Find the Best हाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutएक हाँ के इंतज़ार में, हाँ मैंने भी प्यार किया, हाँ पर शायरी, हाँ का अंग्रेजी अनुवाद, हाँ का अंग्रेज़ी अनुवाद,
s bhardwaj
White हां मैं बदल गई हूं औरो की बातों को अब में दिल से लगाती नहीं जो गैर है उनकी बातों से अब दिल को दुखाती नहीं हां मैं बदल गई हूं किसी और की जज्बातों को ठेस पहुंचाती नहीं अपनों की बातों में भी अब मैं आती नहीं जिसको मान लूँ अपना उससे दूर जाती नहीं जो करते हैं अपने होने का दिखावा उनको पास लाती नहीं हां मैं बदल गई हूं यू इधर-उधर की बातों में वक्त अपना गवाती नहीं वास्ता ही उनसे रखती हूं जो दिल में उतरते है जिसको दिल से उतार दू उनसे वास्ता रखती नहीं हां मैं बदल गई हूं मुझे लोगो की भीड़ अब पसंद नहीं मुझे अब अकेले रहना ही बेहद पसंद है ©Bindass writer #हाँ में बदल गई हुँ
#हाँ में बदल गई हुँ
read mores bhardwaj
हाँ मैं ऐसी ही हूं कही पर सब्र करती हूँ तो कही पर बोल देती हूँ जहाँ मेरी बातो से किसी को तकलीफ हो वहाँ अक्सर खामोश हो जाती हूँ हाँ में ऐसी ही हूँ जिसे में अपना मानती हूँ उनसे ही में अपनी बाते भी शेयर करती हूँ जिसे में अपना मानती हूँ अक्सर में उन्हें अपने गुस्सा से हर्ट भी कर देती हूँ गुस्सा शांत होने के बाद पछताती भी हूँ में किसी को हर्ट नहीं करना चाहती हूँ पर गुस्सा में गलतियां कर जाती हूँ हाँ में ऐसी ही हूँ जिन्हे में पसंद नहीं उनके पास जाती नहीं और जो मुझे पसंद हो कभी किसी से बताती नहीं में अपने लिए अपनों को कभी दुख ना पंहुचाऊ चाहे उसके लिए में किसी के नज़रो में गिर क्यों ना जाऊ हाँ में ऐसी ही हूँ मेरे में भी लाख कमिया है पर में किसी में कमिया ढूंढती नहीं किसी और के हिसाब से खुद को नहीं बदलती हूँ लाख कमियों के साथ भी में खुद के लिए परफेक्ट बनी हूँ ©Bindass writer #हाँ में ऐसी ही हूँ
#हाँ में ऐसी ही हूँ
read morepuja udeshi
हाँ जिन्दा हूँ मैं सांसे चल रही, दिल धड़क रहा फेफड़े हवा को छान रहे पूरे शरीर मे ऊर्जा का सनचार हो रहा बस तब तक ही जब तक मैं जिन्दा हूँ पर जब मृत्यु गले लगाएगी सांसे छीन लेगी दिल धड़कना बंद हो जाएगा फेफड़े सूख जाऐगे रक्त संचार रुक जाएगा दिमाग भी सो जाएगा, शरीर शांत हो जाएगा ना सुख ना दुख, कोई रोऐ गाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्यो कि जब शरीर मे प्राण ही नहीं तो वो react कैसे करेगा वो कुछ ना कर सकेगा आत्मा स्वरुप अपने निर्जीव शरीर को देखेगा या नहीं भी देख सकता क्यो कि उसके पास आँख कहाँ कुछ नहीं रह जाता जब इंसान मर जाता हैं मिट्टी हैं वो जो मिट्टी मे मिल जाएगी तो वक्त जब तक हैं अच्छे कर्म मे इस शरीर को लगाओ किसी के क़ाम आओ, बुराई से नाता तोड़ो अच्छे बन जाओ ©PФФJД ЦDΞSHI #हाँ मै जिन्दा हूँ #pujaudeshi Payal Das kasim ji Rutu muskan singh Dinesh Kumar Gangwar dr विश्व जीत poonam rasmi Rakesh Kumar Das Ravikant Dushe Asif Hindustani Official Sethi Ji Anshu writer Santosh Narwar Aligarh Diwana
#हाँ मै जिन्दा हूँ #pujaudeshi Payal Das kasim ji Rutu muskan singh Dinesh Kumar Gangwar dr विश्व जीत poonam rasmi Rakesh Kumar Das Ravikant Dushe Asif Hindustani Official Sethi Ji Anshu writer Santosh Narwar Aligarh Diwana
read moreAndy Mann
मैं " पुरुष " हूँ मैं भी घुटता हूँ , पिसता हूँ टूटता हूँ , बिखरता हूँ भीतर ही भीतर रो नही पाता कह नही पाता पत्थर हो चुका क्योंकि मैं पुरुष हूँ मैं भी सताया जाता हूँ जला दिया जाता हूँ उस दहेज की आग में जो कभी मांगा ही नही था स्वाह कर दिया जाता हैं मेरे उस मान-सम्मान का तिनका - तिनका कमाया था जिसे मैंने मगर आह नही भर सकता क्योकि मैं पुरुष हूँ . मैं भी देता हूँ आहुति विवाह की अग्नि में अपने रिश्तों की हमेशा धकेल दिया जाता हूं रिश्तों का वजन बांध कर जिम्मेदारियों के उस कुँए में जिसे भरा नही जा सकता मेरे अंत तक कभी कभी अपना दर्द बता नही सकता किसी भी तरह जता नही सकता बहुत मजबूत होने का ठप्पा लगाए जीता हूँ क्योंकि मैं पुरुष हूँ ©Andy Mann #हाँ मैं पुरुष हूँ
#हाँ मैं पुरुष हूँ
read moreShubham Bhardwaj
तेरी चाहत है,हाँ तेरा गुनाहगार हूँ। वफादारी है मोहब्बत, तेरा वफादार हूँ।। ©Shubham Bhardwaj #UskePeechhe #तेरी #चाहत #है #हाँ #तेरा #गुनाह #हूँ
Gurudeen Verma
