भीख मांगती उन माओं को देखा बलात्कार का शिकार होती बहु बेटियो को देखा लोगो को उन बहु बेटियो को सोशल मीडिया पर फैलाते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा .... बहुओ को आते ही घर को नरक बनाते देखा माँ के खिलाफ बेटों के कानों को भरते देखा बेटे के होते हुए बूढ़े माँ बाप को वृद्धाश्रम जाते देखा हमने ये तक होते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा गरीबो के छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाई छोड़ काम करते देखा उन्हें अपना बचपन खोते देखा जितना हैं उतने में खुश रहते देखा फिर भी उन्हें स्वाभिमान से जीते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ...... ज़िन्दगी को हमने बहुत करीब से देखा #ज़िन्दगी_की_हकीकत #ज़िन्दगी_के_पन्ने #ज़िन्दगी_मुश्किलें_एहसास #ज़िन्दगी_एक_सफ़र
ज़िन्दगी को हमने बहुत करीब से देखा #ज़िन्दगी_की_हकीकत #ज़िन्दगी_के_पन्ने #ज़िन्दगी_मुश्किलें_एहसास #ज़िन्दगी_एक_सफ़र
read morevahid ali
अमीरो के घर गरीबो के खून पसीने से चलता है गरीबो के घर ऊपर वाले की रहमत से चलता है उनसे पूछो हल जो मेहनत करता है जो हुकूम चलता है वो ख़ुशी से जीता है जो उस हुकूम का पालन करता है वह घुट घुट के मरता है कुछ लाइन दिल से
कुछ लाइन दिल से
read moreGauRav MehTa
Ae 😊 khuDa✍ मैं अब टूटे तारे की तरह बनना चहाता हूँ,, जो टूट कर भी किसी का ख्वाब पूरा कर दे। मैं गरीबो की मदद कर सकू,, मुझ में वो ताकत भर दे। ऐ खुदा मुझे जितने मर्जी दुःख दे दो,, पर इन बेचारे गरीबो में खुशियां भर दे। जान ही लेनी है अगर तुझे तो मेरी ले लो,, पर मेरी माँ की उम्र लम्बी कर दे। लोगो को अगर प्यास है तो समुन्दर दे उन्हें,, चाहे मेरी आँखों में पानी भर दे । अगर ये अमीर लोग बहोत ऊपर जाना चहाते है,, तो इन सब को ले जा कर आसमान में भर दे। Gaurav को तो बस अपनी जमी से प्यार है,, ऐ खुदा मुझे तो यही दफन कर दे। GauRav mehTa. ✍️ Ae khuda
Ae khuda
read morealka tandon
मासूम अमीरो के बच्चे घर मे राज करते है गरीबो के बच्चे कारखाने में काम करते है अमीरो के बच्चों के नाम का शोर होता है गरीबो का भूखा बच्चा भी लोगो के नजर में चोर होता है मासूम की मासूमियत भी बली चढ़ जाती है कभी कभी अपनो को 2 वक्त की रोटी देने के लिए..... कैसे समझाये लोगो को कोई होता नही इन मासूमो का बोझ ढोने के लिए.... #fact #true #फीलिंग #मासूम #mywords #nojotohindi #AT_shayar_mind
#Fact #true #फीलिंग #मासूम #mywords #nojotohindi #AT_shayar_mind
read moreGauRav MehTa
Ae 😊 khuDa✍ मैं अब टूटे तारे की तरह बनना चहाता हूँ,, जो टूट कर भी किसी का ख्वाब पूरा कर दे। मैं गरीबो की मदद कर सकू,, ऐ खुदा मुझ में वो ताकत भर दे।
read moreJitendra Rigry
तेरे दर पर खड़ा हूं शीश झुकाकर मालिक तुझे से ही रहमत की पुकार ख़्वाजा तू ही गरीबो का सरकार ख़्वाजा भर दे झोली हम गरीबो की मेरे ख़्वाजा तू ही गरीबो की उम्मीदो का चिराग ख़्वाजा #NojotoQuote urdu quote quote
urdu quote quote
read moreJitendra Prajapati
दिया था वोट समझकर लगायेगा ये गरीबी पे रोक। पर इसके आते ही छा गया सोक, लग गया गरीबो पे रोक। अब क्यों करेगा कोई इनसे नोक-झोक। जब पता है कोई नहीं है साथ अपने इस लोक। बढ़ी गरीबी और लगी सहायता पे रोक। अब क्या फायदा चाहे जितना भी तू भोंक। सब मिले हुए है कोई किसको किसको लेगा रोक। अब तुम्ही बताओ कैसे हटेगा गरीबो पे से ये सोक। #poor #politics #help
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited