Find the Best गुणगान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमुझे ऐसा वर दे दे गुणगान करूँ तेरा lyrics, गुणगान तुझे, गुणगान,
Shivkumar barman
White अच्छी औरतें कौन होती है? जो चुप्पी साधे रहें या फिर जो हँसते हुए तमाशबीन हो क्योंकि औरतों के इतिहास मे दर्ज है : अग्नि-परीक्षा के बाद भी सीता अच्छी नहीं हो पाई चीरहरण झेलने के बाद भी द्रोपदी का गुणगान नहीं हो पाया लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का त्याग लोगों को याद तक नहीं तो फिर ये अच्छी औरतें कौन हैं? क्या हर रोज़ मार खाती औरतें? या सरेआम पिटती औरतें? या चौके बर्तन में घिसती औरतें? या फिर बच्चों के पीछे भागती औरतें? कौन होती हैं आख़िर अच्छी औरतें? अंशू कुमार ©Shivkumar barman अच्छी #औरतें कौन होती है? जो चुप्पी साधे रहें या फिर जो #हँसते हुए तमाशबीन हो क्योंकि औरतों के #इतिहास मे दर्ज है : #अग्निपरीक्षा के बाद भी सीता अच्छी नहीं हो पाई
अच्छी #औरतें कौन होती है? जो चुप्पी साधे रहें या फिर जो #हँसते हुए तमाशबीन हो क्योंकि औरतों के #इतिहास मे दर्ज है : #अग्निपरीक्षा के बाद भी सीता अच्छी नहीं हो पाई
read moreकवि मनोज कुमार मंजू
तेरा ही गुणगान करूँ मैं फूल चढ़ाऊँ सुबहो शाम रट ले हर दम नमामि राम नमामि राम नमामि राम ©कवि मनोज कुमार मंजू #गुणगान #फूल #नमामि_राम #सीता_राम #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #ramsita
#गुणगान #फूल #नमामि_राम #सीता_राम #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #ramsita
read moreJuhi Grover
व्याप्त है कण-कण में, खबर पल-पल की रखता है, जीने का अर्थ उसी में, इन्सान सब कुछ समझता है। लाख चोरियाँ या फिर कुकर्म कर के वो बचना चाहे, सौ-सौ तरह के पूजा-पाठ,उपाय भी वो सब करता है। मन्दिर,मस्जिद,चर्च,गुरूद्वारा,धर्म की कहाँ पाबन्दी है, ठेकेदार धर्म के हैं, जा पास जो बनता है सो करता है। खज़ाने यों अन्धनिश्वास पे लुटा, श्रध्दा मूर्ति बन कर, भूखे-नंगे लोगों पर वो क्रोध की बरसात बस करता है। चाहे अन्दर से कितना ही बड़ा गुनाहगार क्यों न हो, बस अपने ही नाम के गुणगान करवाता और करता है। सब चौंचले अपना कर भी वो भाग्य बदल नहीं पाता हैं, कहते हैं ऊपर वाला हिसाब सबके लिख-लिख रखता है। #व्याप्त #श्रध्दा #पाबन्दी #गुणगान #अन्धविश्वास #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes
Prince singh Rajawat
वैसे मै Free में #सलाह देता नहीं,,,लेकिन कभी कभी जब किसी का घाटा हो जाता है तब मै सलाह बांट देता हूं.....कुछ #Basic बातें जहेन में रखें 1) जब कहीं किसी लड़के/लड़की के साथ इश्क चल रहा है,,,तब #Relationship status change कर देना बेहतर है....इस स्थिति में एक प्लॉट पर 1 ही #रजिस्ट्री होती है,,,वरना लोग कुंडा खटखाते रहते हैं 2) जब अंग्रेजी के #12_टेंस भी ना आते हों,,,तो Bio और Status में ,,बड़ी बड़ी #Sentences नहीं लिखते..…... लिखो वही जिसका #मतलब बता पाओ 3) लड़का/लड़की को ये बताना जरूरी नहीं कि मै IIT,,IIM ,,MBBS या CGL कर रही हूं.......सीधा बता दो कि #ब्लाऊज सिल के पैसे कमा लेती हूं 4) बिना पूछे बाप और भाई के #गुणगान नहीं करने हैं..... कि बाप पुलिस में DIG है और भाई Para SF में #कमांडो,,,,,कोई नहीं डरता 5) किसी की #फ्रेंड_रिक्वेस्ट आने पर खुद को माधुरी दीक्षित और सामने वाले को राजपाल यादव नहीं समझना है... याद रखिए ......फेसबुक दोस्त बनाने के लिए है,,,,इसका गलत इस्तेमाल करने वालों को चुप चाप बिना लड़े,,बिना माका नाका किए #Block कीजिए,,,,,और हां #दोस्त अच्छे भी बनते हैं यहां सुना ही होगा,,,,,Fb की #दोस्त ईरान/अमरीका/ब्रिटेन/स्वीडन/फ्रांस/इटली से भारत आयी और शादी कर के यहीं हम लोगो की #भाभी बन गई....❤️😁 ©AMAN SINGH A
A
read moreShahab
कल सारा इंटरनेट भर गया था मां के गुणगान में फिर मैंने सोचा यह हजारों वृद्धा आश्रमों में कौन औरतें बैठी हैं ©Shahab #गुणगान
Pankaj Kumar
सुन क्या गुणगान करूँ, थोड़ा पा लूँ तो अभिमान करूँ, गुण बाबा के ऐसे है यदि छू लूँ तो इंसान बनूँ, जानूं तो हनुमान भजूँ। ना विकार ना छल बाबा में ब्रह्मचर्य का बल बाबा में, पा ली थोड़ी सी यदि शक्ति मैं भी उन सा बलवान बनूँ, जानूं तो हनुमान भजूँ। बैर है धर्म जात रंग देश का, इंसां तो सिर्फ प्यासा है प्रेम का, भूत पिशाच है सब अंदर ही है समझूं तो विद्वान बनूँ, जानूं तो हनुमान भजूँ। #हनुमानजयंती #हनुमानजी#गुणगान
Arjun Rajput
#भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान, जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #भोलेनाथ..!शुभरात्रि अर्जुन राव जय भोले
जय भोले
read morePawan Valmiki
नव नव नवरात्रि दसवां दशहरा दिवाली से त्यौहार लाउठे, भारत की धरती वाल्मीकि साकार हुए आयुग,में दशरथ के घर श्री राम ना होते हनुमान ने पर्वत सागर पार ना होते गुणगान रामायण वाले का करना पड़ेगा सबको कब तक तुम बदनाम करोगे वाल्मीकि मेरे रब को गुणगान करना पड़ेगा मेरे वाल्मीकि रब का, जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि
नव नव नवरात्रि दसवां दशहरा दिवाली से त्यौहार लाउठे, भारत की धरती वाल्मीकि साकार हुए आयुग,में दशरथ के घर श्री राम ना होते हनुमान ने पर्वत सागर पार ना होते गुणगान रामायण वाले का करना पड़ेगा सबको कब तक तुम बदनाम करोगे वाल्मीकि मेरे रब को गुणगान करना पड़ेगा मेरे वाल्मीकि रब का, जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि
read moreprachi gupta
मैं गुणगान करू क्या शिक्षक का, कैसा आदर्श व्यक्ति त्व पाया है ? जीवन के हर मोड़ , कठिनाई में, साथ खड़ा उन्हें पाया है, स्वयं जलकर दीपक की तरह, प्रकाश जग में फैलाते है, पहचान विद्यार्थी की प्रतिभा को, ऊँचे पद पर पहुंचाते है, मैं गुणगान करूं क्या शिक्षक का, वो सब के आदर्शकहलाते है । जिनके आशीष, स्नेह, त्याग के बल पर हमने मंजिल को पाया है, सर्दी हो या गर्मी, चाहे खुद हो कितनी मुश्किल में, हमें दिल से उन्होंने पढ़ाया है, विद्यार्थी का कभी दोस्त बनकर, तो कभी अभिभावक बन मार्ग उचित दिखाया है, कभी सारथी बन अर्जुन का, शिष्य को लक्ष्य तक पहुँचाया है, मैं गुणगान करू क्या शिक्षक का, कुम्भकार बन जीवन हमारा सँवारा है, शत शत नमन करें हम उनको, जिन्होंने हमें किसी काबिल आज बनाया है। मैं गुणगान करूं क्या शिक्षक का , कैसा आदर्श व्यक्तित्व पाया है । #my teachers day poem
#my teachers day poem
read morePurushottam Rajput
Happiness is "माटी" माटी मैं कैसे करूं तेरी गुणगान , तूम तो हो भारत की आत्मा का शान। खेतों में जब लहराते धान, तब तूम बन जाती माता सी महान। ए माटी मैं कैसे करूं तेरी गुणगान, जिसकी कोख में समाया सारा हिंदुस्तान। माटी ,मनुष्य का मूल्य अजब है, माटी है तो धरा गजब है।