शीर्षक - हाँ, क्या नहीं किया इसके लिए मैंने --------------------------------------------------------------- हाँ, क्या नहीं किया इसके लिए मैंने, कि जिसका हो मुझको अफसोस, जानते हैं वो लोग भी, कि मैं भूल गया था तब अपनों को भी, और मुझको धुन थी रणजीत बनने की। हाँ, क्या नहीं किया इसके लिए मैंने, अपने पसीने से बुझाई थी मैंने, इस जमीं की प्यास, तब महके हैं ये फूल, और अपने आँसुओं से जलाये थे मैंने, ये सारे चिराग जो बुझे हुए थे। हाँ, क्या नहीं किया इसके लिए मैंने, लिखी थी मैंने अपने खून से शपथ, कि अबकी बार मेरी जीत होगी, अब सभी को हैरानी है, यह कौनसा शौक है मेरा, क्यों मैं भूल गया हूँ , अपने सारे रिश्तों को, और मिल रहा है मुझको सुकून, सिर्फ इन्हीं का दिल जीतकर, किस- किससे लड़ा था मैं, जी.आज़ाद होने के लिए। हाँ, क्या नहीं किया इसके लिए मैंने---------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #हाँ, क्या नहीं किया इसके लिए मैंने
#हाँ, क्या नहीं किया इसके लिए मैंने
read moreGurudeen Verma
शीर्षक - हाँ, वह लड़की ऐसी थी ----------------------------------------------------- हाँ, वह लड़की ऐसी थी, उसको बहुत मैं चाहता था। प्यार था मुझको उससे बहुत, उसको बहुत मैं चाहता था।। हाँ, वह लड़की ऐसी थी -------------------------।। उसकी अदा हर लगती थी प्यारी,थी वह यारों चंचल बहुत। करता था उससे दिल की बातें, दिल था उसका नाजुक बहुत।। करती थी बातें शर्माती हुई, उसको बहुत मैं चाहता था। हाँ, वह लड़की ऐसी थी ------------------------।। उसके सिवा और किसी की, आती नहीं थी याद मुझको। आँखों में था ख्वाब उसी का, जरूरत थी उसी की मुझको।। होती थी उससे तकरार भी, उसको बहुत मैं चाहता था। हाँ, वह लड़की ऐसी थी--------------------।। पढ़ती थी खत मेरे गौर से, हंसती थी फिर वह खुलकर। दिल की धङकन सुनाती थी, मुझसे फिर वह लिपटकर।। वह खुशी थी मेरे जीवन की, उसको बहुत मैं चाहता था। हाँ, वह लड़की ऐसी थी -------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #हाँ, वह लड़की ऐसी थी
#हाँ, वह लड़की ऐसी थी
read moreअल्फाज़
हाँ मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा!! शक्ल से इतना अच्छा तो नहीं, लेकिन एक अच्छा दिल है मेरे पास!! तुम्हें हमेशा इस दिल में रखूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! गाड़ी बंगला तो नहीं है मेरे पास, हां पर एक छोटा सा घर है मेरे पास!! पर तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! ना मैं चांद तारे तोड़ ला सकता हूं, ना बड़े-बड़े वादे कर सकता हूं!! पर तुम्हारा हर वक्त साथ देने की कोशिश करूँगा। हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! जब तुम दिन भर काम करके थक जाओगी और तुम्हें मेरी जरूरत होगी !! तब सुकून के पल तुम्हारे साथ बिताऊंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!!.. ©विनोद जोशी #हाँ मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा!! शक्ल से इतना अच्छा तो नहीं, लेकिन एक अच्छा दिल है मेरे पास!! तुम्हें हमेशा इस दिल में रखूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! गाड़ी बंगला तो नहीं है मेरे पास,
#हाँ मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा!! शक्ल से इतना अच्छा तो नहीं, लेकिन एक अच्छा दिल है मेरे पास!! तुम्हें हमेशा इस दिल में रखूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! गाड़ी बंगला तो नहीं है मेरे पास,
read moreअल्फाज़
हाँ मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा!! शक्ल से इतना अच्छा तो नहीं, लेकिन एक अच्छा दिल है मेरे पास!! तुम्हें हमेशा इस दिल में रखूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! गाड़ी बंगला तो नहीं है मेरे पास, हां पर एक छोटा सा घर है मेरे पास!! पर तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! ना मैं चांद तारे तोड़ ला सकता हूं, ना बड़े-बड़े वादे कर सकता हूं!! पर तुम्हारा हर वक्त साथ देने की कोशिश करूँगा। हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! ©विनोद जोशी #हाँ मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा!! शक्ल से इतना अच्छा तो नहीं, लेकिन एक अच्छा दिल है मेरे पास!! तुम्हें हमेशा इस दिल में रखूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! गाड़ी बंगला तो नहीं है मेरे पास,
#हाँ मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूँगा!! शक्ल से इतना अच्छा तो नहीं, लेकिन एक अच्छा दिल है मेरे पास!! तुम्हें हमेशा इस दिल में रखूंगा, हां मैं तुम्हें खुश रखूंगा!! गाड़ी बंगला तो नहीं है मेरे पास,
read more