Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हस्ता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हस्ता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutहस्तांतरित का अर्थ क्या है, हस्तांतरित meaning in hindi, घोषक के हस्ताक्षर, अंशों का हस्तांतरण, हस्ताक्षर का पर्यायवाची,

  • 11 Followers
  • 200 Stories

Ramnik

#हस्ता _दिल#

read more

हार्दिक कुमार झा

#गुलदस्ता #सस्ता #हस्ता #दौलतवाले चेहरा कैसे हस्त लाया था..!

read more
तोहफ़े मै एक छोटा सा गुलदस्ता लाया था
महंगा नहीं था बड़ा सस्ता लाया था
दौलतवाले फिर भी बड़े हैरत में थे
के टूटकर भी कैसे चेहरा हस्ता लाया था..

©हार्दिक कुमार झा #गुलदस्ता
#सस्ता
#हस्ता 
#दौलतवाले

चेहरा कैसे हस्त लाया था..!

Saurav Das

मैं रोता हूं, भागता हूं, चिल्लाता हूं, हस्ता भी हूं!

इस दुनियां के भिड़ में,मैं बहुत सस्ता भी हूं!!

©Saurav Das #रोता 
#भागता 
#चिल्लाता
#हस्ता 
#दुनियां 
#भिड़ 
#सस्ता 
#HandsOn

हार्दिक कुमार झा

मेरे चेहरे को देखो तो हस्ता मिले
इक भरोसा ही जग मै तो सस्ता मिले
तू फिरती चपल चांदनी मै कहीं
मेरे कांधे पे यादों का बस्ता मिले...

हार्दिक_झा #हस्ता 
#भरोसा
#याद
#चेहरा

Arpit jha

#हस्ता खेलता दिल

read more
Pyar Karke Jana  sorry यार मुझे नहीं चाहिए तुम्हारा प्यार
मैं हसने खेलने वाला लड़का हूं
plz plz Mera hasta khelta Dil 
वापस कर दो 
(Arpit झा) #हस्ता खेलता दिल

Aarif Butt

Maha Khan Soumya Jain $häh ßäßä Kumari Rinu Munesh Kumari

read more
सोचता हूं तो हस्ता हु और इतना हस्ता हु

की रो पड़ता हु 

                                     F______M Maha Khan Soumya Jain $häh ßäßä Kumari Rinu Munesh Kumari

Saurabh Jain

#हस्ता जाता हूं।।

read more
मैं रोज़ गमों के दलदल में धस्ता जाता हूं,
मैं रोज़ गमों के दलदल में धस्ता जाता हूं,
तेरा नाम ना आए जुबां पर मेरी, इसलिए हस्ता जाता हूं।। #हस्ता जाता हूं।।

Gatish Sain

read more
हस्ता है तू, ना जाने किस कारण से,
रोता है कोई बादल, जब अपने आंगन में।

इस सवेरे में भी आज कल अंधेरा-सा लगता है,
बंजर पड़ी एक ज़मीन पे भी, 
जन्नत का बसेरा-सा दिखता है,

दोश नज़रो का है या बदलती सोच का,
ये तो मालूम नही,
मगर हस्ता हुआ आज कल तू, चांदनी-सा झलकता है।

शोलो सा जलता नही तू, पानी पे चेहैकता है,
मौसम की पहचान करके,
तू अपने आप मे महकता है,
खुशबू की क्या तारीफ करू मैं,
जब तू खुद ही खुदमे मदहोश-सा टहलता है।

आशा करता हूं मैं,
कि सदा ऐसे ही मुस्कान बसें तेरे हसीन चेहरे पे,
दुनिया की असलियत तुझे ना करे उदास कभी,
एक नए कल के नए सवेरे पे।
©_bold_

uruva vadher(UV)

translet मेरा बचपन #Poetry

read more
*हस्ता खेलता मेरा बचपन था*

न किसी को पाने की आश थी
न किसी को खोने का डर था
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
न दुनिया की खबर थी 
न समाज का डर था
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
न तो किसी से इर्षा थी
न तो किसी से दुश्मनी थी
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
सपने तो लाखों थे उन आँखों में
पर पेसो के पीछे लगानी पड़ती ओ दौड़ न थी
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
ओ नन्हे कंधो पर ज़िमेदारी का बोझ न था
इसी लिए तो खेलता कूदता मेरा बचपन था
इसी लिए तो हस्ता खेलता मेरा बचपन था
मेरा बचपन था। translet मेरा बचपन #poetry

प्रDeeP परमार

क्यों फिक्र करू इस ज़माने की 

जब किसी  का घर  बस्ता  है 
उसे देख ये जमाना हस्ता है. 

कोई बून्द -बून्द को तरसता है 
उसे देख ये जमाना हस्ता है. 

 किसी ज़ालिम का केहर बरसता है
उसे देख ये जमाना हस्ता है. #R_I_P  #जमाना.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile